scorecardresearch
 

Indian Railways: असम और मेघालय घूमने के लिए खास पैकेज लाया IRCTC, सिर्फ इतना आएगा खर्चा

Assam, Meghalaya Cruise Tour: नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे द्वारा असम और मेघालय की वादियों में क्रूज से घूमने का मौका मिल रहा है. जानिए टूर पैकेज से जुड़ी सारी जानकारी.

Advertisement
X
घूमिए पूरा मेघालय और असम
घूमिए पूरा मेघालय और असम

North Eastern Railway Tour Package: नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे टूरिस्ट प्लेस असम और मेघालय के टूर का सुनहरा मौका लेकर आया है, जिसमें IRCTC द्वारा आपको 5 रात और 6 दिन घूमने को मिलेगा. इस ट्रिप के अंदर IRCTC गुवाहटी, शिलांग, चेरापुंजी और मेघालय के ईस्ट खासी हिल्स के माओलिनांग स्थल को कवर कर रहा है. खास बात यह है कि ब्रह्मपुत्र नदी की पूरी यात्रा आपको शानदार क्रूज से करवाई जाएगी.

आईआरसीटीसी ने शेयर की जानकारी

5 दिन के इस टूर पैकेज में प्रति व्यक्ति को 32 हजार 315 रुपए का भुगतान करना होगा. आईआरसीटीसी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर इस यात्रा की पूरी जानकारी शेयर की है. साथ ही, अपने आफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए आईआरसीटीसी ने लिखा ब्रह्मपुत्र नदी पर एक रोमांचक क्रूज का आनंद लेना चाहते हैं?  हमारे 6D/5N टूर को बुक करें जो आपको #Northeast के सबसे दर्शनीय स्थलों की सवारी पर ले जाएगा. #बुकिंग https://bit.ly/365IOok.पर @अमृतमहोत्सव.

ऐसे कराएं बुकिंग

आपको बता दें कि बुकिंग कराने के लिए आपको आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट irctctourism.com पर क्लिक करना होगा. इसके अलावा आप इसके क्षेत्रीय ऑफिस में जाकर पता लगा सकते हैं. या फिर संपर्क के लिए आप 8287932310, 8287932225 पर कॉल कर अन्य जानकारी ले सकते हैं.

26 अप्रैल को यात्री होंगे रवाना

Advertisement

इस टूर पैकेज के अंतर्गत अपना रजिस्ट्रेशन करवाने वाले सभी यात्रियों को 26 अप्रैल 2022 को रवाना कर दिया जाएगा. यह यात्रा अमृत महोत्सव के तहत करवाई जा रही है, जो कि प्रगतिशील भारत के 75 वर्ष पूरे करने और मनाने के लिए भारत सरकार की एक पहल है. 

 

Advertisement
Advertisement