scorecardresearch
 

Indian Railway: स्पेशल ट्रेनें, कड़ी सुरक्षा और जनता भोजन...,छठ के लिए रेलवे ने किए ये खास इंतजाम

डीआरएम ने बताया कि रेलवे के ड्राइवर और गार्ड को निर्देश दिए गए हैं कि सिग्नल होने के बावजूद ट्रेन में जबतक रेलयात्री चढ़ न जाए तबतक ट्रेन नहीं चलाई जाए. वहीं मंडल के 110 स्थानों पर रेलवे ट्रैक के आसपास होने वाली छठ पूजा को देखते हुए 15 किलोमीटर स्पीड से सिटी बजाते हुए ट्रेन चलाने का निर्देश दिया गया है.

Advertisement
X
Indian Railway
Indian Railway

छठ पूजा में देश के अन्य जगहों से लौट रहे यात्रियों को रही परेशानियों को देखते हुए रेलवे ने इस दिशा में ठोस कदम उठाए हैं ताकि रेल यात्रियों को किसी तरह की असुविधा न हो. समस्तीपुर रेलमंडल से 68 पूजा स्पेशल ट्रेनें चल रही है.जिसमें 32 ट्रेनें  समस्तीपुर रेलमंडल के अलग-अलग स्टेशनों से चलाई जा रही है. डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने बताया कि छठ पूजा में लौट रहे रेलयात्रियों की सुविधा के लिए मंडल के सभी स्टेशनों पर पैसेंजर मित्र मेडिकल टीम के साथ महत्वपूर्ण स्टेशनों पर एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई है.

इसके अलावा रेलयात्रियों को टिकट लेने में दिक्कत न हो, इसको लेकर आरक्षण काउंटर की संख्या बढ़ाई गई है. वहीं टिकट के दलालों पर नजर रखी जा रही है और स्टेशन के मुख्य द्वार पर 40 लीटर का पानी जार डिस्पोजल ग्लास के साथ रहेगा. रेलयात्रियों को सस्ते में जनता भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. 

डीआरएम ने बताया कि रेलवे के ड्राइवर और गार्ड को निर्देश दिए गए हैं कि सिग्नल होने के बावजूद ट्रेन में जबतक रेलयात्री चढ़ न जाए तबतक ट्रेन नहीं चलाई जाए. वहीं मंडल के 110 स्थानों पर रेलवे ट्रैक के आसपास होने वाली छठ पूजा को देखते हुए 15 किलोमीटर स्पीड से सिटी बजाते हुए ट्रेन चलाने का निर्देश दिया गया है. डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने बताया कि भीड़ प्रबंधन को लेकर प्रमुख स्टेशनों पर अंतरविभागीय अधिकारियों को तैनात किया गया है. वे समय-समय पर इमरजेंसी कंट्रोल को फीडबैक देते रहेंगे. सभी प्रमुख स्टेशनों पर स्पेशल ट्रेनों की सूची फ्लेक्स बैनर के माध्यम से प्रदर्शित की जा रही है.

Advertisement

आठ स्टेशनों पर 27 यूनिट आटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन लगाए गए

समस्तीपुर रेलमंडल के डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने बताया कि जनरल टिकट (अनारक्षित) के लिए 8 स्टेशनों पर 27 यूनिट आटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन लगाए गए हैं. वहीं आठ स्टेशनों पर 37 JTBS काउंटर कार्यरत है. इसके अलावा 14 स्टेशनों पर 15 YTSK काउंटर कार्यरत हैं, जिनसे आरक्षित एवं अनारक्षित टिकट बिना लम्बी लाइन में लगे रेलयात्री प्राप्त कर सकते हैं. ट्रेन किस प्लेटफार्म पर आएगी उसकी एडवांस प्लानिंग की गई है और उद्घोषणा के बाद प्लेटफार्म में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. नियमित आधार पर गाड़ियों के आगमन/प्रस्थान सम्बन्धी घोषणाएं सुनिश्चित की जाएंगी. सभी संबंधित पूछताछ कार्यालय के कर्मचारियों को सही जानकारी देने और हमेशा चौकस रहने का निर्देश दिया गया है. ट्रेनों, स्पेशल ट्रेनों की नियमित घोषणा, ट्रेनों में अतिरिक्त कोच का समायोजन, सार्वजनिक स्थानों पर किसी भी लावारिस या संदिग्ध वस्तु को न छूने, साफ-सफाई के प्रति जागरुकता, ट्रेनों के सही आगमन और प्रस्थान के बारे में एनटीईएस में समय पर फीडिंग आदि सुनिश्चित किया जाएगा. 

असाधारण स्थिति के लिए तैयार टीमें

सभी खानपान इकाइयों पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है. जनता भोजन, पैक्ड आइटम और पैकेज्ड पीने के पानी जैसे स्टालों पर भोजन की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी. वाटर वेंडिंग मशीन और जल बूथों के उचित कामकाज को भी सुनिश्चित किए जायेंगे. डीआरएम ने बताया, इसके अतिरिक्त “May I Help” प्राथमिक चिकित्सा बूथ सभी प्रमुख स्टेशनों पर चौबीसों घंटे सक्रिय रहेंगे. चिकित्सा विभाग की ओर से आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएंगी. प्रवेश/निकास, एफओबी, सर्कुलेटिंग एरिया आदि पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सभी प्रमुख स्टेशनों पर पर्याप्त आरपीएफ/जीआरपी कर्मचारी तैनात रहेंगे. उनकी टीम सभी प्रकार की असाधारण स्थिति के लिए तैयार रहेगी.

Advertisement

आपातकालीन कंट्रोल रूम बनाए गए हेल्पलाइन नंबर जारी 

डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने बताया कि विभिन्न अंतर-विभागीय अधिकारियों की देखरेख में एक आपातकालीन नियंत्रण कक्ष चौबीसों घंटे काम करेगा. नियंत्रण कक्ष का हेल्पलाइन नंबर- 06274-232250, 232251 और 9771428963 जारी कर दिया गया है. वरिष्ठ नागरिकों, मरीजों और दिव्यांगजनों के लिए व्हीलचेयर, स्ट्रेचर और अतिरिक्त काउंटर की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है. किसी भी सहायता के लिए वे सहयोग काउंटर से संपर्क कर सकते हैं.

अहमदाबाद से चलाई जा रहीं 15 विशेष ट्रेनें

वहीं, पश्चिम रेलवे द्वारा विभिन्न गंतव्यों के लिए अहमदाबाद से 15 विशेष ट्रेनों की 45 ट्रिप्स चलाई जा रही है. यहां भी यात्रियों की आवाजाही को सुव्यवस्थित करने और भीड़ प्रबंधन के लिए आरपीएफ और जीआरपी कर्मियों की तैनाती बढ़ाई गई है. स्टेशन पर भारी भीड़ को रोकने के लिए प्लेटफ़ॉर्म टिकटों की बिक्री भी रोक दी गई है.

इन रूट्स पर विशेष ट्रेनें

इस त्योहारी सीजन में यात्रियों की सुविधा के लिए और यात्रा मांग को पूरा करने के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा विभिन्न गंतव्यों के लिए अहमदाबाद मण्डल से 15 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों की 45 ट्रिप्स चलाई जा रही है. जिसमें नवंबर 2023 में अहमदाबाद-पटना, अहमदाबाद-ओखा, अहमदाबाद-तिरुच्चिरापल्ली, अहमदाबाद-कानपुर सेंट्रल, अहमदाबाद-आगरा केंट,  गांधीधाम-बांद्रा टर्मिनस, साबरमती-दानापुर, अहमदाबाद-समस्तीपुर, अहमदाबाद-पटना, साबरमती-दिल्ली सराय रोहिल्ला, अहमदाबाद-कटिहार, अहमदाबाद-समस्तीपुर, अहमदाबाद-दरभंगा एवं अहमदाबाद-बरौनी स्पेशल ट्रेन शामिल हैं. इसके अलावा 5 जोड़ी ट्रेनों में 139 अतिरिक्त कोच भी लगाए गए हैं. साथ ही अहमदाबाद में तीन, साबरमती में दो, गांधीधाम और असारवा स्टेशनों पर एक-एक अतिरिक्त UTS काउन्टर खोले गए हैं.

Advertisement

भीड़ की निगरानी और नियंत्रण के लिए अधिकतम तैनाती

भीड़ की निगरानी और नियंत्रण के लिए अहमदाबाद और साबरमती स्टेशनों पर कर्मचारियों की अधिकतम तैनाती सुनिश्चित की गई है. प्रवेश/निकास स्थानों और प्लेटफार्मों पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आरपीएफ और जीआरपी कर्मियों को तैनात किया गया है. इसके अतिरिक्त, सभी ट्रेनों के प्रत्येक कोच (आरक्षित और अनारक्षित दोनों) के गेट पर आरपीएफ/जीआरपी कर्मी तैनात किए गए हैं. साथ ही स्टेशन परिसर के पास बेहतर सुरक्षा व्यवस्था के लिए राज्य सरकार की ओर से अतिरिक्त बल तैनात किया गया. इसके अलावा स्टेशन पर भारी भीड़ को रोकने के लिए प्लेटफ़ॉर्म टिकटों की बिक्री भी रोक दी गई है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement