scorecardresearch
 

देश में कोरोना के हालात: महाराष्ट्र के कई शहरों में लॉकडाउन, बंगाल में नो प्रोटोकॉल

एक बार फिर से देश भर में कोरोना के केस बढ़ रहे हैं. इसे देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को सभी मुख्यमंत्रियों के साथ वर्चुअल बैठक करने वाले हैं. इस बैठक में सभी मुख्यमंत्री अपने राज्य की कोरोना स्थिति की रिपोर्ट लेकर शामिल होंगे, जिसके आधार पर सरकार आगे की रणनीति तय होगी.

Advertisement
X
देश में फिर पांव पसार रहा है कोरोना वायरस (फाइल फोटो-PTI)
देश में फिर पांव पसार रहा है कोरोना वायरस (फाइल फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • देश के 11 शहरों की पड़ताल, क्या है कोरोना का हाल
  • गुजरात और मध्य प्रदेश के कई जिलों में नाइट कर्फ्यू
  • पंजाब में बोर्ड परीक्षाएं टलीं, महाराष्ट्र में कई जगह लॉकडाउन
  • बंगाल में नो प्रोटोकॉल, पंजाब और महाराष्ट्र में स्कूल-कॉलेज बंद

एक बार फिर से देश भर में कोरोना के केस बढ़ रहे हैं. इसे देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को सभी मुख्यमंत्रियों के साथ वर्चुअल बैठक करने वाले हैं. इस बैठक में सभी मुख्यमंत्री अपने राज्य की कोरोना की स्थिति रिपोर्ट लेकर शामिल होंगे, जिसके आधार पर सरकार आगे की रणनीति तय होगी.

इसे देखते हुए हमने यह जानने की कोशि‍श की कि देश के प्रमुख शहरों में कोरोना के हालात क्या हैं. इसके लिए हमने अपने दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, पुणे, इंदौर, चेन्नई, बेंगलुरु, अहमदाबाद, भोपाल, जयपुर और चंडीगढ़ संवाददाताओं से संपर्क साधा. हमने जानना चाहा कि इन शहरों में स्कूल-कॉलेज, परिवहन, बाजार, खाद्य आपूर्ति, स्थानीय नियम, कोरोना नियमों के पालन की क्या स्थि‍ति है.

हमने पाया कि महाराष्ट्र और पंजाब में स्कूल-कॉलेजों को बंद कर दिया गया है और यहां अपेक्षाकृत ज्यादा सख्ती बरती जा रही है. मध्य प्रदेश और गुजरात के कुछ शहरों में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. इसके अलावा बाकी राज्यों में स्थि‍ति पहले जैसी ही है.

महाराष्ट्र में दूसरी लहर की शुरुआत

इस बीच केंद्रीय टीम की रिपोर्ट में कहा गया है कि महाराष्ट्र कोरोना वायरस की दूसरी लहर की शुरुआत है. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि ट्रैक, टेस्ट, आइसोलेट केस और क्वारंटीन कॉन्टेक्ट को ट्रैस करने के लिए बहुत कम प्रयास किए गए हैं. और शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों ने भी उचित व्यवहार का कोई पालन नहीं किया है.

Advertisement

केंद्रीय टीम की रिपोर्ट के आधार पर केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने महाराष्ट्र सरकार को एक पत्र लिखा है, जिसमें नाइट कर्फ्यू समेत सभी जरुरी ऐहतियात को अपनाने की बात कही गई है. इस बीच महाराष्ट्र में 17.864 नए मामले सामने आए. मंगलवार को कोरोना से राज्य में 87 लोगों की मौत हुई. राज्य में अभी 1,38,813 एक्टिव केस हैं.

हरियाणा में हजार से ज्यादा स्कूल होंगे बंद

कोरोना के फिर से बढ़ते मामले को देखते हुए हरियाणा सरकार ने अहम फैसला लिया है. हरियाणा में अगले शैक्षिक सत्र से 1057 मिडिल और प्राइमरी स्‍कूल बंद हो जाएंगे. प्रदेश में 25 से कम छात्रों वाले 743 प्राथमिक स्कूल नए शैक्षिक सत्र में बंद होंगे. इसके साथ ही कम विद्यार्थियों वाले 314 मिडिल स्‍कूलों को भी आसपास के विद्यालयों में समायोजित किया जाएगा.

मनोहर लाल खट्टर सरकार ने मंगलवार को इस संबंध में विधानसभा में घोषणा किया. सरकार ने सत्र की दौरान बताया कि राज्‍य में 25 से कम विद्यार्थी वाले प्राइमरी स्‍कूलों को बंद किया जाएगा. इन स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों को एक किलोमीटर के दायरे में संचालित दूसरे राजकीय प्राथमिक स्कूलों में शिफ्ट किया जाएगा. इसके साथ ही इन स्कूलों में तैनात 1304 जेबीटी शिक्षकों को दूसरे स्कूलों में स्थानांतरित किया जाएगा.

Advertisement

पश्चि‍म बंगाल में नो प्रोटोकॉल

चुनावी राज्य पश्चि‍म बंगाल में कोरोना नियमों का पालन न करने पर कोई जुर्माना नहीं है. जागरूक लोग मास्क पहन रहे हैं, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं, लेकिन ज्यादातर जनता सामान्य जीवन जी रही है. चुनाव के चलते राज्य में बिना किसी प्रोटोकॉल के सियासी रैलियां और जनसभाएं हो रही हैं.

राजधानी कोलकाता में 8वीं तक स्कूल बंद हैं. हालांकि, 9 से 12 तक के स्कूल कोरोना नियमों के साथ संचालित किए जा रहे हैं, जबकि कॉलेज बंद हैं. परीक्षाएं ऑनलाइन कराई जा रही हैं. परिवहन सेवाएं बिना किसी प्रोटोकॉल के सामान्य ढंग से चल रही हैं. बाजार सामान्य रूप से चल रहे हैं और कोई भी नए नियम नहीं लागू किए गए हैं.

पंजाब में स्कूल और कॉलेज बंद

पंजाब में कोरोना का नया स्ट्रेन पाया गया है और नए केस भी लगातार बढ़ रहे हैं. एक दिन में 1731 नए केस आने और एक ही दिन में 27 मौतों से हड़कंप मच गया है. कुल मामले दो लाख पार हो गए हैं और एक्टिव केस भी 12 हजार से ज़्यादा हैं. राज्य में अब तक 6099 लोगों की मौत हो चुकी है.

इसे देखते हुए पंजाब सरकार ने स्कूलों को बंद कर दिया है और बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है. 22 मार्च को आरंभ होने वाली 12वीं की परीक्षा अब 20 अप्रैल से शुरू होगी. वहीं 9 अप्रैल से शुरु होने 10वीं की परीक्षाएं 4 मई से करवाई जाएंगी. पंजाब सरकार ने आठ जिलों में नाइट कर्फ़्यू लगाया है. मास्क न लगाने वालों के खि‍लाफ सख़्ती से पेश आने के दिए निर्देश दिए हैं.

Advertisement

चंडीगढ़ में 8वीं तक स्कूल बंद हैं जबकि इससे ऊपर के स्कूल और कॉलेज खुले हैं. पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ तीनों जगहों पर परिवहन सेवाएं, बाजार और खाद्य आपूर्ति सब सामान्य है. चंडीगढ़ में मास्क न लगाने पर 500 रुपये का जुर्माना है.

महाराष्ट्र के कई शहरों में लॉकडाउन

महाराष्ट्र में कोरोना संकट फिर से बढ़ता देख राज्य के कुछ शहरों में फिर से लॉकडाउन या आंशिक लॉकडाउन लगाना पड़ा है. ऐसे में राज्य के स्कूल और कॉलेज पूरी तरह बंद हैं. हालांकि, सार्वजनिक परिवहन सेवाएं संचालित की जा रही हैं और बाजार भी खुले हैं. खाद्य सप्लाई पूरी तरह सामान्य है. समारोहों के लिए सख्त नियम बनाए गए हैं. शादी में 50 लोग और अंतिम संस्कार में 20 लोग शामिल हो सकते हैं. थिएटर और रेस्टोरेंट को 50% कैपसिटी के साथ चलाए जा सकते हैं. कोरोना नियमों का पालन न करने पर जुर्माना है. अब तक बीएमसी, रेलवे और पुलिस ने मिलकर 4.6 करोड़ का जुर्माना वसूला है. हालांकि, बाजारों में काफी भीड़ देखी जा रही है. 

पुणे में भी स्कूल कॉलेज 31 मार्च तक बंद हैं. 31 मार्च के बाद इस बारे में आगे के लिए फैसला किया जाएगा. परिवहन, बाजार, फूड सप्लाई वगैरह सामान्य है. हालांकि, होटल और रेस्टोरेंट सिर्फ 10 बजे तक खुल रहे हैं. रात को 11 बजे से सुबह 6 बजे तक का कर्फ्यू है. क्लब हाउसेज बंद हैं. कोचिंग क्लास, होटल और शादी समारोह आधी क्षमता के साथ चल सकते हैं.

Advertisement

दिल्ली में फिर से बढ़े केस

राजधानी दिल्ली में मंगलवार को 24 घंटे में कोरोना के 425 नए मामले सामने आए और 1 मौत भी हुई. दिल्ली में एक्टिव केस बढ़कर 2488 हो गए हैं. इस दौरान होम आइसोलेशन में एक्टि‍व मरीजों की संख्या बढ़कर 1401 हो गई है.

दिल्ली में 9 से 12 तक के स्कूल खुले हुए हैं. दिल्ली यूनिवर्सिटी में फाइनल ईयर को छोड़कर बाकी क्लासेज बंद हैं. जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय को चरणों में खोला जा रहा है. राजधानी की बस सेवाएं अपनी पूरी क्षमता के साथ चल रही हैं, जबकि मेट्रो को आधी सीट क्षमता के साथ संचालित किया जा रहा है. सभी बाजार सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड प्रोटोकॉल के साथ खुले हैं, इसलिए पैनिक बाइंग नहीं हो रही है.

आरडब्ल्यूए की ओर से मेड्स और विजिटर्स का रेग्युलर तापमान चेक किया जा रहा है. ज्यादातर स्वीमिंग पूल्स बंद हैं. सार्वजनिक कार्यक्रमों को सीमित संख्या के साथ आयोजित करने की इजाजत है. मास्क न पहनने या सोशल डिस्टेंसिंग का पालन का न करने पर स्थानीय प्रशासन की ओर से जुर्माना लगाया जा रहा है.

गुजरात के 4 जिलों में नाइट कर्फ्यू

गुजरात में बढ़ते कोरोना के मामलों के चलते राज्य सरकार ने बड़ा फैसला किया है. 17 मार्च से अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत और राजकोट में रात को 10:00 बजे से लेकर सुबह 6:00 बजे तक नाइट कर्फ्यू लाया जाएगा. यह नाइट कर्फ्यू 31 मार्च तक लागू रहेगा. अब तक गुजरात में रात को 12:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक कर्फ्यू था. बढ़ते कोरोना केसों की वजह से सूरत नगर निगम ने फैसला लिया है कि शहर के जिन इलाकों में कोरोना केस ज्यादा होंगे वहां पर सिटी बस सेवाओं को बंद किया जाएगा. साथ ही अहमदाबाद, सूरत, राजकोट, वडोदरा जैसे शहरों में रात 10 बजे के बाद राज्य परिवहन की बसों का प्रवेश प्रतिबंधि‍त किया जाएगा.

Advertisement

भोपाल और इंदौर में कल से नाइट कर्फ्यू

कोरोना केसों की बढ़ती संख्या को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने फैसला लिया है कि भोपाल और इंदौर में 17 मार्च की रात से नाइट कर्फ्यू लगाया जाएगा. मंगलवार को कोरोना को लेकर हुई एक समीक्षा बैठक में ये फैसला लिया गया. प्रदेश के 8 शहरों जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, रतलाम, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, बैतूल और खरगोन में रात 10 बजे के बाद बाजार बंद रहेंगे. इन शहरों में कर्फ्यू जैसी स्थिति नहीं रहेगी लेकिन बाजार अनिवार्य रूप से बंद रहेगा. यह आदेश 17 मार्च से लागू होगा.

