scorecardresearch
 

Indian Railways: इस रूट पर रेलवे ने कैंसिल कीं 4 ट्रेनें, कई की टाइमिंग में बदलाव, देखें लिस्ट

Cancelled Trains: पूर्व मध्य रेल के धनबाद मंडल के कोडरमा स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग (एनआई) कार्य को लेकर चार जोड़ी ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है. वहीं दो ट्रेनों को पुनर्निधारित और चार ट्रेनों का परिचालन नियंत्रित कर किया जाएगा. आइये जानते हैं, ये ट्रेनें कौन सी हैं.

Advertisement
X
Indian Railways (File Photo)
Indian Railways (File Photo)

भारतीय रेलवे आज भी लोगों की रोज की दिनचर्या का हिस्सा बनी हुई है. ऐसे में किसी भी कारण ट्रेनों में देरी या बदलाव का सीधा असर आम लोगों पर पड़ता है. लेकिन इस बात की जानकारी सही समय पर मिल जाए तो परेशानी से काफी हद तक निपटा जा सकता है. इस बात का ख्लाय रेलवे भी रखता है. इसीलिए रेलवे द्वारा, कैंसिल या परिवर्तित ट्रेनों की जानकारी समय-समय पर दी जाती है. आने वाले कुछ दिनों में भी ऐसी स्थिति देखने को मिलेगी.

दरअसल, पूर्व मध्य रेल के धनबाद मंडल के कोडरमा स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग (एनआई) कार्य को लेकर चार जोड़ी ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है. वहीं दो ट्रेनों को पुनर्निधारित और चार ट्रेनों का परिचालन नियंत्रित कर किया जाएगा. आइये जानते हैं, ये ट्रेनें कौन सी हैं.

रद्द ट्रेनों की लिस्ट

  • दिनांक 29.11.22 और 03.12.22 को गाड़ी सं. 03605/03606 महेशमुंडा-कोडरमा- महेशमुंडा स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी.
  • दिनांक 29.11.22 और 03.12.22 को गाड़ी सं. 03369/03370 मधुपुर-कोडरमा-मधुपुर स्पेशल  
  • दिनांक 18.11.22 से 03.12.22 तक गाड़ी सं. 03371/03372 कोडरमा-बरकाकाना-कोडरमा स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी.
  • दिनांक 20, 25, 26, 27, 29 और 30.11.2022 तथा 01.12.2022 को गाड़ी सं. 13553/13554 आसनसोल-वाराणसी-आसनसोल एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

पुनर्निधारित कर चलाई जाने वाली ट्रेनें 

  • आरा से खुलने वाली गाड़ी सं. 18639 आरा-रांची एक्सप्रेस दिनांक 20, 25, 27 एवं    30.11.22 को आरा से 90 मिनट तथा दिनांक 29.11.22 को आरा से 180 मिनट देर से खुलेगी.
  • पूर्णिया कोर्ट से खुलने वाली गाड़ी सं. 18625 पूर्णिया कोर्ट-हटिया एक्सप्रेस दिनांक 20, 25, 27 एवं 30.11.22 को पूर्णिया कोर्ट से 90 मिनट तथा दिनांक 29.11.22 को पूर्णिया कोर्ट से 180 मिनट देर से खुलेगी.

नियंत्रित कर चलाई जाने वाली ट्रेनें 

  • दिनांक 25, 26, 29 एवं 30.11.22 को नई दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी सं. 12802 नई दिल्ली-पूरी एक्सप्रेस उत्तर मध्य रेल एवं डीडीयू मंडल में 90 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी.
  • दिनांक 19.11.2022 एवं 24.11.22 को नई दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी सं. 12802 नई दिल्ली-पूरी एक्सप्रेस उत्तर मध्य रेल एवं डीडीयू मंडल में 180 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी.
  • दिनांक 28.11.22 को नई दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी सं. 12802 नई दिल्ली-पूरी एक्सप्रेस उत्तर मध्य रेल एवं डीडीयू मंडल में 240 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी.
  • दिनांक 23.11.22 को भुवनेश्वर से खुलने वाली गाड़ी सं. 12281 भुवनेश्वर-नई दिल्ली एक्सप्रेस पूर्व तटीय/दक्षिण पूर्व रेलवे में 90 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी.
  • दिनांक 24.11.22 को कोलकाता से खुलने वाली गाड़ी सं. 13167 कोलकाता-आगरा कैंट एक्सप्रेस पूर्व रेलवे में 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी.
  • दिनांक 29.11.22 को कोलकाता से खुलने वाली गाड़ी सं. 12357 कोलकाता-अमृतसर एक्सप्रेस पूर्व रेलवे में 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी.

Advertisement
Advertisement