scorecardresearch
 
Advertisement

INDIA Mumbai meet: लालू से राहुल तक... मोदी सरकार पर भड़के INDIA गठबंधन के नेता, BJP को हराने का लिया संकल्प

साहिल जोशी | नई दिल्ली | 02 सितंबर 2023, 8:18 AM IST

INDIA Meeting Mumbai Live Updates: मुंबई में INDIA गठबंधन के 28 विपक्षी दलों के नेताओं का दो दिन के लिए जमावड़ा लगा है. मुंबई के ग्रैंड हयात होटल में ये नेता 2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने के लिए रणनीति बनाने में जुटे हैं. बैठक के पहले दिन यानी गुरुवार को INDIA गठबंधन ने चुनाव मोड में आने और 2024 के लोकसभा चुनावों में एनडीए से मुकाबला करने की अपनी योजनाओं को तेज करने का फैसला किया.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी

2024 लोकसभा चुनाव में NDA का मुकाबला करने की रणनीति पर चर्चा के लिए मुंबई में दो दिन से 'INDIA' गठबंधन की बैठक जारी है. मुंबई के ग्रैंड हयात होटल में चल रही बैठक के दूसरे दिन नेताओं ने ग्रुप फोटो खिंचाकर एकजुटता का संदेश दिया. इसके अलावा कोऑर्डिनेशन कमेटी में शरद पवार, तेजस्वी यादव, संजय राउत समेत 13 नेताओं को शामिल किया गया है. हालांकि, अभी कन्वेनर पर फैसला नहीं हुआ है. इसके अलावा आज I.N.D.I.A गठबंधन का नया लोगो लॉन्च नहीं होगा. इसके अलावा बैठक में वन नेशन वन इलेक्शन के मुद्दे पर भी चर्चा हुई. आज बैठक में सीट शेयरिंग के फॉर्मुला पर चर्चा होगी. दरअसल, मोदी सरकार ने 18 से 22 सितंबर तक संसद का विशेष सत्र बुलाया है. माना जा रहा है कि इसमें वन नेशन वन इलेक्शन पर बिल आ सकता है. 

5:14 PM (2 वर्ष पहले)

INDIA गठबंधन की कोऑर्डिनेशन कमेटी में 13 सदस्य शामिल

Posted by :- Ritu Tomar

मुंबई बैठक में INDIA गठबंधन ने कोऑर्डिनेश कमेटी का गठन किया है. इस कोऑर्डिनेशन कमेटी में अलग-अलग पार्टियों के 13 नेताओं को सदस्य बनाया गया है जिनमें शरद पवार, एमके स्टालिन, हेमंत सोरेन, केसी वेणुगोपाल, संजय राउत, तेजस्वी यादव, राघव चड्ढा, अभिषेक बनर्जी , डी राजा और लल्लन सिंह शामिल हैं. 

5:11 PM (2 वर्ष पहले)

INDIA गठबंधन का स्लोगन 'जुड़ेगा भारत... जीतेगा इंडिया' जारी

Posted by :- Ritu Tomar

मुंबई बैठक में INDIA गठबंधन का स्लोगन जुड़ेगा भारत... जीतेगा इंडिया जारी किया गया है. 

4:56 PM (2 वर्ष पहले)

मुंबई बैठक में दो महत्वपूर्ण फैसले लिए गए: राहुल गांधी

Posted by :- Ritu Tomar

राहुल गांधी ने कहा कि मुंबई में दो दिनों तक चली इस बैठक में दो महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं. पहला तो 13 सदस्यीय कोऑर्डिनेशन समिति बनाई गई है. दूसरा, जितनी जल्दी हो सके उतनी जल्दी सीट शेयरिंग पर चर्चा होगी. इस पर सहमति बन पाई है.

4:39 PM (2 वर्ष पहले)

चीन पर पीएम मोदी ने देश से झूठ बोला: राहुल गांधी

Posted by :- Ritu Tomar

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि मैं जब लद्दाख गया था तो मैंने वहां खुद चीनियों को देखा है. लद्दाख के स्थानीय लोगों ने मुझे बताया कि चीन पर पीएम झूठ बोल रहे हैं. चीन ने हमारी जमीन ली है. 

Advertisement
4:33 PM (2 वर्ष पहले)

इस देश में एक कारोबारी और पीएम के बीच साठगांठ है: राहुल गांधी

Posted by :- Ritu Tomar

मुंबई बैठक को संबोधित करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने कहा कि जो दल आज मंच पर है, वे देश के 60 फीसदी लोगों का प्रतिनिधित्व करते हैं. हमारे बीच अब सीट बटंवारे पर चर्चा होगी. अगर विपक्ष एकजुट है तो बीजेपी का जीतना मुश्किल है. इस देश में एक कारोबारी और पीएम के बीच साठगांठ है. 

4:29 PM (2 वर्ष पहले)

ये लोग झूठ बोलकर सत्ता में आए थे: लालू यादव

Posted by :- Ritu Tomar

लालू यादव ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग झूठ बोलकर, अफवाह फैलाकर सत्ता में आए थे. मेरा साथ कई नेताओं के बारे में कहा गया कि हमारा पैसा स्विस बैंक में जमा हैं. कहा गया कि सत्ता में आएंगे तो सभी देशवासियों को पंद्रह-पंद्रह लाख रुपये देंगे. ये झूठ बोलकर लोगों का बैंक खाता खुलवाया गया. हमने भी झांसे में आकर परिवार समेत बैंक खाता खुलवा लिया. लेकिन क्या मिला सबको पता है.

4:27 PM (2 वर्ष पहले)

मोदी को हटाकर ही दम लेंगे: लालू यादव

Posted by :- Ritu Tomar

मुंबई बैठक में लालू प्रसाद यादव ने कहा कि मुझे खुशी है कि हम यहां एकजुट हुए हैं. हम शुरू से भाजपा हटाओ, देश बचाओ में जुटे हुए हैं. मैं शुरू से ही मोदी जी से लड़ता रहा हूं. हम किसी से डरने वाले नहीं हैं. हम उन्हें हटाकर ही दम लेंगे. 

4:10 PM (2 वर्ष पहले)

बड़ी ताकतें INDIA गठबंधन को तोड़ने में लगी है

Posted by :- Ritu Tomar

केजरीवाल ने कहा कि मोदी सरकार सबसे अहंकारी सरकार है. यह सरकार सिर्फ एक आदमी को बचाने में जुटी है.देश में इतनी अहंकारी सरकार कभी नहीं हुई. हम पद के लिए नहीं बल्कि भारत को बचाने आगे आए हैं. 

4:08 PM (2 वर्ष पहले)

मोदी सरकार आजाद भारत की सबसे भ्रष्ट सरकार है: अरविंद केजरीवाल

Posted by :- Ritu Tomar

यह INDIA गठबंधन कुछ पार्टियों का गठबंधन नहीं है बल्कि देश के 140 करोड़ लोगों का गठबंधन है. हम लोग एक साथ आए हैं क्योंकि हमें 21वीं सदी के भारत का निर्माण करना है. देश की मोदी सरकार आजाद भारत की सबसे भ्रष्ट सरकार है. हमारे गठबंधन को तोड़ने की कोशिशें हो रही हैं. 

Advertisement
4:03 PM (2 वर्ष पहले)

चुनाव समय से पहले हो सकता है: नीतीश कुमार

Posted by :- Ritu Tomar

मुंबई बैठक में नीतीश कुमार ने कहा कि अभी जो केंद्र में हैं, वो पक्का जाएंगे. कोई काम नहीं कर रहे हैं, सिर्फ बड़ाई हो रही है. हम देश के इतिहास को बदलने नहीं देंगे. वे इतिहास बदलने में जुटे हैं. चुनाव समय से पहले हो सकता है. 

4:00 PM (2 वर्ष पहले)

'ये काम कम करते हैं, छपता ज्यादा है', केंद्र सरकार पर नीतीश कुमार ने साधा निशाना

Posted by :- Ritu Tomar

मुंबई में INDIA गठबंधन की तीसरी बैठक में बिहार के मुख्यंमत्री नीतीश कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार काम कम करती है, उनके बारे में छपता ज्यादा है. ये देश के इतिहास को बदलना चाहते हैं. हम इतिहास को बदलने नहं देंगे. वो हारेंगे, वो जाएंगे. आज देखिए, बिना काम किए उनकी तारीफ हो रही है. वे जगह-जगह जाकर प्रचार प्रसार कर रहे हैं. 

3:53 PM (2 वर्ष पहले)

मणिपुर पर संसद का विशेष सत्र क्यों नहीं बुलाया: खड़गे

Posted by :- Ritu Tomar


कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि संसद का विशेष सत्र मणिपुर के लिए नहीं बुलाया. मणिपुर जल रहा था, तो स्पेशनल सत्र क्यों नहीं बुलाया? चीन के मुद्दे पर क्यों नहीं विशेष सत्र बुलाया. संवैधानिक संस्थाओं का सत्यनाश कर रहे हैं. ईडी, सीबीआई का दुरुपयोग किया जा रहा है. 

3:50 PM (2 वर्ष पहले)

मोदी सरकार ने गैस सिलेंडर का दाम दोगुना कर सस्ता किया 

Posted by :- Ritu Tomar

महंगाई, बेरोजगारी के खिलाफ मिलकर लड़ना है. मोदी सरकार ने एलपीजी के दाम दोगुने कर 200 रुपये कम किए हैं. मोदी 100 रुपये बढ़ाते हैं, दो रुपये कम करते हैं. सरकार गरीबों के खिलाफ काम करती है. 

3:47 PM (2 वर्ष पहले)

INDIA गठबंधन आगामी 2024 लोकसभा चुनाव एक साथ मिलकर लड़ेगा

Posted by :- Ritu Tomar

INDIA गठबंधन के सभी दलों ने आगामी 2024 लोकसभा चुनाव एक साथ मिलकर लड़ने का संकल्प लिया है. विभिन्न राज्यों में सीट-बंटवारे की प्रक्रिया तुरंत शुरू की जाएगी. 

Advertisement
2:53 PM (2 वर्ष पहले)

दिल्ली के लिए रवाना हुईं सोनिया गांधी

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

सोनिया गांधी मुंबई होटल से दिल्ली के लिए रवाना हो गई हैं. (इनपुट- मुस्तफा शेख)

2:51 PM (2 वर्ष पहले)

INDIA बैठक में पास हुए ये संकल्प 

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

- बैठक में विपक्षी पार्टियों ने संकल्प लिया कि आगामी लोकसभा चुनाव जहां तक ​​संभव होगा, मिलकर चुनाव लड़ा जाएगा. विभिन्न राज्यों में सीट-बंटवारे को लेकर चर्चा जल्द शुरू की जाएगी और यह सहयोगात्मक भावना के साथ जल्द से जल्द खत्म की जाएगी. 

- बैठक में संकल्प लिया गया कि विपक्षी दल सार्वजनिक चिंता और महत्व के मुद्दों पर देश के विभिन्न हिस्सों में जल्द से जल्द सार्वजनिक रैलियां करेंगे. 
-  INDIA गठबंधन के नेताओं ने संकल्प लिया गया कि जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया, थीम के साथ विभिन्न भाषाओं में अपनी संबंधित संचार और मीडिया रणनीतियों और अभियानों का समन्वय किया जाएगा. (इनपुट- मौसमी सिंह)

2:30 PM (2 वर्ष पहले)

13 सदस्यों की कोऑर्डिनेशन कमेटी का हुआ गठन

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

विपक्षी गठबंधन की बैठक में 13 सदस्यों की कोऑर्डिनेशन कमेटी का गठन किया गया है. इसमें कांग्रेस से केसी वेणुगोपाल, एनसीपी के शरद पवार, डीएमके के एमके स्टालिन, शिवसेना से संजय राउत, आरजेडी के तेजस्वी यादव, टीएमसी के अभिषेक बनर्जी, आप के राघव चड्ढा, सपा से जावेद खान, जदयू से लल्लन सिंह, जेएमएम के हेमंत सोरेन, डी राजा, एनसी के उमर अब्दुल्ला और पीडीपी की महबूबा मुफ्ती को शामिल किया गया है. हालांकि, अभी इसका कन्वेनर नहीं बनाया गया है. 

1:51 PM (2 वर्ष पहले)

उन्हें UPA नाम से शर्म आती है- बीजेपी

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

INDIA गठबंधन की बैठक पर केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा, उन्हें अपने UPA नाम पर शर्म आती है और वे नाम बदलना चाहते हैं, लेकिन एक नाम मूल उत्पाद को नहीं बदल सकता. उत्पाद वही है, यह वही लालू यादव हैं जो जेल में थे, यह वही कांग्रेस पार्टी है जिसने यूपीए शासनकाल के दौरान 10 साल तक देश को लूटा. नाम बदलने से उनकी राजनीति नहीं बदलेगी, उनकी राजनीति परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण पर केंद्रित रही है, और आगे भी इसी पर केंद्रित होगी. 

12:19 PM (2 वर्ष पहले)

'ये लोग INDIA से डर गए'

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

 

Advertisement
12:15 PM (2 वर्ष पहले)

विपक्षी गठबंधन ने दी इसरो को बधाई

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
12:12 PM (2 वर्ष पहले)

सीटों को लेकर चर्चा होगी- प्रियंका चतुर्वेदी

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

 

12:08 PM (2 वर्ष पहले)

बैठक में छाया वन नेशन वन इलेक्शन का मुद्दा

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

मुंबई में चल रही दो दिन की बैठक में वन नेशन वन इलेक्शन का साया मंडराने लगा. राहुल गांधी ने कहा कि वन' नेशन वन इलेक्शन' का मसला मुद्दों से भटकाने के लिए है. उधर, आप और सपा ने सीट शेयरिंग पर जल्द फॉर्मूला बनाने को कहा. (इनपुट- मौसमी सिंह)

12:06 PM (2 वर्ष पहले)

कपिल सिब्बल की एंट्री पर विवाद

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

मुंबई में इंडिया मीटिंग में कपिल सिब्बल की अप्रत्याशित एंट्री से कांग्रेस नेता नाराज दिखे. सिब्बल बैठक में आधिकारिक आमंत्रित सदस्य नहीं थे. लेकिन उनकी उपस्थिति ने कई कांग्रेस नेताओं को असहज कर दिया. कुछ नेता फोटो सेशन में उनकी उपस्थिति से अनिच्छुक थे. केसी वेणुगोपाल ने कपिल सिब्बल के अचानक पहुंचने को लेकर उद्धव ठाकरे से शिकायत भी की. इसके बाद फारूक अब्दुल्ला और अखिलेश यादव ने वेणुगोपाल को मनाने की कोशिश की. यहां तक ​​कि राहुल गांधी ने भी कहा कि उन्हें किसी से कोई आपत्ति नहीं है. इसके बाद कपिल सिब्बल ने फोटो सेशन में हिस्सा लिया. कपिल सिब्बल ने पिछले साल कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था और सपा में शामिल हो गए थे. (इनपुट- ऋत्विक भालेकर)

12:02 PM (2 वर्ष पहले)

आज लोगो नहीं होगा जारी

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

आज मुंबई बैठक में गठबंधन का लोगो लॉन्च नहीं होगा. पहले कहा जा रहा था कि आज लोगो लॉन्च होगा. लेकिन लोगो पर चर्चा के दौरान कुछ सुझाव आए हैं. ऐसे में आज लोगो लॉन्च नहीं होगा. बाद में बदलाव के बाद इसे लॉन्च किया जाएगा.  (इनपुट- ऋत्विक और साहिल जोशी) 

Advertisement
11:59 AM (2 वर्ष पहले)

2 अक्टूबर तक घोषणा पत्र जारी करे गठबंधन- ममता का सुझाव

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने सुझाव दिया कि INDIA गठबंधन को 2 अक्टूबर तक अपना घोषणापत्र जारी करना चाहिए. वहीं, दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने सुझाव दिया कि गठबंधन को अगले महीने के अंत तक लोकसभा चुनावों के लिए पार्टियों के बीच सीट बंटवारे को अंतिम रूप देना चाहिए. 

समाजवादी पार्टी (सपा) के रामगोपाल यादव ने भी राज्यों में पार्टियों के बीच सीटों के बंटवारे को जल्द अंतिम रूप देने की अपील करते हुए कहा कि विपक्षी गठबंधन के पास अब समय नहीं बचा है. बैठक में खड़गे ने एक साझा राष्ट्रीय एजेंडा तैयार करने को भी कहा है. उन्होंने नेताओं से इसके बुलेट प्वाइंट तैयार करने को कहा.

शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने बैठक में कहा कि संसद सत्र गणेश चतुर्थी के पहले दिन बुलाया जा रहा है और आश्चर्य हुआ कि क्या पक रहा है.  उन्होंने कहा, हमें अपनी योजनाओं में और देरी नहीं करनी चाहिए और जल्द से जल्द काम शुरू करना चाहिए. 

EVM का भी उठा मुद्दा

बैठक में ज्यादातर नेता चुनाव योजनाओं को जल्द अंतिम रूप देने पर सहमत दिखे. नेताओं ने संभावना जताई कि जल्द चुनाव हो सकते हैं, ऐसे में गठबंधन के पास समय नहीं बचा है और केवल बैठकों से काम नहीं चलेगा. बैठक में कुछ नेताओं ने ईवीएम का भी मुद्दा उठाया. 

11:59 AM (2 वर्ष पहले)

बैठक के पहले दिन इन मुद्दों पर हुई चर्चा

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

-  मुंबई बैठक के पहले दिन तय हुआ है कि कोऑर्डिनेशन कमेटी दो स्तर पर बनाई जाएंगी. पहली सेंट्रल और दूसरी स्टेट लेवल पर. आगे की महत्वपूर्ण रणनीति के लिए दोनों मिलकर काम करेंगे.
- गुरुवार को चर्चा के दौरान फैसला किया गया कि कोऑर्डिनेशन कमेटी में कम से कम चार ग्रुप शामिल होंगे, जिनमें एक गठबंधन के संयुक्त कार्यक्रम की योजना बनाने के लिए, दूसरा कार्य योजना तैयार करने और तीसरी सोशल मीडिया को संभालने के लिए, और एक रिसर्च और डेटा एनालिसिस में शामिल होगी. इसके अलावा संयुक्त अभियान और रैलियों की रूपरेखा तैयार करने के लिए एक सब कमेटी भी गठित की जाएगी. शुक्रवार को गठबंधन के लिए संयोजक बनाने पर भी चर्चा हो सकती है.
- बैठक में सभी पार्टियों से नेताओं के नाम मांगे गए हैं, जिन्हें वे कोऑर्डिनेशन कमेटी में रखना चाहती हैं.
- भारत गठबंधन ग्रुप का मानना ​​है कि बीजेपी फिलहाल घबराई हुई है, इसलिए जल्द ही कोऑर्डिनेशन कमेटी और अन्य ग्रुप बनाने की जरूरत है. मीटिंग में तय हुआ है कि कमेटी के बाद विपक्षी गठबंधन सीट बंटवारे पर चर्चा के लिए आगे बढ़ सकता है.
- INDIA गठबंधन की बैठक में ये भी चर्चा हुई है कि अगर ये फैसले जल्द ही नहीं लिए गए, तो बीजेपी गठबंधन में बाधा डालने की कोशिश करेगी.  
- बैठक में जल्द चुनाव की परिस्थितियों पर भी चर्चा हुई. गठबंधन का मानना है कि बीजेपी जल्द चुनाव करा सकती है, ऐसे में समय बर्बाद नहीं करना चाहिए. 
- बैठक में तय हुआ है कि राजनीतिक मतभेदों को अलग रखा जाए. और एजेंडे में आम लोगों की समस्याओं से जुड़े मुद्दे होने चाहिए.  
- INDIA गठबंधन के नेताओं ने तय किया है कि आगे की रणनीति तेजी से बनाई जाएगी. 
- संसद के विशेष सत्र बुलाए जाने को लेकर बैठक में आज चर्चा की जाएगी. गुरुवार को भी इस पर चर्चा हुई. इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि विपक्ष को एनडीए की आश्चर्यजनक रणनीति और चालों से निपटने के लिए सभी आकस्मिक योजनाओं के लिए तैयार रहना चाहिए. 
- बैठक के बाद उद्धव ठाकरे ने नेताओं के लिए डिनर रखा. 
 

11:58 AM (2 वर्ष पहले)

मुंबई बैठक में शामिल हुए 28 दल के 63 नेता

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

मुंबई में चल रही बैठक में 28 पार्टियों के 63 नेता शामिल हुए हैं. बैठक में कांग्रेस, टीएमसी, शिवसेना (उद्धव गुट), एनसीपी (शरद पवार गुट), सीपीआई, सीपीआईएम, जदयू, डीएमके, आम आदमी पार्टी, झारखंड मुक्ति मोर्चा, आरजेडी, समाजवादी पार्टी, नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी, आरएलडी, सीपीआई (ML), इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग, केरल कांग्रेस (M), मनीथानेया मक्कल काची (MMK), एमडीएमके, वीसीके, आरएसपी, केरला कांग्रेस, केएमडीके, एआईएफबी, अपना दल कमेरावादी और पीसेंट एंड वर्कर पार्टी ऑफ इंडिया शामिल हैं. इसके अलावा महाराष्ट्र का एक क्षेत्रीय दल और शामिल हुए. इससे पहले जुलाई में बेंगलुरु में विपक्षी गठबंधन की बैठक हुई थी. इस बैठक में 26 दल शामिल हुए थे. गठबंधन को 'INDIA' नाम दिया गया था. 

Advertisement
Advertisement