scorecardresearch
 
Advertisement

India-EU Trade Deal LIVE: कार, शराब, केमिकल्स से लेकर मेडिकल उपकरण तक होंगे सस्ते... इंडिया–EU ट्रेड डील का थोड़ी देर में ऐलान

aajtak.in | नई दिल्ली | 27 जनवरी 2026, 1:08 PM IST

India EU Trade Deal Live Updates: भारत और यूरोपीय संघ आज ऐतिहासिक व्यापार समझौते की घोषणा करेंगे. 16वें भारत-EU शिखर सम्मेलन में होने वाली यह डील व्यापार, सुरक्षा और स्वच्छ ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में सहयोग को नई मजबूती देगी और दोनों पक्षों के रिश्ते रणनीतिक रूप से और मजबूत होंगे.

India-EU के बीच आज ट्रेड समझौते का ऐलान. (Photo- X) India-EU के बीच आज ट्रेड समझौते का ऐलान. (Photo- X)

India EU Trade Deal LIVE News Updates: करीब दो दशक तक चली लंबी बातचीत के बाद भारत और यूरोपीय संघ आज 27 जनवरी को अपने ऐतिहासिक व्यापार समझौते की घोषणा करने जा रहे हैं. यह घोषणा 16वें भारत-EU शिखर सम्मेलन में की जाएगी. इस अहम बैठक की सह-अध्यक्षता यूरोपीय परिषद के राष्ट्रपति एंटोनियो लुइस सैंटोस दा कोस्टा और यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन कर रहे हैं.

दोनों नेता इस समय भारत के राजकीय दौरे पर हैं और 77वें गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे. यह समझौता भारत और EU के रिश्तों को नई मजबूती देगा, जिसमें व्यापार, सुरक्षा और स्वच्छ ऊर्जा संक्रमण जैसे अहम क्षेत्रों में सहयोग बढ़ेगा. यह डील दोनों पक्षों के लिए आर्थिक और रणनीतिक रूप से अहम मानी जा रही है. इस बीच अमेरिका की तरफ से प्रतिक्रिया आ रही है, जहां ट्रंप के मंत्री ने कहा है, "यूरोप अपने ही खिलाफ युद्ध को फंड कर रहा है."

India-EU ट्रेड डील के ऐलान पर लेटेस्ट अपडेट्स के लिए बने रहिए इसी लाइव पेज पर...

1:08 PM (2 मिनट पहले)

India EU Trade Deal: EU उत्पादों पर टैरिफ में बड़ी कटौती

Posted by :- Nuruddin

- भारत-EU डील के तहत यूरोपीय संघ के केमिकल्स पर लगभग सभी उत्पादों के लिए टैरिफ खत्म किए जाएंगे.

- ऑप्टिकल, मेडिकल और सर्जिकल उपकरणों पर EU के 90% उत्पादों के लिए टैरिफ समाप्त होंगे.

- EU की बीयर पर टैरिफ घटाकर 50% किया जाएगा.

- EU की स्पिरिट्स पर टैरिफ घटाकर 40% किया जाएगा.

- EU की वाइन पर टैरिफ 20–30% तक कम किया जाएगा.

1:07 PM (4 मिनट पहले)

EU की ये चीजें भारत में होंगी सस्ती

Posted by :- Nuruddin

टैरिफ में बड़ी राहत

EU की 90–96% वस्तुओं पर टैक्स खत्म या कम

आयात लागत में भारी कमी

मशीनरी और इंडस्ट्रियल सामान

मशीनरी पर पहले 44% तक टैक्स

केमिकल्स पर 22% तक

दवाइयों/फार्मा पर 11% तक टैक्स

अब इन पर बड़ी राहत

शराब, बीयर और वाइन

EU वाइन पर टैक्स घटकर 20–30%

EU स्पिरिट्स पर टैक्स 40%

EU बीयर पर टैक्स 50%

खाने-पीने की चीज़ें

ऑलिव ऑयल

मार्जरीन

वेजिटेबल ऑयल
-इन पर टैरिफ पूरी तरह खत्म

गाड़ियां (Cars)

टैक्स धीरे-धीरे घटकर 10%

सालाना 2.5 लाख कारों की इंपोर्ट सीमा (Quota)

मेडिकल और सर्जिकल इक्विपमेंट

90% मेडिकल प्रोडक्ट्स पर टैक्स खत्म

इलाज और जांच की मशीनें होंगी सस्ती

एयरक्राफ्ट और स्पेस सेक्टर

EU के लगभग सभी एयरक्राफ्ट और स्पेस प्रोडक्ट्स पर टैक्स खत्म

सर्विस सेक्टर

EU की फाइनेंशियल कंपनियों को भारत में आसान एंट्री

मैरीटाइम, बैंकिंग, शिपिंग सेवाएं होंगी आसान और सस्ती

कुल फायदा

EU का दावा: हर साल 4 अरब यूरो की ड्यूटी बचेगी

2032 तक India–EU ट्रेड दोगुना होने की उम्मीद

अतिरिक्त फायदे

अगले 2 साल में EU देगा 50 करोड़ यूरो

भारत को ग्रीनहाउस गैस कम करने में मदद

ग्रीन टेक्नोलॉजी और क्लीन एनर्जी को बढ़ावा

12:44 PM (26 मिनट पहले)

India-EU Free Trade Agreement: अब सस्ती होगी विदेशी शराब और जैतून का तेल, ग्रीन एनर्जी के लिए मिले 500 मिलियन यूरो

Posted by :- Sakib

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूरोपीय संघ के नेताओं ने मंगलवार, 27 जनवरी 2026 को नई दिल्ली में ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते (FTA) को अंतिम रूप दिया. 18 साल के लंबे इंतजार के बाद हुए इस समझौते को 'मदर ऑफ ऑल डील्स' कहा जा रहा है, जो दुनिया की 25% जीडीपी का प्रतिनिधित्व करता है. इसके तहत भारत ने यूरोपीय रसायनों, विमानों और अंतरिक्ष यान से जुड़े करीब सभी प्रोडक्ट्स पर आयात शुल्क खत्म करने पर सहमति जताई है. 

मेडिकल और सर्जिकल उपकरणों के 90% उत्पादों पर भी अब कोई टैक्स नहीं लगेगा. सबसे बड़ा बदलाव आम उपभोक्ताओं के लिए होगा, क्योंकि यूरोपीय शराब (Wine), बीयर, स्पिरिट और जैतून के तेल (Olive Oil) पर लगने वाले भारी भरकम शुल्क में भारी कटौती की गई है. साथ ही, यूरोपीय संघ अगले दो वर्षों में भारत को कार्बन उत्सर्जन कम करने और औद्योगिक परिवर्तन के लिए 500 मिलियन यूरो की सहायता राशि प्रदान करेगा. यह समझौता 2032 तक यूरोपीय निर्यात को दोगुना करने का लक्ष्य रखता है और वित्तीय एवं समुद्री सेवाओं में यूरोपीय कंपनियों को विशेष पहुंच प्रदान करता है.

शराब, बीयर और जैतून का तेल होगा सस्ता

इस समझौते के तहत यूरोपीय संघ से आने वाले कृषि-खाद्य उत्पादों पर लगने वाले ऊंचे शुल्क को घटा दिया गया है. जैतून का तेल (Olive Oil), मार्जरीन और अन्य वनस्पति तेलों पर अब शून्य प्रतिशत शुल्क लगेगा. शराब (Wine) पर लगने वाला 150% टैक्स घटकर 20-30% के दायरे में आ जाएगा, जबकि बीयर पर शुल्क 110% से घटाकर 50% और स्पिरिट पर 40% कर दिया गया है. इससे भारतीय प्रीमियम अल्कोहल बाजार में प्रतिस्पर्धा और विविधता बढ़ेगी.

कारों और मशीनरी पर भी बड़ी राहत

यूरोपीय कारों के लिए भारत ने सालाना 2,50,000 वाहनों के कोटा के साथ आयात शुल्क को चरणबद्ध तरीके से घटाकर 10% तक लाने का फैसला किया है. मशीनरी पर लगने वाला 44% तक का टैक्स और रसायनों पर 22% टैक्स भी अब करीब खत्म हो जाएगा. विमान और अंतरिक्ष यान से जुड़े लगभग सभी उत्पादों पर से टैरिफ हटा दिया गया है, जो भारत के एविएशन सेक्टर के लिए बड़ी खुशखबरी है.

ग्रीन एनर्जी और पर्यावरण के लिए 500 मिलियन यूरो

व्यापार के अलावा, यह समझौता जलवायु परिवर्तन की दिशा में भी एक बड़ा कदम है. यूरोपीय संघ अगले दो वर्षों के भीतर भारत को 500 मिलियन यूरो (लगभग 4,500 करोड़ रुपये) की सहायता देगा. यह फंड भारत के ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को कम करने और पर्यावरण के अनुकूल औद्योगिक विकास को रफ्तार देने में खर्च किया जाएगा. इसके लिए 2026 की पहली छमाही में एक विशेष 'क्लाइमेट एक्शन प्लेटफॉर्म' भी लॉन्च किया जाएगा.

 
11:57 AM (एक घंटा पहले)

PM मोदी ने गर्मजोशी से किया यूरोपीय नेताओं का स्वागत

Posted by :- Nuruddin

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूरोपीय नेताओं के बीच कई पहलुओं पर चर्चा होनी है. इसके लिए यूरोपीय नेताओं ने पीएम मोदी से हैदराबाद हाउस में मुलाकात की. प्रधानमंत्री ने यूरोपीय नेताओं का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया.

