scorecardresearch
 

Indian Railways: 'भारत गौरव' ट्रेन को लेकर बड़ा अपडेट, पूर्व मध्य रेल ने भी उपलब्ध करवाई ये सुविधा

Indian Railways, Bharat Gaurav Train: पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि इस कार्य के लिए मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (यात्री सेवा) की अध्यक्षता में तीन उच्चाधिकारियों की कमेटी नामित की गई है. भारत में मुख्यतः पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारत गौरव ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. 

Advertisement
X
Indian Railways
Indian Railways
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उठाया गया कदम
  • तीन उच्च अधिकारियों की कमेटी नामित

Indian Railways, Bharat Gaurav Train: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने घोषणा की थी कि भारत गौरव ट्रेन (Bharat Gaurav Train) चलेगी. इसी के मद्देनजर पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से भी भारत गौरव ट्रेन चलाने की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि इस कार्य के लिए मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (यात्री सेवा) की अध्यक्षता में तीन उच्चाधिकारियों की कमेटी नामित की गई है. भारत में मुख्यतः पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारत गौरव ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. 

इसके लिए पर्यटन क्षेत्र के पेशेवरों के साथ-साथ अन्य इच्छुक सेवा प्रदाता भी आसान प्रक्रियाओं को अपनाते हुए इस ट्रेन की बुकिंग कर सकते हैं तथा आवश्यकता के अनुरूप इसके परिचालन रूट का निर्धारण कर सकते हैं. भारत गौरव ट्रेन में सेवा प्रदाता प्रथम वातानुकूलित, द्वितीय वातानुकूलित, तृतीय वातानुकूलित, वातानुकूलित कुर्सीयान, शयनयान, पैंट्रीकार जैसे डिब्बों की बुकिंग करवा सकते हैं. इस ट्रेन में दो गार्ड ब्रेक सहित न्यूनतम 14 एवं अधिकतम 20 डिब्बों की बुकिंग कम-से-कम 02 साल की अवधि के लिए कराई जा सकती है.

इसके साथ ही सेवा प्रदाता को यह अधिकार होगा कि वे भारतीय रेल की कोच उत्पादन इकाइयों से सीधे नए डिब्बे खरीद सकते हैं. सीपीआरओ ने बताया कि भारतीय रेल में पहली बार भारत गौरव ट्रेन में सेवा प्रदाता को संरक्षा नियमों के तहत ट्रेनों के कोच के आंतरिक संरचना में आंशिक बदलाव एवं कोच के बाह्य सतह पर विज्ञापन का पूर्णाधिकार दिया गया है. 

Advertisement

इसके साथ ही इस ट्रेन के सेवा प्रदाता को ट्रेन का किराया निर्धारण करने का भी पूर्णाधिकार प्रदान किया गया है. भारतीय रेल द्वारा इस ट्रेन का परिचालन मेल/एक्सप्रेस के बराबर तवज्जो देते हुए समय पालन के आधार पर किया जाएगा. भारत गौरव ट्रेन से संबंधित विस्तृत जानकारी, रजिस्ट्रेशन एवं बुकिंग हेतु भारतीय रेल के बेवसाइट https://indianrailways.gov.in पर जाकर Bharat Gaurav Trains के आइकॉन पर क्लिक कर प्राप्त कर सकते हैं .

 

Advertisement
Advertisement