scorecardresearch
 

Indian Railway: महाराष्ट्र और गुजरात से बिहार के बीच चलने वाली 8 स्पेशल ट्रेनों के बढ़ेंगे फेरे, देखें लिस्ट

Indian Railway Special Train List: पूर्व मध्य रेल हाजीपुर जोन के CPRO राजेश कुमार ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए जानकारी दी है कि यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने यह फैसला लिया है. उन्होंने जानकारी दी है कि यात्रा के दौरान यात्रियों को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा.

Advertisement
X
Indian Railway Special Train List:
Indian Railway Special Train List:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बढ़ती भीड़ को देखते हुए फैसला लिया गया है
  • सभी स्‍पेशल ट्रेनें पूरी तरह आरक्षित हैं

Indian Railway Special Train List: कोरोना महामारी के बीच महाराष्ट्र के मुम्बई और गुजरात से यूपी, बिहार की तरफ आने जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. भारतीय रेलवे ने यात्रियों के अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए उनकी सुविधा के लिये महाराष्ट्र के मुंबई सेंट्रल और गुजरात के उधना और राजकोट से बिहार के दानापुर, समस्तीपुर औऱ भागलपुर के बीच वर्तमान में चलाई जा रही 08 स्पेशल ट्रेन के फेरों में वृद्धि की है. ये सभी स्पेशल ट्रेनें पूरी तरह आरक्षित हैं.

इसके लिए पूर्व मध्य रेल हाजीपुर जोन के CPRO राजेश कुमार ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए जानकारी दी है कि यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने यह फैसला लिया है. उन्होंने जानकारी दी है कि यात्रा के दौरान यात्रियों को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा. साथ ही साथ इन स्पेशल ट्रेनों का समय, ठहराव एवं कोच संयोजन पूर्ववत् रहेगा.

इन ट्रेनों के फेरों में की गई है वृद्धि:
1. 09011 उधना-दानापुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 31 मई 2021 को किया जाएगा 
2. 09012 दानापुर-उधना स्पेशल ट्रेन का परिचालन 02 जून 2021 को किया जाएगा
3. 09049 मुंबई सेंट्रल-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 01, 03, 05 एवं 07 जून को किया जाएगा
4. 09050 समस्तीपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 03, 05, 07 एवं 09 जून को किया जाएगा
5. 09117 मुंबई सेंट्रल-भागलपुर स्पेशल ट्रेन (वाया मुजफ्फरपुर, बेतिया) का परिचालन 04 जून 2021 को किया जाएगा
6. 09118 भागलपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन (वाया मुजफ्फरपुर, बेतिया) का परिचालन 07 जून 2021 को किया जाएगा 
7. 09521 राजकोट-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 02 जून 2021 को किया जाएगा
8. 09522 समस्तीपुर-राजकोट स्पेशल ट्रेन का परिचालन 05 जून 2021 को किया जाएगा

Advertisement

(चंदौली से उदय गुप्‍ता और समस्‍तीपुर से जहांगीर आलम के इनपुट के साथ)

 

Advertisement
Advertisement