 

 

Advertisement
11:46 AM (एक घंटा पहले)

यूरोपीय परिषद और आयोग के नेताओं ने पीएम मोदी से मुलाकात की

Posted by :- Nuruddin

यूरोपीय परिषद के राष्ट्रपति एंटोनियो लुइस सैंटोस दा कोस्टा और यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने दिल्ली के हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की.

 

11:30 AM (एक घंटा पहले)

यूरोपीय परिषद और आयोग के नेताओं ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी

Posted by :- Nuruddin

यूरोपीय परिषद के राष्ट्रपति एंटोनियो लुइस सैंटोस दा कोस्टा और यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी और पुष्प अर्पित किए.

 

11:26 AM (एक घंटा पहले)

India-EU Trade Deal: राजघाट पहुंचे EU नेता

Posted by :- Nuruddin

यूरोपीय संघ के नेता राजघाट पहुंचे और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. भारत और यूरोपीय संघ आज दिल्ली में अपने ट्रेड डील की घोषणा करने जा रहे हैं.

10:45 AM (2 घंटे पहले)

India-EU ट्रेड डील से ट्रंप को मिलेगा करारा जवाब...

Posted by :- Nuruddin

भारत-यूरोपीय यूनियन के बीच करीब दो दशकों की बातचीत के बाद आज ट्रेड एग्रीमेंट का ऐलान होने जा रहा है. बताया जा रहा है कि आज सिर्फ इस समझौते का आधिकारिक रूप से ऐलान होगा.

पढ़ें पूरी खबर: ट्रंप को मिलेगा करारा जवाब... आज India-EU डील पर मोहर, जानिए FTA के नफा-नुकसान

 

 

10:43 AM (2 घंटे पहले)

भारत-EU ट्रेड डील को दुनिया बता रही 'मदर ऑफ ऑल डील्स', बोले PM मोदी

Posted by :- Nuruddin

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने India Energy Week 2026 के उद्घाटन समारोह में भारत-EU ट्रेड डील को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि यूरोपीय देशों के साथ भारत की यह डील दुनिया में "Mother of All Trade Deal" कही जा रही है. मोदी ने बताया कि EU के साथ हुआ यह फ्री ट्रेड एग्रीमेंट ब्रिटेन और EFTA जैसे पहले के समझौतों को भी मजबूती देगा. इससे न सिर्फ व्यापार बढ़ेगा, बल्कि ग्लोबल सप्लाई चेन को भी नया सहारा मिलेगा. पीएम मोदी ने कहा कि यह समझौता सिर्फ व्यापार तक सीमित नहीं है, बल्कि लोकतंत्र और रूल ऑफ लॉ के प्रति दोनों पक्षों की साझा प्रतिबद्धता को भी मजबूत करता है.

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि भारत-EU ट्रेड डील पर बातचीत पूरी तरह भरोसे के माहौल में हो रही है. इस समझौते से भारत के मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को बड़ा फायदा मिलेगा और दोनों क्षेत्रों के लोगों के लिए नए अवसर पैदा होंगे. सर्विस सेक्टर में भी विस्तार होगा और फ्री ट्रेड एग्रीमेंट से आपसी विश्वास और गहरा होगा. पीएम मोदी के मुताबिक यह समझौता भारत और यूरोपीय संघ, दोनों के लिए आर्थिक और रणनीतिक रूप से सहायक साबित होगा.

Advertisement
10:35 AM (2 घंटे पहले)

India Energy Week के उद्घाटन समारोह में पीएम मोदी का संबोधन

Posted by :- Nuruddin

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया एनर्जी वीक 2026 के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा, "यूरोपीय देशों से भारत की डील को लोग दुनिया में 'Mother of All Deal' कह रहे हैं."

 

10:22 AM (2 घंटे पहले)

यूरोपीय संघ के प्रतिनिधिमंडल ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की

Posted by :- Nuruddin

यूरोपीय संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ बैठक की.

 

10:19 AM (2 घंटे पहले)

'अहम उपलब्धि', India-EU ट्रेड डील पर बोलीं EU आयोग की उपाध्यक्ष काजा कैलास

Posted by :- Nuruddin

दिल्ली में यूरोपीय आयोग की उपाध्यक्ष काजा कैलास ने कहा, "हमें स्वागत देने के लिए बहुत धन्यवाद और कल का गणतंत्र दिवस एक खास अनुभव था. इसके लिए भी धन्यवाद." उन्होंने कहा, "यह हमारे लिए गर्व का पल था कि हमारे ऑपरेशंस भी इस परेड का हिस्सा थे. यह दिखाता है कि हम एक साथ मिलकर कैसे काम कर पाए हैं." काजा कैलास ने आगे कहा, "सुरक्षा और रक्षा साझेदारी पर हस्ताक्षर एक बड़ा मील का पत्थर है और हम इसी आधार पर आगे बढ़ सकते हैं. बहुपक्षीय मंचों पर और द्विपक्षीय स्तर पर भी ऐसा बहुत कुछ है, जिस पर हम साथ मिलकर काम कर सकते हैं ताकि रक्षा सहयोग को और मजबूत किया जा सके." उन्होंने कहा, "मैं आज होने वाली चर्चाओं और भविष्य में और सहयोग को लेकर काफी उत्साहित हूं."

9:50 AM (3 घंटे पहले)

India EU Summit: राजघाट और आसपास कुछ घंटों के लिए ट्रैफिक प्रतिबंध

Posted by :- Nuruddin

राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार सुबह राजघाट और उससे जुड़े इलाकों में कुछ घंटों के लिए ट्रैफिक मूवमेंट पर रोक रहेगी. यह व्यवस्था यूरोपीय संघ के नेताओं के महात्मा गांधी स्मृति स्थल पर पहुंचकर श्रद्धांजलि देने के कार्यक्रम को देखते हुए की जा रही है.

महात्मा गांधी स्मृति स्थल पर होने वाला आधिकारिक कार्यक्रम सुबह 9.15 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक चलेगा, जिसमें EU प्रतिनिधिमंडल और अन्य गणमान्य लोग शामिल होंगे. दिल्ली पुलिस द्वारा जारी ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार, कार्यक्रम के सुचारू आयोजन के लिए विशेष ट्रैफिक इंतजाम किए जाएंगे.

9:34 AM (3 घंटे पहले)

India EU Summit Live: आज ऐतिहासिक भारत-EU ट्रेड डील का ऐलान

Posted by :- Nuruddin

करीब दो दशक की बातचीत के बाद आज 16वें भारत-EU शिखर सम्मेलन में ऐतिहासिक भारत-EU ट्रेड डील की घोषणा होगी. इस शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता यूरोपीय परिषद के राष्ट्रपति एंटोनियो लुइस सैंटोस दा कोस्टा और यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन करेंगे. वर्तमान में दोनों भारत के राज्य दौरे पर हैं और कल उन्होंने 77वें गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लिया. यह ट्रेड डील दोनों पक्षों के बीच और सक्रिय सहयोग को बढ़ाएगी, जो दशकों से लंबे समय से मित्र रहे हैं.

Advertisement
9:33 AM (3 घंटे पहले)

India EU Trade Deal: भारत-EU ट्रेड डील से पहले उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने भारत की तारीफ की

Posted by :- Nuruddin

भारत-EU ट्रेड डील की घोषणा से पहले यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर भारत के साथ लंबे रिश्तों की सराहना की. उन्होंने लिखा, "भारत अमर रहे. यूरोप और भारत की दोस्ती अमर रहे."

 

9:32 AM (3 घंटे पहले)

India EU Trade Agreement: PM मोदी 16वें भारत-EU ट्रेड समिट की सह-अध्यक्षता करेंगे

Posted by :- Nuruddin

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16वें भारत-यूरोपीय संघ (EU) ट्रेड समिट की सह-अध्यक्षता करेंगे. इस समिट में प्रधानमंत्री मोदी के साथ यूरोपीय परिषद के राष्ट्रपति एंटोनियो कोस्टा और यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन भी सह-अध्यक्ष के रूप में शामिल होंगी. यह शिखर सम्मेलन भारत और यूरोपीय संघ के बीच व्यापार से जुड़े मुद्दों पर केंद्रित होगा.

9:28 AM (3 घंटे पहले)

India EU Trade Deal: भारत-EU व्यापार समझौता ट्रंप को सीधा मैसेज

Posted by :- Nuruddin

भारत-EU ट्रेड डील को लेकर अमेरिका नाराज नजर आ रहा है. अमेरिकी वित्त मंत्री (US Secretary) स्कॉट बेसेंट ने इस समझौते पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि अमेरिका ने रूस से तेल खरीदने के कारण भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया है. इस मुद्दे पर बोलते हुए बेसेंट ने कहा, "हमने भारत पर रूसी तेल खरीदने को लेकर 25% टैरिफ लगाया. लेकिन पिछले हफ्ते क्या हुआ? यूरोप ने भारत के साथ ट्रेड डील साइन कर ली." उन्होंने आगे आरोप लगाया कि "यूरोपीय देश खुद अपने खिलाफ चल रही जंग को फाइनेंस कर रहे हैं." मसलन, आज डील तो भारत में होगी लेकिन इसका मैसेज सीधे अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप तक जाएगा.

Advertisement
Advertisement