scorecardresearch
 

Special Trains: अहमदाबाद-गोरखपुर के बीच रेलवे चला रहा ये स्पेशल ट्रेनें, आज से शुरू बुकिंग, देखें पूरा शेड्यूल

Special Trains List: भारतीय रेलवे को देश की लाइफलाइन कहा जाता है. इससे हर रोज लाखों लोग सफर करते हैं. यात्रियों की सुविधाओं के लिए रेलवे समय-समय पर स्पेशल ट्रेनें चलाता. अब रेलवे ने कुछ स्पेशल ट्रेनों की जानकारी दी है.

Advertisement
X
Special Trains
Special Trains

भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा को देखते हुए समय-समय पर कई फैसले लेता है. त्योहार या छुट्टियों के मौके पर ट्रेनों में यात्रा करने वाले लोगों की तादाद बढ़ जाती है. ऐसे में रेल यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए रेलवे ने कुछ महत्वपूर्ण ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा के लिए रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है.

अब पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की मांग व सुविधा को ध्यान में रखते हुए अहमदाबाद और गोरखपुर के बीच स्पेशल ट्रेन के दो फेरे विशेष किराए पर चलाने का निर्णय लिया गया है. 

ट्रेन संख्या 09403/09404 अहमदाबाद-गोरखपुर-अहमदाबाद स्पेशल (दो फेरे)

> ट्रेन संख्या 09403 अहमदाबाद-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 17 अप्रैल 2024 बुधवार को अहमदाबाद से प्रात: 09:00 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 14:00 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. 

इसी तरह ट्रेन संख्या 09404 गोरखपुर-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन 18 अप्रैल 2024 गुरुवार को गोरखपुर से 17:00 बजे रवाना होकर अगले दिन 20:40 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी.

इन स्टेशनों पर रुकेंगी ट्रेनें

मार्ग में दोनों दिशाओं में यह ट्रेन आणंद, छायापुरी, रतलाम, कोटा, सवाईमाधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना, भरतपुर, अछनेरा, आगरा फोर्ट, टूंडला, इटावा, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती तथा खलीलाबाद स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में सभी कोच स्लीपर श्रेणी रहेंगे.

Advertisement

16 अप्रैल से बुकिंग शुरू

ट्रेन संख्या 09403 की बुकिंग 16 अप्रैल, 2024 से यात्री आरक्षण केन्द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू है. ट्रेन का स्टेटस जानने के लिए आप रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट enquiry.indianrail.gov.in पर चेक कर सकते हैं. इसके अलावा, NTES मोबाइल ऐप के जरिए भी ट्रेनों के कैंसिल, रूट डायवर्ट और रिशेड्यूलिंग की जानकारी हासिल की जा सकती है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement