scorecardresearch
 

चीन बॉर्डर पर इजरायली Heron ड्रोन होंगे तैनात, 45 घंटे तक उड़ान की क्षमता

चीन सीमाओं पर नज़र रखने के लिए भारत अब इज़रायली तकनीक का सहारा ले रहा है. चीन सीमा पर भारत इजरायल के Heron ड्रोन को तैनात करने जा रहा है, जो LAC पर पैनी नज़र रखेंगे. 

Advertisement
X
चीन बॉर्डर पर फिर सख्ती बढ़ा रहा है हिन्दुस्तान (फाइल फोटो: PTI)
चीन बॉर्डर पर फिर सख्ती बढ़ा रहा है हिन्दुस्तान (फाइल फोटो: PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • चीन बॉर्डर पर भारत बढ़ा रहा है तैनाती
  • LAC पर तैनात किए जाएंगे हीरोन ड्रोन

भारत और चीन के बीच बॉर्डर पर पिछले साल तनाव की स्थिति थी, तभी से ही भारतीय सेना ने सीमाओं पर पैनी नज़र रखी हुई है. इस बीच चीन सीमा पर नज़र रखने के लिए भारत अब इज़रायली तकनीक का सहारा ले रहा है. चीन सीमा पर भारत, इजरायल के Heron ड्रोन को तैनात करने जा रहा है, जो LAC पर चीन पर निगाह रखेंगे. 

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, अगले कुछ महीनों में भारत को इजरायल से चार Heron ड्रोन मिल सकते हैं. भारतीय सेना इन ड्रोन को तीन साल के लिए लेगी, चार में से कुल दो ड्रोन इसी साल अगस्त तक भारतीय सेना को मिल जाएंगे. 

इन ड्रोन्स की खासियत ये है कि 35 हज़ार फीट की ऊंचाई पर 45 घंटे तक उड़ सकते हैं. यानी अगर ये बॉर्डर पर तैनात रहते हैं तो लंबे वक्त तक दुश्मन पर आंखें रखी जा सकेंगी. 

Heron TP ड्रोन में ऑटोमैटिक टैक्सी-टेकऑफ और लैंडिंग (ATOL) की तकनीक है, साथ ही सैटेलाइट का सिस्टम है. जानकारी के मुताबिक, इन ड्रोन्स में अल्ट्रा लॉन्ग रेंज सर्विलांस कैमरा भी है. मौजूदा वक्त में भारतीय सेना के पास जो 80-90 हीरोन ड्रोन हैं, उन्हें भी रक्षा मंत्रालय अपग्रेड करने की तैयारी में हैं, ताकि तीनों सेनाओं को मदद पहुंच सके. 

भारत लगातार बढ़ा रहा है बॉर्डर पर नज़र
बता दें कि LAC पर पिछले साल लद्दाख में भारत और चीन की सेनाएं आमने-सामने थीं. करीब 6 महीने से अधिक तक तनाव की स्थिति बनी रही, भारत-चीन के सैनिकों में यहां झड़प भी हुई. सिर्फ इजरायल ही नहीं बल्कि भारत अमेरिका से भी हाई-लेवल ड्रोन लेने के लिए चर्चा कर रहा है, जिसमें 30 मल्टी मिशन ड्रोन लिए जाने हैं. 

भारत ने चीन के साथ तनाव के बीच लद्दाख के पास अपनी सेना की मौजूदगी काफी बढ़ा दी थी. भारत ने लद्दाख सीमा पर राफेल भी तैनात किए और लगातार चीन पर पैनी नज़र बनाई रही. 

 

Advertisement
Advertisement