scorecardresearch
 

IRCTC दे रहा क्रूज में घूमने का मौका, इस पैकेज के तहत फटाफट कराएं बुकिंग

Indian Railways: देश-विदेश घूमने के लिए IRCTC कई पैकेज लॉन्च करता है. अब IRCTC एक पैकेज लेकर आया है जिसके तहत आपको क्रूज में सफर करने का मौका मिल रहा है. यहां पढ़िए पैकेज की डिटेल्स.

Advertisement
X
IRCTC Tour Package (Pic Credit: irctctourism.com)
IRCTC Tour Package (Pic Credit: irctctourism.com)

Indian Railways, IRCTC Tour Package: देश में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए IRCTC नए-नए टूर पैकेज लॉन्च करता रहा है. इन टूर पैकेज के तहत आपको देश-विदेश की यात्रा करने का मौका मिलता है. अब इसी कड़ी में आईआरसीटीसी आपको क्रूज में घूमने का मौका दे रहा है. IRCTC के इस पैकेज का नाम MV Mahabaahu Downstream Cruise package Ex Silghat jetty है. अगर आप भी असम में शानदार क्रूज की सवारी करना चाहते हैं तो पढ़ें पैकेज की डिटेल्स. 

एमवी महाबाहू-असम रिवर क्रूज पैकेज की शुरुआत गुवाहाटी से होगी. आपको सबसे पहले एयरप्लेन से गुवाहाटी ले जाया जाएगा जहां एमवी महाबाहू के प्रतिनिधि आपको रिसीव करेंगे. गुवाहाटी से आप सिलघाट पहुंचेंगे. सिलघाट से आप क्रूज में चढ़ेंगे. 2 रात और तीन दिनों के इस पैकेज के दौरान आप असम की सुंदरता का लुत्फ उठा पाएंगे. जैसे ही आप क्रूज को बोर्ड करेंगे आपको थोड़ी देर बाद लंच ऑफर किया जाएगा. लंच के बाद आपको अलग-अलग केबिन दे दिए जाएंगे. 

इस टूर के दौरान आपको कामाख्या मंदिर के साथ-साथ असम की अलग-अलग जगह घूमने का मौका मिलेगा. क्रूज पर आपके लंच, डिनर और ब्रेकफास्ट का इंतजाम IRCTC द्वारा किया जाएगा. इस टूर की शुरुआत 11 नवंबर से हो रही है. लेकिन अगर आप 11 नवंबर वाली ट्रिप में बुकिंग न करा पाएं तो आपके पास जनवरी, फरवरी और मार्च में भी क्रूज ट्रिप पर जाने का मौका होगा. 

Advertisement

अगर किराए की बात करें तो आपको बता दें कि अलग-अलग कैबिन टाइप के लिए अलग-अलग किराया तय किया गया है. 

IRCTC
Package Booking Price

बता दें, इस ट्रिप के दौरान गुवाहाटी में आपके रहने और फ्लाइट का किराया IRCTC के इस पैकेज में नहीं शामिल हैं. अगर आप क्रूज के अलावा कोई एक्टिविटी करते हैं तो उसका भुगतान आपको खुद करना होगा. वहीं, अगर आप क्रूज पर वीडियोग्राफी करते हैं तो उसके लिए आपको अलग से पैसे देने होंगे. इस टूर पैकेज से जुड़ी बाकी डिटेल्स आप IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं. 

 

Advertisement
Advertisement