scorecardresearch
 

Indian Railways: 30 प्रतिशत कम होगा इस टूरिस्ट ट्रेन का किराया, ये है वजह

भारत गौरव ट्रेन को घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के मकसद से लाया गया था. हालांकि, महंगे किराये के चलते एक निश्चित वर्ग के लिए ये एक लक्जरी ब्रांड बन गया. लेटेस्ट अपडेट के अनुसार इसके किराये में अब भारी कटौती की जा सकती है.

Advertisement
X
Bharat Gaurav Train Yatra
Bharat Gaurav Train Yatra

यात्रियों की कम संख्या के चलते IRCTC ने अपने दो विशेष टूर पैकजों को रद्द कर दिया था. अब खबर आ रही है कि भारत गौरव ट्रेनों के किराए में भी 20 से 30 प्रतिशत की कमी की जा सकती है. इस पर मंत्रालय की तरफ से अभी अंतिम निर्णय लिया जाना बाकी है. 

रेलवे की तरफ से आईआरसीटीसी को इस विशेष ट्रेन का किराया कम करने के लिए मंजूरी, सेवा शुरू होने के महज एक साल बाद आई है. IRCTC रामायण सर्किट पर ट्रेन की सिर्फ एक सेवा संचालित करने में कामयाब रहा है. भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन में 18 दिनों के टूर के लिए एसी-3 टियर का किराया 62,000 रुपये है.

भारत गौरव ट्रेन को घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के मकसद से लाया गया था. हालांकि, महंगे किराये के चलते एक निश्चित वर्ग के लिए ये एक लक्जरी ब्रांड बन गया.  मध्यम वर्ग के लिए इसका किराया काफी ज्यादा है. सूत्रों के मुताबिक फिलहाल एसी-3 क्लास का किराया सस्ता करने को मंजूरी दे दी गई है. आईआरसीटीसी इस पर जल्द ही अंतिम फैसला लेगी. सूत्रों के मुताबिक भारत गौरव ट्रेन का किराया 27 हजार रुपये हो सकता है.

Advertisement

यात्रियों की कमी के चलते अब तक रेलवे ने भारत गौरव स्पेशल श्री जगन्नाथ यात्रा रेल ,  रामायण सर्किट भारत गौरव ट्रेन यात्रा को कैंसिल कर दिया. इससे पहले आईआरसीटीसी ने रेलवे बोर्ड को कई पत्र लिखे हैं. इसमें भारत गौरव ट्रेनों में यात्रियों की कम संख्या और टूर ऑपरेटर को होने वाले राजस्व के नुकसान के बारे में बात की गई है. 

इससे पहले इन ट्रेन के टिकटों की कीमत स्लीपर क्लास के लिए प्रति व्यक्ति प्रति दिन 900 रुपये और एसी -3 टीयर के लिए प्रति व्यक्ति प्रति दिन 1,500 रुपये थी. इसे अप्रैल 2022 में बंद कर दिया गया था. जनवरी से मार्च 2022 के दौरान, भारत दर्शन ट्रेनों ने 16 फेरे पूरे किए, जिससे 13.15 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ था.

 

Advertisement
Advertisement