scorecardresearch
 

त्योहारों में घर जाने के लिए ना हों परेशान, रेलवे चला रहा स्पेशल ट्रेनें, इन राज्यों को होगा फायदा

ट्रेनों में भीड़ के चलते यात्रियों को दिक्कत ना हो इसलिए भारतीय रेलवे ने आनंद विहार से सहरसा, जम्मूतवी से बरौनी और फिरोजपुर कैंट से पटना के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चला रहा है. हम आपको इन सभी ट्रेनों और उनके शेड्यूल के बारे में जानकारी दे रहे हैं.

Advertisement
X
Indian Railways
Indian Railways

त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है. देश के बड़े शहरों में जाकर  नौकरी और कामकाज करने वाले लोग त्योहार मनाने के लिए अपने घरों की तरफ रवाना होना शुरू हो रहे हैं. ऐसे में रेलवे के रिजर्वेशन काउंटर से लेकर ट्रेनों डिब्बों में भारी भीड़ दिखनी शुरू हो गई है. ट्रेनों में सीटें फूल हो गई हैं. स्थिति को देखते हुए भारतीय रेलवे ने फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. इससे बिहार और उत्तर प्रदेश के यात्रियों को काफी फायदा मिलेगा.

ट्रेनों में भीड़ के चलते यात्रियों को दिक्कत ना हो इसलिए भारतीय रेलवे ने आनंद विहार से सहरसा, जम्मूतवी से बरौनी और फिरोजपुर कैंट से पटना के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चला रहा है. हम आपको इन सभी ट्रेनों और उनके शेड्यूल के बारे में जानकारी दे रहे हैं.

पूर्व मध्य रेल की सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि आगामी त्यौहारों दशहरा, दीपावली और छठ पूजा के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उन्हें सुगम आवागमन की सुविधा मुहैया कराने के लिए रेलवे द्वारा आनंद विहार से सहरसा, जम्मूतवी से बरौनी एवं फिरोजपुर से पटना के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है.

ये हैं स्पेशल ट्रेनों के डिटेल्स

> गाड़ी संख्या 01664 आनंद विहार-सहरसा फेस्टिवल स्पेशल 16 अक्टूबर से लेकर 27 नवंबर तक हर सोमवार को आनंद विहार से 11.10 बजे निकलकर कई स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 11.20 बजे सहरसा पहुंचेगी. वापसी में ये गाड़ी संख्या 01663 सहरसा-आनंद विहार फेस्टिवल स्पेशल बनकर 17 अक्टूबर से 28 नवंबर तक हर मंगलवार को 14.30 बजे सहरसा निकलकर अगले दिन 13.55 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.अप औक डाउन दिशा में यह ट्रेन हापुड़,मुरादाबाद, बरेली, हरदोई, लखनऊ, गोरखपुर, देवरिया सदर, सिवान, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दलसिंह सराय, बरौनी, बेगुसराय, खगड़िया एवं सिमरी बख्तियारपुर स्टेशनों पर रुकेगी. इस स्पेशल ट्रेन में AC थ्री टायर का 01 कोच, स्लीपर के 15 कोच और जनरल कोच के 03 कोच होंगे. 

Advertisement

>गाड़ी संख्या 04646 जम्मूतवी-बरौनी फेस्टिवल स्पेशल 19 अक्टूबर से 30 नवंबर तक हर गुरुवार को जम्मूतवी से 05.45 बजे निकलकर अगले दिन 12.10 बजे बरौनी पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 04645 बरौनी-जम्मूतवी फेस्टिवल स्पेशल बनकर 20 अक्टूबर से  1 दिसंबर तक हर शुक्रवार बरौनी से 15.15 बजे निकलकर अगले दिन 22.30 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी. अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन पठानकोट कैंट, जलंधर कैंट, लुधियाना,अम्बाला कैंट, सहरानपुर, लक्सर, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, गोंडा, गोरखपुर, छपरा, हाजीपुर, शाहपुर पटोरी एवं बछवारा स्टेशनों पर रुकेगी.इस स्पेशल में AC थ्री टायर के 08 कोच और AC चेयर कार के 03 कोच होंगे.

> गाड़ी संख्या 04678 फिरोजपुर कैंट-पटना फेस्टिवल स्पेशल 25 अक्टूबर से 29 नवंबर तक हर  बुधवार को फिरोजपुर कैंट से 13.25 बजे निकलकर अगले दिन 17.00 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 04677 पटना-फिरोजपुर कैंट फेस्टिवल स्पेशल बनकर 26 अक्टूबर से 30 नवंबर तक पटना से 18.45 बजे खुलकर अगले दिन 22.40 बजे फिरोजपुर कैंट पहुंचेगी.अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन कोट कपुरा, बठिण्डा, रामपुरा फूल, धूरी, पटियाला, राजपुरा, अम्बाला कैंट, यमुनानगर जगाधरी, सहरानपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, प्रतापगढ़, वाराणसी, पं.दीन दयाल उपाध्याय जं., बक्सर, आरा एवं दानापुर स्टेशनों पर रूकेगी. इस स्पेशल में द्वितीय एवं तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का 01-01 कोच, शयनयान श्रेणी के 17 कोच एवं साधारण श्रेणी के 02 कोच होंगे. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement