scorecardresearch
 

यूनेस्को की विश्व धरोहर में शामिल हुआ 'मराठा मिलिट्री लैंडस्केप', अमित शाह बोले- यह देशवासियों के गर्व का पल

संयुक्त राष्ट्र निकाय ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए ऐलान किया है. UENSCO ने कहा, "यूनेस्को की विश्व धरोहर लिस्ट में नए इंक्रिप्शन के तौर पर भारत का मराठा मिलिट्री लैंडस्केप शामिल किया गया है."

Advertisement
X
यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज में मराठा मिलिट्री लैंडस्केप (Photo: X/@UNESCO)
यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज में मराठा मिलिट्री लैंडस्केप (Photo: X/@UNESCO)

भारत के 'मराठा मिलिट्री लैंडस्केप' को UNESCO की वर्ल्ड हेरिटेज लिस्ट में शामिल किए जाने के लिए नामांकित किया गया है. यह लैंडस्केप मराठा शासकों द्वारा परिकल्पित किया गया था. यह फैसला पेरिस में चल रहे विश्व धरोहर समिति (WHC) के 47वें सेशन में लिया गया.

संयुक्त राष्ट्र निकाय ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए ऐलान किया है. UENSCO ने कहा, "यूनेस्को की विश्व धरोहर लिस्ट में नए इंक्रिप्शन के तौर पर भारत का मराठा मिलिट्री लैंडस्केप शामिल किया गया है."

चयनित की गई जगहों में महाराष्ट्र में साल्हेर किला, शिवनेरी किला, लोहागढ़, खंडेरी किला, रायगढ़, राजगढ़, प्रतापगढ़, सुवर्णदुर्ग, पन्हाला किला, विजय दुर्ग और सिंधुदुर्ग के साथ-साथ तमिलनाडु में जिंजी किला शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: यूनेस्को से बाहर हुआ अमेरिका, इजरायल विरोधी रुख का लगाया आरोप

'गौरव का क्षण...'

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "यह सभी देशवासियों के लिए अत्यंत गौरव का क्षण है, जब UNESCO ने महाराजाधिराज छत्रपति शिवाजी महाराज जी के जीवन से जुड़े 12 किलों को UNESCO वर्ल्ड हेरिटेज में शामिल किया है. अभी कुछ ही दिन पहले रायगढ़ किले पर जाकर छत्रपति शिवाजी महाराज जी के जीवन से जुड़े प्रतीकों से आत्मसाक्षात्कार का सौभाग्य प्राप्त हुआ था."

Advertisement

अमित शाह ने आगे कहा कि ये किले हिंदवी स्वराज की रक्षा के प्रमुख स्तंभ रहे हैं, और यहीं से स्वभाषा तथा स्वसंस्कृति के प्रति करोड़ों देशवासियों को सतत प्रेरणा मिलती रही है.

 
---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement