scorecardresearch
 

डीलक्स AC रूम, 5 स्टार जैसा खाना... रेलवे की स्पेशल ट्रेन से गुजरात में ऐतिहासिक धरोहर को देखने का मौका, जानें किराया

Garvi Gujarat Tour: गुजरात राज्य की सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करने के लिए IRCTC द्वारा 'गर्वी गुजरात' यात्रा की शुरुआत होने जा रही है. यह टूरिस्ट ट्रेन 28 फरवरी को दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से आठ दिनों की यात्रा पर रवाना होगी. आइए जानते हैं टूर पैकेज की डिटेल्स.

Advertisement
X
Bharat Gaurav Deluxe AC Tourist Train
Bharat Gaurav Deluxe AC Tourist Train

Bharat Gaurav Deluxe AC Tourist Train: भारतीय रेलवे गुजरात की ऐतिहासिक धरोहर दिखाने के लिए भारत गौरव डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन चलाने जा रहा है. वाइब्रेंट गुजरात राज्य की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत को प्रदर्शित करने के लिए 'गर्वी गुजरात' यात्रा की शुरुआत होने जा रही है. आईआरसीटीसी द्वारा संचालित यह टूरिस्ट ट्रेन 28 फरवरी को दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से आठ दिनों की यात्रा पर रवाना होगी. पर्यटकों की सुविधा के लिए गुरुग्राम, रेवाड़ी, रींगस, फुलेरा और अजमेर रेलवे स्टेशनों पर चढ़ने और उतरने की सुविधा मिलेगी.

रेल यात्रा के इस पैकेज को महान स्वतंत्रता सेनानी सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन पर आधारित 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' की भारत सरकार की योजना की भावना के अनुरूप डिजाइन किया गया है. रेल यात्रा के इस पैकेज का पहला ठहराव केवडिया में रखा गया है, जहां स्टैच्यू ऑफ यूनिटी आकर्षण का केन्द्र होगी. पूरी ट्रेन आठ दिनों की यात्रा के दौरान लगभग 3500 किलोमीटर की दूरी तय करेगी.

इन धार्मिक एवं ऐतिहासिक धरोहरों को देखने का मिलेगा मौका
विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, चंपानेर पुरातात्विक पार्क जो यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल है, अधलेज की बावड़ी, अहमदाबाद के अक्षरधाम मंदिर, साबरमती आश्रम, मोढेरा सूर्य मंदिर और एक अन्य यूनेस्को स्थल पाटन स्थित रानी की वाओ के दर्शन इस टूर की विरासत के प्रमुख खजाने हैं. इसके अलावा, सोमनाथ ज्योतिर्लिंग, नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, द्वारकाधीश मंदिर और बेट द्वारका की यात्रा आठ दिनों की इस यात्रा में शामिल रहने वाले धार्मिक स्थल हैं. 

Advertisement
Statue Of Unity

ट्रेन में मिलेंगे ये लग्जरी सुविधाएं
इस अत्याधुनिक डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन में खानपान के दो बेहतरीन रेस्तरां, एक आधुनिक किचन, कोचों में शॉवर क्यूबिकल्स, वॉशरूम में सेंसर आधारित कार्यप्रणाली, फुट मसाजर सहित कई अदभुत सुविधाएं हैं. इस ट्रेन में फर्स्ट एसी और सेकेंड एसी दो तरह के सफर की सुविधा है. इस ट्रेन में प्रत्येक कोच में सुरक्षा के लिहाज से सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. साथ ही पूरी ट्रेन में इंफोटेनमेंट सिस्टम भी लगाया गया है.

कितने रुपये करने होंगे खर्च?
भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन की शुरुआत घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार की पहल 'देखो अपना देश' के अनुरूप है. इसकी कीमत की विभिन्न श्रेणियां एसी 2 टियर के लिए प्रति व्यक्ति 52250 रुपये से शुरू होकर एसी 1 (केबिन) के लिए प्रति व्यक्ति 67140 रुपये और एसी 1 (कूपे) के लिए प्रति व्यक्ति 77400 रुपये तक उपलब्ध हैं.

एक हफ्ते के टूर पैकेज में मिलेंगी ये सुविधाएं
आईआरसीटीसी टूरिस्ट ट्रेन आठ दिनों का पूरा टूर पैकेज होगा. मूल्य संबंधित श्रेणी में ट्रेन की यात्रा, एसी होटलों में रात को स्टे, सभी भोजन (केवल शाकाहारी), बसों में दर्शनीय स्थलों की यात्रा, यात्रा बीमा और गाइड की सेवाएं शामिल होंगी. स्वास्थ्य संबंधी सभी आवश्यक एहतियाती उपायों का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा.

Advertisement
Garvi Gujarat Tour Details

EMI से कर सकेंगे किराए का भुगतान
इस पैकेज को अधिक आकर्षक और किफायती बनाने के उद्देश्य से आईआरसीटीसी ने पेमेंट गेटवे के साथ करार किया है. इससे कुल भुगतान को छोटी राशि की ईएमआई में बांटकर ईएमआई भुगतान का विकल्प उपलब्ध कराया जा सके.

अधिक जानकारी के लिए आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट irctctourism.com पर जा सकते हैं. बता दें कि वेब पोर्टल पर बुकिंग ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर ऑनलाइन उपलब्ध है.
 

 

Advertisement
Advertisement