IRCTC Tour Pacakge, Booking Details For Goa Tour: मॉनसून और बारिश के मौसम में प्रकृति का सौन्दर्य लोगों का मन मोह लेता है. ऐसे मौसम में लोग अक्सरनेचर के और करीब रहना पसंद करते हैं. अगर आप अगस्त के महीने में कहीं जाने का प्लान कर रहे हैं, तो गोवा जा सकते हैं. IRCTC गोवा के बीच, समंदर, हरियाली और खूबसूरत चर्च घूमाने के लिए शानदार पैकेज लाया है.
IRCTC के इस स्पेशल पैकेज का नाम Goa Delights है. इस टूर की शुरुआत छत्तीसगढ़ के रायपुर से होगी. इस पैकेज के तहत आपको गोवा के खूबसूरत कलंगुट बीच, अंजुना बीच, वागाटोर बीच, फोर्ट अगुआडा और साउथ गोवा में बेसिलिका ऑफ बॉम जीसस, मंडोवी रिवर क्रूज आदि जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा.
अगर आप इस टूर के तहत गोवा घूमने का प्लान कर रहे हैं तो बता दें, कि 15 अगस्त 2022 को रायपुर से दिल्ली और फिर दिल्ली से फ्लाइट के जरिए आपको गोवा ले जाया जाएगा. इस पैकेज के तहत आपको तीन रात और चार दिन के लिए गोवा घूमने का मौका मिलेगा. इस पैकेज में आपको ब्रेकफास्ट और डिनर IRCTC की तरफ से कराया जाएगा. आपके रहने का इंतजाम भी IRCTC डिलक्स होटल में करेगा. आपकी पूरी यात्रा का ट्रैवल इंश्योरेंस करवाया जाएगा. इसके साथ ही बुकिंग में GST शामिल होगी.
कितना होगा किराया?
इस ट्रिप पर अकेले यात्रा करते हैं तो आपको 29,825 रुपये चुकाने होंगे. वहीं, दो लोगों को 24,840 रुपये प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा. तीन लोगों को प्रति व्यक्ति 24,660 रुपये का शुल्क देना होगा. बच्चों के लिए आपको अलग से का भुगतान करना होगा. इस टूर की ज्यादा जानकारी लेने के लिए आप IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट irctctourism.com पर विजिट कर सकते हैं.