राजधानी भोपाल में कलेक्टर ने नई गाइडलाइन जारी की है. इसके तहत रात 10.30 के बाद कोई कार्यक्रम नहीं होंगे. भोपाल में किसी भी प्रकार के धरने, प्रदर्शन, रैली, जूलूस, यात्रा, समारोह पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है. किसी भी तरह के नए मेले और प्रदर्शनी पर भी प्रतिबंध रहेगा. पहले से संचालित मेले और प्रदर्शनी को कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करना होगा. गाइडलाइन के मुताबिक, कोचिंग संस्थान 50 फीसदी क्षमता के साथ कोविड-19 प्रोटोकाल के साथ खुल सकेंगे, लेकिन कोचिंग संस्थान के छात्रावास पूरी तरह बंद रहेंगे. हालांकि, राज्य में स्कूल और कॉलेज पूरी तरह खुले हैं और इनके बारे में कोई फैसला नहीं लिया गया है. स्वीमिंग पूल बंद रहेंगे.

Advertisement

इंदौर में भी कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल खुले हैं. सार्वजनिक परिवहन भी पूरी तरह से सामान्य है. सभी बाजार खुले हैं. खाद्य आपूर्ति की हालत सामान्य है और सभी बाजार और मंडियां चालू हैं. कोरोना नियमों का पालन न करने पर नगर निगम की ओर से चालान काटे जा रहे हैं. सार्वजनिक क्षेत्र में मास्क आनिवार्य है और किसी भी बड़े कार्यक्रम पर बैन है. शादी समारोह, अंतिम यात्रा आदि आयोजनों में संख्या सीमित रखने का निर्णय शासन को भेजा गया है. 

राजस्थान में भी बढ़े केस

राजस्थान में छठवीं से ऊपर के सभी स्कूल और कॉलेज खुले हैं. हालांकि, ज्यादातर छात्र ऑनलाइन क्लास ले रहे हैं. बड़ी संख्या में छात्र स्कूल न जाकर ऑनलाइन क्लास को तवज्जो दे रहे हैं. राज्य में सार्वजनिक परिवहन सेवाएं चालू हैं. बाजार भी खुल चुके हैं. राज्य सरकार ने जनवरी में ही नाइट कर्फ्यू हटा लिया था. बाजार खुले होने से खाद्य आपूर्ति सामान्य है और किसी तरह का अतिरिक्त प्रतिबंध नहीं लगाया गया है.

हालांकि, राज्य में मास्क न पहनने पर 500 रुपये का जुर्माना है. पहले ये जुर्माना राशि‍ 200 रुपये थी. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर भी 500 रुपये का जुर्माना है. हाल में राजस्थान में भी कोरोना केस बढ़े हैं. सोमवार को राजस्थान में कोरोना के कुल एक्टि‍व केसों की संख्या 2572 थी.

पीएम से मीटिंग के बाद कर्नाटक लेगा फैसला

कर्नाटक की राजनधानी बेंगलुरु में स्थि‍ति सामान्य है और स्कूल, कॉलेज, बाजार और परिवहन सब खुले हुए हैं. फिलहाल यथास्थि‍ति बनी हुई है. राज्य के मुख्यमंत्री ने कहा है कि फिलहाल कर्फ्यू लागू करने की योजना नहीं है, इसलिए बाजारों में भी पैनिक बाइंग नहीं हो रही है. 17 मार्च को प्रधानमंत्री के साथ मीटिंग के बाद सरकार कोई फैसला लेगी. तब तक मौजूदा गाइडलाइन के अनुसार मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजर का इस्तेमाल जारी रहेगा.

चेन्नई में सख्ती बरतने के निर्देश

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में 9 से 12 तक के स्कूल खुले हैं. सार्वजनिक परिवन सेवाएं 100 फीसदी चल रही हैं. सभी बाजार खुले हैं और खाद्य आपूर्ति निर्बाध जारी है. अब तक कहीं से भी पैनिक बाइंग की खबर नहीं है. हालांकि, मुख्य सचिव ने एक मीटिंग लेकर प्रशासन को निर्देश दिया है कि कोरोना नियमों का सख्ती से पालन कराया जाए. कोरोना नियमों को तोड़ने पर सख्ती बरतते हुए जुर्माना लगाया जा रहा है. सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य है.

(दिल्ली में कुमार कुणाल, मुंबई से मुस्तफा, पुणे से पंकज खेलकर, चेन्नई से प्रमोद, बेंगलुरु से नागार्जुन, भोपाल से रवीश पाल, इंदौर से हेमेंद्र शर्मा, कोलकाता से अनुपम, चंडीगढ़ से सतेंदर चौहान, अहमदाबाद से गोपी घांघर और जयपुर से देव अंकुर के इनपुट के साथ कृष्णकांत.)


 

Advertisement
Advertisement