scorecardresearch
 

Train Accident in Jalgaon: ट्रेन में आग की अफवाह और कूदने लगे लोग, जानिए कैसे हुआ जलगांव में ट्रेन हादसा

पुष्पक एक्सप्रेस लखनऊ से मुंबई जा रही थी, जिस दौरान जलगांव के परांडा रेलवे स्टेशन के पास ये बड़ा हादसा हुआ है. जबकि कुचलने वाली कर्नाटक एक्सप्रेस मुंबई से दिल्ली आ रही थी. ये हादसा जलगांव से 20 किलोमीटर दूर हुआ. जिला प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं.

Advertisement
X
जलगांव में ट्रेन हादसा
जलगांव में ट्रेन हादसा

महाराष्ट्र के जलगांव के परांडा रेलवे स्टेशन के पास बड़ा हादसा हुआ है. जानकारी है कि अचानक पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह फैल गई, जिसके बाद यात्री ट्रेन से कूद गए. वहीं अलग पटरी पर दूसरी ट्रेन की चपेट में आने से 8 यात्रियों की मौत हो गई है. कई लोगों को अस्‍पताल में भर्ती भी कराया गया है. 

पुष्पक एक्सप्रेस लखनऊ से मुंबई जा रही थी, जिस दौरान जलगांव के परांडा रेलवे स्टेशन के पास ये बड़ा हादसा हुआ है. जबकि कुचलने वाली कर्नाटक एक्सप्रेस बैंगलुरु से दिल्ली आ रही थी. ये हादसा जलगांव से 20 किलोमीटर दूर हुआ. जिला प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं. 

कैसे हुआ ये हादसा?
जब यह हादसा हुआ तो पुष्‍पक एक्‍सप्रेस परांडा रेलवे स्‍टेशन के पास रुकी हुई थी. उस दौरान B4 में स्‍पार्किंग हुई थी. इसी बीच, यात्रियों के बीच यह अफवाह फैल गई कि ट्रेन में आग लग गई है, जिसकी वजह से अफरा-तफरी मच गई.  आननफानन में लोग ट्रेन से कूदकर ट्रैक पर आ गए. उसी वक्त मनमाड से चलकर भुसावल की ओर जा रही कर्नाटक एक्सप्रेस दूसरे ट्रैक से गुजरी. कर्नाटक एक्सप्रेस ने इन यात्रियों को कुचल दिया. इसमें 8-10 लोगों की मौत हो गई.

Advertisement

कहां से कहां तक चलती है कर्नाटक एक्‍सप्रेस? 
भारतीय रेलवे की ओर से चलाई जाने वाली कर्नाटक एक्‍सप्रेस बैंगलोर सिटी से नई दिल्‍ली के बीच चलती है. यह ट्रेन बैंगलोर से 3 दिन का सफर पूरा करते हुए नई दिल्‍ली पहुंचती है. इसका ट्रेन नंबर 12627 है. जब यह दिल्‍ली से चलती है तो ट्रेन नंबर 12628 हो जाती है. सप्ताह में कर्नाटक एक्सप्रेस सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार, रविवार को चलती है. 

पुष्‍पक एक्‍सप्रेस कहां तक जाती है? 
पुष्‍पक एक्‍सप्रेस की बात करें तो यह ट्रेन लखनऊ जंक्शन से चलकर उन्नाव जंक्शन, कानपुर सेंट्रल जंक्शन, उरई, झांसी जंक्शन, ललितपुर, भोपाल जंक्शन, इटारसी जंक्शन, खंडवा जंक्शन, भुसावल जंक्शन, मनमाड जंक्शन, नासिक रोड, कल्याण जंक्शन, दादर सेंट्रल और मुंबई छत्रपति शिवाजी टर्मिनस तक जाती है. यात्रा में कुल 16 रेलवे स्टेशन पड़ते हैं, जहां इस एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव होता है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement