scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्ली मेट्रो में 150 यात्रियों की काउंसलिंग, 92 का कटा चालान

aajtak.in | नई दिल्ली | 11 सितंबर 2020, 11:59 PM IST

लद्दाख के पेंगोंग झील इलाके में चीनी तैनाती के बीच भारत की भी तैयारी तेज हो गई है. लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर बोफोर्स तोप भेजे जा रहे हैं. तनातनी के बीच मास्को में विदेश मंत्री एस. जयशंकर की चीनी विदेश मंत्री से मुलाकात हुई है. इस मामले में भारत ने दो टूक कहा कि एलएसी पर हमारी सेना ने उल्लंघन नहीं किया. साथ ही चीनी फौज की तैनाती बढ़ाने पर भी सवाल उठाए गए हैं. उधर, दिल्ली में कोरोना की रफ्तार बेकाबू हो गई है. 24 घंटे में 4300 से ज्यादा नए मामले तो महाराष्ट्र में 23 हजार नए केस सामने आए हैं. देश में संक्रमितों की संख्या 45 लाख से ज्यादा हो गई है. पढ़ें बड़ी खबर की हर अपडेट.

दिल्ली मेट्रो में 150 यात्रियों की काउंसलिंग, 92 का कटा चालान दिल्ली मेट्रो में 150 यात्रियों की काउंसलिंग, 92 का कटा चालान
9:17 PM (5 वर्ष पहले)

दिल्ली मेट्रो में 92 यात्रियों का कटा चालान

Posted by :- deepak kumar

दिल्ली मेट्रो, सात सितंबर से शुरू हो गई है. हालांकि DMRC (दिल्ली मेट्रो रेल निगम) बार-बार यात्रियों से सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क लगाने आदि की बात कर रही है. इसके बावजूद कई लोग मेट्रो के अंदर लापरवाही करते नजर आ रहे हैं. इसलिए DMRC स्पेशल ड्राइव चला रही है. जिसके तहत दिल्ली मेट्रो के अंदर चेक किया जा रहा है कि कौन से यात्री नियमों का पालन कर रहे हैं और कौन नहीं. शुक्रवार को दिल्ली मेट्रो ने स्पेशल ड्राइव के तहत 150 यात्रियों की काउंसलिंग की, जबकि 92 पैसेंजर्स को उनके काम में बाधा डालने की वजह से 200-200 रुपये का चालान किया.  

5:44 PM (5 वर्ष पहले)

सुरेश अंगड़ी कोरोना पॉजिटिव

Posted by :- Devang Gautam

केंद्रीय मंत्री सुरेश अंगड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. सुरेश अंगड़ी ने कहा कि मैंने आज कोरोना का टेस्ट कराया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैं ठीक हूं.

4:54 PM (5 वर्ष पहले)

मनोज झा ने नामांकन दाखिल किया

Posted by :- Devang Gautam

राज्यसभा उपसभापति पद के लिए आरजेडी के मनोज झा ने शुक्रवार को नामांकन दाखिल किया. वह विपक्ष के उम्मीदवार हैं. कांग्रेस के गुलाम नबी आजाद, जयराम रमेश, अहमद पटेल , जावेद अली उनके प्रस्तावक रहे.
 

4:31 PM (5 वर्ष पहले)

पीयूष गोयल बोले- JAI की होगी विजय

Posted by :- kaushlendra singh

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि जापान ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच आपूर्ति श्रृंखला की पहल- JAI की विजय होगी. हमारे पास पारदर्शी, नियम आधारित व्यापार के साथ तीन समान विचारधारा वाले लोकतांत्रिक देश हैं. हम समान मानसिकता वाले अन्य देशों को इस JAI पहल का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित करेंगे.

Advertisement
3:14 PM (5 वर्ष पहले)

सुप्रीम कोर्ट का राज्यों को निर्देश- एम्बुलेंस के रेट फिक्स करें

Posted by :- Mohit Grover

सर्वोच्च अदालत ने सभी राज्य सरकारों को निर्देश दिया है कि कोरोना संकट के कारण एम्बुलेंस के चार्ज में किसी तरह की बढ़ोतरी ना की जाए.

पूरी खबर पढ़ें: कोरोना संकट: सुप्रीम कोर्ट का राज्यों को निर्देश- एम्बुलेंस के रेट फिक्स करें, ऐसे वक्त में बढ़ोतरी सही नहीं

3:13 PM (5 वर्ष पहले)

बिहार: चुनाव से पहले योजनाओं की बहार

Posted by :- Mohit Grover

बीते दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई योजनाओं की शुरुआत की. अब अगले दस दिनों में इन सौगातों की रफ्तार बढ़ने वाली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दस दिनों में बिहार को करीब 16 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं का तोहफा देंगे. 

पूरी खबर पढ़ें: बिहार: चुनाव से पहले योजनाओं की बहार, 10 दिनों में 16 हजार करोड़ की सौगात देंगे PM मोदी

2:43 PM (5 वर्ष पहले)

युवाओं को मिला प्रियंका का समर्थन

Posted by :- Vishal Kasaudhan

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक बार फिर युवाओं की समस्याओं को उठाया. उन्होंने कहा कि SSC देने वाले छात्रों ने परीक्षा प्रक्रिया+सभी चरण+फाइनल रिजल्ट को कैलेंडर आधारित कर तय अवधि में पूरा करने सहित कई अच्छे सुझाव दिए हैं. राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस जैसे रचनात्मक तरीकों से अपनी बात कह रहे युवाओं को हमारा समर्थन है. सरकार को भी युवाओं की बात सुननी चाहिए.

10:47 AM (5 वर्ष पहले)

राजनाथ ने बुलाई तीनों सेनाओं की बैठक

Posted by :- Vishal Kasaudhan

LAC पर हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं और दोनों देशों की सेनाएं आमने-सामने हैं. इस तनाव को देखते हुए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सीडीएस बिपिन रावत और तीनों सेनाओं के चीफ की बैठक बुलाई है. इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएस) अजित दोभाल भी मौजूद हैं.

9:38 AM (5 वर्ष पहले)

पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर

Posted by :- Vishal Kasaudhan

लाइन ऑफ एक्चुल कंट्रोल (एलएसी) पर तनाव के बीच पाकिस्तानी सेना ने एक बार फिर कायरना हरकत की है. पाकिस्तान की ओर से शुक्रवार सुबह सीजफायर का उल्लंघन किया गया. पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के मनकोटे सेक्टर में मोर्टार दागे और छोटे हथियारों से फायरिंग की.

Advertisement
9:07 AM (5 वर्ष पहले)

चीनी जमावड़े के बाद भारत ने सैनिक बढ़ाए-बोफोर्स तैनात

Posted by :- Vishal Kasaudhan

LAC पर बोफोर्स तोप तैनात कर दिया गया है. ये फैसला ऐसे वक्त में लिया गया है, जब चीन घुसपैठ की अपनी कोशिशों से बाज नहीं आ रहा. एलएसी पर इन दिनों करीब 40 हजार भारतीय जवान तैनात हैं. वायुसेना भी मुस्तैद है और अब होवित्जर तोप भी सरहद पर भेजे जा रहे हैं. चीन ने छोटी से छोटी गलती भी की तो उसे बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ेगा.

7:32 AM (5 वर्ष पहले)

LAC पर तैनात किए गए तोप

Posted by :- Vishal Kasaudhan

लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर चीन की गुस्ताखियों को देखते हुए भारतीय सेना ने अब 155 मिमी की होवित्जर तोप तैनात करने शुरू कर दिए हैं. सेना का ये बड़ा कदम है. ये फैसला ऐसे वक्त में लिया गया है जब चीन घुसपैठ की अपनी कोशिशों से बाज नहीं आ रहा. उधर मॉस्को में विदेश मंत्री एस. जयशंकर की चीनी विदेश मंत्री से बात हुई है. 

Advertisement
Advertisement