
बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट 2021 में जोरदार बहस देखने को मिल रहा है. कॉन्क्लेव में राज्य में सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी की महिला नेताओं के बीच अभिव्यक्ति की आजादी पर जोरदार बहस छिड़ गई. बीजेपी नेता ने सोशल मीडिया पर पोस्ट को लेकर हुई गिरफ्तारी पर सवाल उठाया तो नुसरत ने अपनी समस्या रखी.
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट 2021 में पश्चिम बंगाल में बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष अग्निमित्रा पॉल ने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में अभिव्यक्ति की आजादी नहीं है. इस पर नुसरत जहां ने राष्ट्रीय स्तर पर भी इसी तरह का आरोप लगाया. बीजेपी नेता अग्निमित्रा पॉल ने कहा कि बंगाल में बड़ी संख्या में लोग गिरफ्तार किए गए और यहां पर सोशल मीडिया पर पोस्ट को लेकर लोगों को परेशान किया गया.
मीम बनाने पर जेल भेजा गयाः पॉल
बीजेपी नेता ने राज्य में अभिव्यक्ति की आजादी की वर्तमान स्थिति को लेकर कहा कि हावड़ा में महिला मोर्चा की एक नेता ने मीम बनाया तो उसे जेल भेज दिया गया. ऐसे कई तरह के मामले हैं. जादवपुर के एक प्रोफेसर को मुख्यमंत्री का स्केच बनाने के कारण गिरफ्तार कर लिया गया. यहां पर किसी तरह की अभिव्यक्ति की आजादी नहीं है. उन्होंने कहा कि इस तरह की स्थिति कहीं भी हो मैं इसका समर्थन नहीं करती.

अग्निमित्रा पॉल की आलोचना पर टीएमसी सांसद और अभिनेत्री नुसरत जहां ने कहा कि मैं खुद रोजाना विपक्षियों की ओर से अपने सोशल मीडिया पोस्ट और अपनी पसंद के कारण ढेरों सवालों का सामना करती हैं. उन्हें जमकर ट्रोल किया जाता है. उन्होंने कहा कि इस मामले को लोगों के बीच जाने दीजिए और लोगों को इसे तय करने दीजिए. अग्निमित्रा पॉल ने कहा कि ट्रोलिंग और हेकलिंग दोनों अलग चीजें हैं.
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट 2021 में बहस के दौरान राजनीति में युवाओं के आने के मसले में टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने कहा, 'राजनीति मेरे लिए 'गेम-चेंजर' है. राजनीति मेरे लिए 'विभिन्न क्षेत्रों में कई तरह की जागरूकता लाने का जरिया' है. शिक्षा की तरह जहां मैं बदलाव ला सकती हूं. राजनीति के जरिए समाज और लोगों के मुद्दों के बारे में अधिक जागरूक बना जा सकता है.' नुसरत ने आगे कहा, 'मैं अमीर और गरीब के बीच की खाई को पाटना चाहती हूं.'
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट 2021 के चौथे संस्करण का आयोजन बंगाल में हो रहा है. आईटीसी रॉयल बंगाल में इस मंच पर कई बड़ी हस्तियां शिरकत करेंगी. विचार-मंथन के दृष्टिकोण से देश के सबसे बड़े मंच पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, असम के कैबिनेट मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा समेत कई शीर्ष राजनेताओं के साथ ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा होगी.