scorecardresearch
 

IRCTC के इस पैकेज से घूमें राजस्थान के मशहूर पांच शहर, खर्च करने होंगे बस इतने रुपये

Royal Rajasthan Tour Package: टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए IRCTC समय-समय पर टूर पैकेज लॉन्च करता रहता है. इसी कड़ी में IRCTC अपने यात्रियों को राजस्थान घूमने का मौका दे रहा है. नए साल पर आप राजस्थान के पांच शहरों की सैर कर सकते हैं. नीचे पढ़ें बुकिंग डिटेल्स.

Advertisement
X
IRCTC Tour Package (Representational Image)
IRCTC Tour Package (Representational Image)

न्यू ईयर पर अगर आप दोस्तों या परिवार के साथ कहीं घूमने जाने का प्लान कर रहे हैं तो IRCTC का ये पैकेज आपके काम आ सकता है. सर्दी के इस मौसम में आप राजस्थान के अलग-अलग शहरों में घूम सकते हैं. IRCTC के इस पैकेज का नाम है ROYAL RAJASTHAN EX MUMBAI. इस पैकेज की शुरुआत 30 दिसंबर से हो रही है. 

कितने दिन का टूर? 
IRCTC के इस पैकेज की शुरुआत 30 दिसंबर को मुंबई से हो रही है. 9 दिन और 8 रात के इस पैकेज के तहत आपको राजस्थान के 5 अलग-अलग शहर घूमने का मौका मिलेगा. इस पैकेज की शुरुआत भारती की आर्थिक राजधानी मुंबई से होगी. 

कहां-कहां घूमने का मिलेगा मौका? 
30 दिसंबर को आपको मुंबई से फ्लाइट मिलेगी. फ्लाइट से जयपुर पहुंचने के बाद आपको हवा महल घूमने का मौका मिलेगा. इसके बाद जंतर-मंतर और सिटी पैलेस घूमाया जाएगा. इसके बाद आप होटल में चेक-इन कर सकेंगे. रात में आप जयपुर के होटल में ही रुकेंगे. इसके बाद दूसरे दिन आपको जयपुर के आमेर फोर्ट, जयगढ़ फोर्ट, बिरला मंदिर और जलमहल घूमने का मौका मिलेगा. इसके बाद आपको होटल ले जाया जाएगा जहां आपको रात में स्टे करना होगा. 

Advertisement

तीसरे दिन ब्रेकफास्ट के बाद आप बीकानेर के लिए रवाना होंगे. यहां आपको कैमेल ब्रीडिंग फार्म और देशनोक मंदिर में घूमने का मौका मिलेगा. बीकानेर में एका रात रुकने के बाद चौथे दिन ब्रेकफास्ट के बाद जूनागढ़ फोर्ट पहुंचेंगे. वहां घूमने के बाद आप जैसलमेर के लिए रवाना होंगे. पांचवें दिन आप जैसलेर फोर्ट घूमने के साथ-साथ जैसलमेर के अलग-अलग टूरिस्ट स्थानों पर जाएंगे. छठे दिन आप जैसलमेर से जोधपुर के लिए रवाना होंगे. सातवें दिन जोधपुर से उदयपुर. आठवें दिन उदयपुर के अलग-अलग स्थानों पर घूमने का मौका मिलेगा. नौवें दिन आपको उदयपुर एयरपोर्ट पर छोड़ा जाएगाय यहां से आप मुंबई के लिए रवाना होंगे. 

जानें कितना होगा किराया?
इस ट्रिप का किराया अलग-अलग है. अगर आप अकेले जा रहे हैं तो आपको 61700 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं, अगर दो लोग जा रहे हैं तो आपको प्रति व्यक्ति 47900 रुपये खर्च करने होंगे. तीन लोगों में आपको प्रति व्यक्ति 45300 रुपये खर्च करने होंगे. अधिक जानकारी के लिए नीचे दिया गया चार्ट देखें. 

पैकेज की कीमत
पैकेज की कीमत

बता दें, आपका आने-जाने का किराया, 8 दिन का ब्रेकफास्ट और डिनर, होटलों में रहना, एक शहर से दूसरे शहर जाने का किराया IRCTC के इस पैकेज के तहत होगा. लंच आपको खुद खरीदना पड़ेगा. अगर आप इस पैकेज के तहत बुकिंग कराना चाहते हैं तो IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप करवा सकते हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement