scorecardresearch
 

'नस्लभेदी टिप्पणी की, टिप बॉक्स उठाकर फेंका...', भारतीय मूल के युवक को 4 हफ्ते की जेल और 4 हजार सिंगापुर डॉलर का जुर्माना

सिंगापुर में भारतीय मूल के व्यक्ति को जेल भेजा गया है. आरोप है कि युवक ने कैफे कैशियर को अपशब्द कहे और उस पर टिप बॉक्स फेंक दिया. कैफे के सर्विस स्टाफ के साथ भी दुर्व्यवहार किया. घटना से लोगों में खलबली मच गई. स्थानीय पुलिस ने आरोपी ऋषि को 4 सप्ताह की जेल भेजा गया है और 4,000 सिंगापुर डॉलर का जुर्माना लगाया गया है.

Advertisement
X
सिंगापुर में भारतीय मूल के व्यक्ति को कैफे में नस्लीय टिप्पणियां करने के आरोप में जेल भेजा गया है. (Photo: FB/Project Acai)
सिंगापुर में भारतीय मूल के व्यक्ति को कैफे में नस्लीय टिप्पणियां करने के आरोप में जेल भेजा गया है. (Photo: FB/Project Acai)

सिंगापुर के हॉलैंड विलेज में भारतीय मूल के एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोप है कि युवक ने एक कैफे में कैशियर पर नस्लभेदी टिप्पणी की और टिप बॉक्स फेंक दिया. कैफे के सर्विस स्टाफ के साथ भी दुर्व्यवहार किया. मामले में पुलिस ने एक्शन लिया और आरोपी को चार सप्ताह की जेल और 4,000 सिंगापुर डॉलर का जुर्माना लगाया है.

घटना 31 अक्टूबर की है. प्रोजेक्ट अकाई कैफे के कैशियर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. आरोपी की पहचान 27 वर्षीय ऋषि डेविड रमेश नंदवानी के रूप में हुई. कैशियर ने बताया कि आरोपी गलत लाइन में था. उसे अपनी बारी का इंतजार करने के लिए कहा गया. इसके तुरंत बाद ऋषि ने चीनी लोगों के खिलाफ नस्लीय टिप्पणियां की और हमला बोल दिया.

ऑर्डर के लिए लाइन में खड़ा था ऋषि

गिरफ्तारी के बाद ऋषि को अदालत में पेश किया गया और उसने गुनाह स्वीकार कर लिया. चैनल न्यूज़ एशिया के अनुसार, सज़ा सुनाए जाने के दौरान दो अतिरिक्त आरोपों पर विचार किया गया. दोपहर करीब 12:20 बजे कैफे में बच्चों समेत ग्राहकों की भीड़ थी, तभी ऋषि को अपमानित महसूस हुआ कि वो ऑर्डर देने के लिए कतार में खड़ा है. उसने सिंगापुर के प्रति अपनी निराशा जाहिर की और कतार में पीछे जाने से इनकार कर दिया.

Advertisement

मौके पर हंगामा होने लगा. अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया. कैफे स्टाफ से भी दुर्व्यवहार किया गया. अपमान से व्यथित कैशियर वहां से हट गई और अपने वरिष्ठ अधिकारी को स्थिति संभालने दिया.

जबकि ऋषि चिल्लाता रहा और अंततः उसने एक टिप बॉक्स उठाया और उसे कैशियर की ओर फेंक दिया, जिससे वो उसकी पीठ के निचले हिस्से पर जा लगा.

पुलिस ने घंटेभर में कर लिया गिरफ्तार

इसके बाद ऋषि अपनी सीट पर वापस आ गया. कुछ मिनटों तक गुस्से में रहा और काउंटर पर वापस आकर उसने दो सर्विंग ट्रे फेंकी, जो पीड़ित को नहीं लगीं. कैफे से निकलने से पहले वो लगातार अश्लील बातें और गालियां देता रहा. पीड़ित ने पुलिस को फोन किया और घटना की जानकारी दी. करीब एक घंटे बाद ऋषि को गिरफ्तार कर लिया गया.

इस घटना के वीडियो कोर्ट में चलाए गए, जिसमें ऋषि की तीखी टिप्पणी और टिप बॉक्स फेंके जाने की घटना दिखाई गई. कतार में खड़े कई ग्राहक चुपचाप यह सब देख रहे थे.

सजा सुनाते हुए जिला जज जेनेट वांग ने कहा कि ऋषि के अपराधों से जनता में अशांति फैल गई. कोर्ट ने सर्विस स्टाफ को दुर्व्यवहार से बचाने की जरूरत पर बल दिया.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement