scorecardresearch
 

Indian Railway: यात्रियों के लिए खुशखबरी, 7 अप्रैल से इन ट्रेनों में मिलेंगे कंबल-चादर, देखें लिस्ट

पश्चिमी रेलवे (western railway) की कई ट्रेनों में 7 अप्रैल से लिनन (बेडरोल) की सुविधा शुरू होने जा रही है. इसको लेकर पश्चिमी रेलवे ने एक ट्वीट भी किया है.

Advertisement
X
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पश्चिमी रेलवे की इन ट्रेनों में 7 अप्रैल से शुरू होगी सुविधा
  • रेलवे ने एसी कोच में बेडरोल की सुविधा बहाल की

Indian Railway: कोरोना महामारी के चलते भारतीय रेलवे (Indian railway) ने यात्रियों को दी जाने वाली कई सुविधाएं बंद कर दी थीं. लेकिन अब हालात सामान्य हो रहे हैं और रेलवे भी  धीरे धीरे सभी सेवाओं को बहाल कर रही है. इसी कड़ी मे ट्रेनों में यात्रियों को मिलने वाली लिनन (बेडरोल) की सुविधा भी बहाल कर दी गई है. पश्चिमी रेलवे (western railway) की कई ट्रेनों में 7 अप्रैल से यह सुविधा शुरू होने जा रही है. इसको लेकर पश्चिमी रेलवे ने एक ट्वीट भी किया है. 

7 अप्रैल से इन ट्रेनों में मिलने लगेगा बेडरोल: 

  • ट्रेन संख्या 12951 मुंबई सेंट्रल से नई दिल्ली को जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस में लिनन की सुविधा शुरू हो जाएगी.
  • ट्रेन संख्या 12953 मुंबई सेंट्रल से हज़रत निज़ामुद्दीन को जाने वाली अगस्त क्रांति एक्सप्रेस में लिनन की सुविधा शुरू हो जाएगी.
  • ट्रेन संख्या 12957 अहमदाबाद से नई दिल्ली को जाने वालीस्वर्ण जयंती राजधानी एक्सप्रेस में लिनन की सुविधा शुरू हो जाएगी.

8 अप्रैल से इन ट्रेनों में मिलने लगेगा बेडरोल: 

  • ट्रेन संख्या 12952 नई दिल्ली से मुंबई सेंट्रल को जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस में लिनन की सुविधा शुरू हो जाएगी.
  • ट्रेन संख्या 12954 हज़रत निज़ामुद्दीन से मुंबई सेंट्रल को जाने वाली अगस्त क्रांति एक्सप्रेस में लिनन की सुविधा शुरू हो जाएगी.
  • ट्रेन संख्या 12958 नई दिल्ली से अहमदाबाद को जाने वालीस्वर्ण जयंती राजधानी एक्सप्रेस में लिनन की सुविधा शुरू हो जाएगी.

बता दें बेडरोल की सुविधा बहाल होने के बाद भी  कई ट्रेनों में यात्रियों को बेडशीट और कंबल नहीं मिल रहे हैं. इसको लेकर रेलवे ने सफाई भी दी है. रेल मंत्रालय के मुताबिक, पिछले दो साल से covid-19 के चलते बेडरोल नहीं दिये जा रहे थे. इस कारण पुराना स्टॉक खराब हो गया है और रेलवे अब बड़ी मात्रा में नए बेडरोल खरीद रहा है. ऐसे में कई जगह स्टॉक में कमी है और यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मंत्रालय ने कहा कि कोरोना काल से पहले जो सेवाएं मिलती थी, रेलवे वही सेवाएं फिर से 100% वापस लाने के लिए ओवरटाइम काम कर रहा है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें - 

 

Advertisement
Advertisement