कोरोना की दूसरी लहर के दौरान ट्रेनों पर लगा ब्रेक अब हटना शुरू हो गया है. अब यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे (Indian Railways) एक बार फिर ट्रेनों का संचालन शुरु कर रहा है, साथ ही कई ट्रेनों की अवधि में भी विस्तार किया जा रहा है. इसी बीच यूपी बिहार और बंगास के लिए कई पूजा स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का विस्तार किया जा रहा है. इन ट्रेनों को 30 जून से अगली सूचना तक विस्तारित किया गया है.
यहां देखें लिस्ट
1. 05052 गोरखपुर-कोलकाता पूजा विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 30 जून, 2021 से अगली सूचना तक किया जाएगा.
2. 05051 कोलकाता-गोरखपुर पूजा विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 30 जून, 2021 से अगली सूचना तक किया जाएगा.
3. 05022 गोरखपुर-शालीमार पूजा विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 30 जून, 2021 से अगली सूचना तक किया जाएगा.
4. 05021 शालीमार-गोरखपुर पूजा विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 30 जून, 2021 से अगली सूचना तक किया जाएगा.
5. 05097 भागलपुर-जम्मूतवी पूजा विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 30 जून, 2021 से अगली सूचना तक किया जाएगा.
6. 05098 जम्मूतवी-भागलपुर पूजा विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 30 जून, 2021 से अगली सूचना तक किया जाएगा.
वहीं, दूसरी तरफ पश्चिम रेलवे फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन की शुरुआत भी करने जा रहा है. ये ट्रेनें यात्रियों को नवंबर तक सर्विस देंगी. इनमें सफर करने के लिए यात्रियों को पहले ही टिकट बुक करना होगा. यात्री 18 जून से इन ट्रेनों में सफर करने के लिए टिकट बुक कर सकते हैं.