scorecardresearch
 

अमित शाह का बेटा भी मेरा भतीजा है लेकिन मैं ऐसी राजनीति नहीं करतीः ममता बनर्जी

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट के कोलकाता में सजे मंच पर ममता बनर्जी ने नेताओं के दल-बदल से लेकर बंगाल चुनाव के मुद्दों तक, हर पहलू पर खुलकर बात की. ममता बनर्जी ने राजनीति में परिवारवाद के आरोपों पर भी खुलकर बात की.

Advertisement
X
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट में सीएम ममता बनर्जी ने गिनाईं उपलब्धियां
  • कहा- हमारे परिवार का हर व्यक्ति ग्रास रूट लेवल पर काम करता है

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट के कोलकाता में सजे मंच पर ममता बनर्जी ने नेताओं के दल-बदल से लेकर बंगाल चुनाव के मुद्दों तक, हर पहलू पर खुलकर बात की. ममता बनर्जी ने राजनीति में परिवारवाद के आरोपों पर भी खुलकर बात की. ममता बनर्जी ने कहा कि मेरे परिवार का हर व्यक्ति ग्रास रूट पर काम करता है. उन्होंने कहा कि कोई एक व्यक्ति राजनीति में आ गया तो क्या गलत है. 

ममता बनर्जी ने कहा कि उद्योगपति के घर के लोग उद्योगपति बनें तो क्या गलत है. उन्होंने कहा कि अमित शाह को मैं भैया बोलती हूं. अमित शाह का बेटा भी तो क्रिकेट में बड़े पद पर गया न. उनका बेटा भी मेरा भतीजा है. लेकिन मैं ऐसी राजनीति नहीं करती. बंगाल की चुनावी लड़ाई के संबंध में पूछे जाने पर ममता बनर्जी ने कहा कि हमें तो हर रोज लड़ना पड़ता है. यह आम है.

ममता बनर्जी ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और कहा कि बंगाल में भोजन फ्री, स्वास्थ्य फ्री और शिक्षा फ्री है. उन्होंने दावा किया कि हमने 99 फीसदी जनता को किसी न किसी स्कीम में कवर किया है. ममता बनर्जी ने कहा कि हमारी पार्टी की आइडियोलॉजी है- प्रो पीपुल. फॉर द पीपुल, टू द पीपुल, बाई द पीपुल. हम डीजल का दाम नहीं बढ़ाते, किसान की जमीन नहीं छीनते.

Advertisement

पश्चिम बंगाल की सीएम ने कहा कि रूरल होम, स्किल डेवलपमेंट में हम नंबर वन हैं. यूनाइटेड नेशंस का अवॉर्ड हमें मिला था. उन्होंने राज्यपाल जगदीप धनखड़ के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि पहले और आज के गवर्नर का डेफिनेशन आज बदल गया है. उन्होंने कहा कि गवर्नर से बीजेपी ने बोला ये बोल दो उन्होंने बोल दिया. राज्यपाल का पद संवैधानिक है. मैं उस पर कुछ नहीं कहना चाहूंगी.

ममता बनर्जी ने हिंदुत्व के सवाल पर कहा कि हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं. सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर हुए कार्यक्रम को लेकर उन्होंने कहा कि वहां राजनीतिक नारे भी लगे. ममता बनर्जी ने 'चोर की माई जोर से बोले' का जिक्र किया और कहा कि काले लोग बीजेपी जा रहे और धुल के सफेद हो के आ रहे हैं. उन्होंने नेताओं के दल-बदल को लेकर कहा कि चुनाव के समय पर ऐसा होता है. बीजेपी के भी कई नेता हमारी पार्टी में आए हैं. 

उन्होंने बीजेपी पर आपस में लड़ाने का आरोप लगाते हुए कहा कि विकास के मुद्दे पर चुनाव हो तो ये हार जाएंगे. उन्होंने कहा कि पीएम हमेशा टेलीप्रॉम्पटर से स्पीच देता है. नेताजी के इवेंट में मैंने देखा, लेकिन जनता तो नहीं जानती न. ममता बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर तंज करते हुए कहा कि नरसिम्हा राव से लेकर मनमोहन सिंह तक, कई सरकारें देखीं लेकिन ऐसी सरकार नहीं देखी.

Advertisement
Advertisement