scorecardresearch
 

दिवाली और छठ पूजा में घर जाने के लिए नहीं मिल रहा कंफर्म टिकट? इन पूजा स्पेशल ट्रेनों में करें ट्राई, देखें लिस्ट

Indian Railway: पर्व त्योहार पर घर जाने वालों की काफी भीड़ हो जाती है. ऐसे में यात्रियों की सहूलियत के लिए रेलवे की तरफ से कई जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. तो चलिए जानते हैं डिटेल.

Advertisement
X
Indian Railway
Indian Railway

दीवाली और सूर्य उपासना का महापर्व डाला छठ नजदीक है, ऐसे में ट्रेनों में भीड़ होनी शुरू हो गई है. घर जाने के लिए कई लोगों का टिकट कंफर्म हो जाता है तो कई लोगों को टिकट तक नहीं मिल पाता, ऐसे में यात्रियों की सहूलियत के लिए रेलवे की तरफ से कई जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. ताकि त्योहारों पर जाने की तैयारी कर रहे लोग आसानी से अपने घर जा सके. तो चलिए जानते हैं रूट और शेड्यूल.

पूर्व मध्य रेल चला रहा 122 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेन
इसी क्रम में रेलवे ने हुबली से मुजफ्फरपुर और एसएमवीटी बेंगलुरू से दानापुर के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. इन ट्रेनों की सूची और पूरा शेड्यूल उपलब्ध करा रहे हैं. ताकि आप इन ट्रेनों में अपना रिजर्वेशन करा सकें और आसानी से अपने घरों को पहुंच सकें. इन पूजा स्पेशल ट्रेनों के परिचालन के संदर्भ में जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया कि दीपावली और छठ पूजा में यात्रियों के सुविधाजनक आवागमन को देखते हुए पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों से लगभग 122 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. इसके अलावा लगभग 42 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें ऐसी भी हैं जो पूर्व मध्य रेल के स्टेशनों से गुजरती हैं. इसी क्रम में इसके अलावा पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते हुबली-मुजफ्फरपुर एवं एसएमवीटी बेंगलुरू-दानापुर के मध्य एक-एक जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा.

Advertisement

यहां देखें ट्रेनों की पूरी डिटेल: 

> गाड़ी संख्या 07373 हुबली-मुजफ्फरपुर पूजा स्पेशल हुबली से 27.10.2024 को 17.20 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए दूसरे दिन 16.00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी.

> गाड़ी संख्या 07374 मुजफ्फरपुर-हुबली पूजा स्पेशल 30.10.2024 को मुजफ्फरपुर से 13.15 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए दूसरे दिन 10.30 बजे हुबली पहुंचेगी. 

> गाड़ी संख्या 06235 एसएमवीटी बेंगलुरू-दानापुर पूजा स्पेशल 03.11.2024 को एसएमवीटी बेंगलुरू से 23.00 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए दूसरे दिन 16.30 बजे दानापुर पहुंचेगी.

> गाड़ी संख्या 06236 दानापुर-एसएमवीटी बेंगलुरू पूजा स्पेशल 09.11.2024 को दानापुर से 08.05 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए दूसरे दिन 07.30 बजे एसएमवीटी बेंगलुरू पहुंचेगी. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement