scorecardresearch
 

5 और राफेल आएंगे अगले महीने तक, जानिए पूरे 36 विमानों के भारत पहुंचने की टाइमलाइन

राफेल लड़ाकू विमान मिलने से भारतीय वायुसेना की ताकत में बढ़ोतरी होगी. चीन और पाकिस्तान के साथ इन दिनों बॉर्डर पर जिस तरह के हालात हैं, ऐसे में राफेल का शामिल होना भारत के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.

Advertisement
X
भारत का हुआ राफेल (फोटो: दसॉल्ट एविएशन)
भारत का हुआ राफेल (फोटो: दसॉल्ट एविएशन)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारतीय वायुसेना में शामिल होंगे राफेल विमान
  • 2022 तक पहुंचेंगे सभी 36 लड़ाकू विमान

फ्रांस से कुछ वक्त पहले भारत पहुंचे पांच राफेल लड़ाकू विमान आज औपचारिक रूप से वायुसेना के बेड़े में शामिल हो जाएंगे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, फ्रांस के रक्षा मंत्री समेत कई सेना के अधिकारी इस दौरान अंबाला एयरबेस पर मौजूद रहेंगे. फ्रांस से भारत को मिली राफेल लड़ाकू विमानों की ये पहली ही किस्त है, ऐसे में अभी भारत को कुल 36 राफेल विमान मिलने हैं. 

जुलाई के अंत में फ्रांस से भारत को कुल पांच राफेल लड़ाकू विमान मिले हैं. भारत सरकार और फ्रांस सरकार के बीच कुल 36 विमानों का गवर्नमेंट टू गवर्नमेंट सौदा हुआ है. बता दें कि ये कुल विमानों की सिर्फ पहली ही खेप है. दूसरी खेप में पांच और विमान भारत आएंगे, जो कि अक्टूबर तक भारत पहुंच सकते हैं.

यूं तो पहले पांच विमान भारत को पिछले साल अक्टूबर में ही मिल गए थे, लेकिन उसके बाद भारतीय वायुसेना के अधिकारियों ने इनको उड़ाने की ट्रेनिंग ली. जिसके कारण इतना लंबा वक्त लगा, इसी कारण जुलाई 2020 में ये भारत पहुंचे. अब दूसरी खेप के विमानों की ट्रेनिंग जारी है, जो अक्टूबर तक खत्म हो जाएगी. 

इन दस विमानों के मिलने के बाद भारतीय वायुसेना की स्थिति मजबूत हो जाएगी. हालांकि, बाकी विमानों के भी भारत पहुंचने की प्रक्रिया जारी रहेगी. लेकिन सभी 36 लड़ाकू विमान भारत को 2022 तक ही मिल पाएंगे. फ्रांस की कंपनी दसॉल्ट के साथ करीब 60 हजार करोड़ रुपये के सौदे में ये विमान मिल रहे हैं जो सितंबर 2022 तक पूरी तरह भारत में होंगे. इनमें कुछ ट्रेनर विमान भी हैं, यानी दो सीट वाले जबकि बाकी विमान सिंगल सीटर ही हैं. 

Advertisement

पहले काफी अड़चनों के कारण ये विमान भारत ना आ सका था, लेकिन मोदी सरकार की ओर से नई डील की गई थी. जिसपर भारत में काफी राजनीतिक हंगामा मचा था, यही कारण है कि राफेल लड़ाकू विमान काफी सुर्खियों में भी रहा. 

 

Advertisement
Advertisement