scorecardresearch
 

स्टेट ऑफ स्टेट्स कॉन्क्लेव 2020: गडकरी बोले- 5 साल में 15 लाख करोड़ का काम करने का लक्ष्य

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बड़े प्रोजेक्ट के लिए मार्केट से धन जमा किया जा रहा है. नए मॉडल पर काम किया जा रहा है. और सरकार जिन प्रोजेक्ट को हाथ में ले रही है वो आर्थिक रूप से सक्षम है. प्रोजेक्ट को मोनेटाइज किया जा रहा है, जिससे धन की व्यवस्था हो रही है. 

Advertisement
X
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (फोटो- इंडिया टुडे)
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (फोटो- इंडिया टुडे)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ब्रॉड गेज मेट्रो का कॉन्सेप्ट लेकर आ रही है सरकार
  • अगले 5 साल में 15 लाख करोड़ के प्रोजेक्ट पर होगा काम
  • जल परिवहन की व्यवस्था पर जोर

इंडिया टुडे के स्टेट ऑफ स्टेट्स कॉन्क्लेव 2020 में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि अब सरकार के मेगा प्रोजेक्ट के लिए बाजार से धन की व्यवस्था की जा रही है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पिछले 5 साल में उन्होंने 17 लाख करोड़ रुपये का काम किया है, और अगले पांच साल में उनकी योजना 15 लाख करोड़ रुपये का काम करने का लक्ष्य है. 

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बड़े प्रोजेक्ट के लिए मार्केट से धन जमा किया जा रहा है. नए मॉडल पर काम किया जा रहा है. और सरकार जिन प्रोजेक्ट को हाथ में ले रही है वो आर्थिक रूप से सक्षम है. प्रोजेक्ट को मोनेटाइज किया जा रहा है, जिससे धन की व्यवस्था हो रही है. 

उन्होंने कहा कि रोजगार पैदा होने के लिए इंन्फ्रास्ट्रक्चर की सुविधा का चाक चौबंद होना बहुत जरूरी है. केंद्रीय मंत्री ने मुंबई में रो-रो सर्विस की चर्चा की. उन्होंने कहा कि मुंबई और गोवा का सफर बहुत आसान हो गया है. 

ब्रॉड गेज मेट्रो के निर्माण पर जोर

नितिन गडकरी ने कहा कि अब ब्रॉड गेज का मेट्रो बनाया जाएगा. जिसका खर्च काफी कम होगा. इस पर विचार किया जा रहा है. इस पर रिसर्च जारी है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि रेलवे के सहयोग से इसको मान्यता मिली है और नागपुर में इस काम हो रहा है. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

उन्होंने कहा कि स्टैंडर्ड गेज मेट्रो के निर्माण में 350 करोड़ रुपये खर्च आते हैं जबकि ब्रॉड गेज में मात्र 5 करोड़ रुपये खर्च आएगा. ये मेट्रो एयर आठ डब्बे की होगी और इसमें आठ डब्बे होंगे इसमें डबल डेकर कोच लगा होगा. इसमें चेयर कार की व्यवस्था होगी, सेकेंड क्लास में भी लोग चेयर कार में बैठेंगे. एक रेस्तरां होगा, वाहन परिचारिका होगी. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि परिवहन के क्षेत्र में हम नए कॉन्सेप्ट पर काम कर रहे हैं. 

जल परिवहन की व्यवस्था पर जोर

केंद्रीय मंत्री ने जल परिवहन की व्यवस्था पर जोर देते हुए कहा कि अगर आप सड़क से जाते हैं तो 10 रुपये लगते हैं, रेल से जाते हैं तो 6 रुपये लगते हैं लेकिन जलमार्ग से जाने पर मात्र 1 एक रुपये का खर्च आता है. उन्होंने देश में बन रहे नए जल मार्ग की चर्चा की. उन्होंने कहा कि हमने गंगा का जल मार्ग बना लिया है, एंफीबियस सी प्लेन की शुरूआत कर रहे हैं.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बेस्ट कोई नहीं होता है, लेकिन प्रबंधन कौशल, मेहनत के दम पर हम कुछ भी हासिल कर सकते हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement