पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए भारतीय सेना ने बुधवार तड़के पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए, जिसमें प्रतिबंधित जैश-ए-मोहम्मद के गढ़ बहावलपुर भी शामिल है. इस हमले में लश्कर और जैश के हेडक्वार्टर तबाह हो चुके हैं. भारत का ऑपरेशन सिंदूर सफल रहा है.
रात 1.44 बजे दिया गया ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम
रक्षा मंत्रालय ने 1.44 बजे एक बयान में कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत सैन्य हमले किए गए. बयान में कहा गया कि भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी ढांचे पर हमला करते हुए 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू किया, जहां से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाई गई और उन्हें निर्देशित किया गया. इस हमले में लश्कर और जैश के हेडक्वार्टर पूरी तरह तबाह हो चुके हैं.
यह भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर : तबाह हुआ पाकिस्तान में आतंक का नया कंट्रोल रूम '88', जानिए कैसे करता था ये काम
बयान में यह भी कहा गया है कि किसी भी पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठान को निशाना नहीं बनाया गया है. इधर भारत की एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तानी आर्मी का बयान भी सामने आ गया है. PAK आर्मी ने कहा कि 6 जगहों पर 24 हमले किए गए हैं. इसमें 8 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 33 लोग घायल हुए हैं. इस बदले की कार्रवाई को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने "युद्ध की कार्रवाई" करार दिया और कहा कि उनके देश को "करारा जवाब" देने का पूरा अधिकार है.
भारतीय धरती से किए गए हमले
पाकिस्तान में ऑपरेशन सिंदूर को भारतीय सेना ने भारतीय धरती से अंजाम दिया. हमलों में भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना की तीनों सेनाओं की सटीक हमला करने वाली हथियार प्रणालियों का इस्तेमाल किया गया, जिसमें लोइटरिंग हथियार भी शामिल थे. पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी शिविरों पर हमलों के निर्देशांक खुफिया एजेंसियों द्वारा मुहैया कराए गए थे.
यह भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर: मसूद अजहर और जैश से कनेक्शन... पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के लिए भारतीय सेना ने बहावलपुर को क्यों चुना?
ऑपरेशन के बाद भारत ने कई देशों से की बात
ऑपरेशन के बाद भारतीय अधिकारियों ने अमेरिका, ब्रिटेन, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात और रूस सहित कई देशों के अपने समकक्षों से बातचीत की है. इस दौरान उन्होंने भारत की ओर से उठाए गए कदमों की जानकारी साझा की और उन्हें स्थिति से अवगत कराया. साथ ही इस ऑपरेशन के बाद श्रीनगर एयरपोर्ट को आम नागरिकों के लिए बंद कर दिया गया है.
पाक पीएम ने सुबह 10:30 बजे बुलाई आपात बैठक
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने आज सुबह 10:30 बजे राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (नेशनल सिक्योरिटी कमेटी) की बैठक बुलाई है. यह जानकारी पाकिस्तान के सूचना मंत्री अत्ताउल्लाह तारड़ ने दी है. वहीं, इस कार्रवाई के बाद पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में बुधवार को सभी स्कूल बंद रहेंगे.