scorecardresearch
 

Coronavirus Updates: देश में कम हुए कोरोना के एक्टिव केस, 24 घंटे में 11 हजार से अधिक मामले

देशभर में अब तक 4 करोड़ 43 लाख 39 हजार 429 लोग कोविड की चपेट में आ चुके हैं. जिनमें से अब तक चार करोड़ 37 लाख 12 हजार 218 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं.

Advertisement
X
कोरोना वायरस की जांच (File Photo)
कोरोना वायरस की जांच (File Photo)

भारत में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 1 लाख से कम हो गए हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में 11 से अधिक मामले सामने आने के साथ ही देशभर में अब तक 4 करोड़ 43 लाख 39 हजार 429 लोग कोविड की चपेट में आ चुके हैं. जिनमें से अब तक चार करोड़ 37 लाख 12 हजार 218 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं. रविवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक देश में कोरोना के मामले 1 लाख 1 हजार 166 से घटकर 99 हजार 879 हो गए हैं.

हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा अब तक 88.24 करोड़ कोविड टेस्ट कराए गए हैं. वहीं संक्रमण के पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो ये साप्ताहिक 3.88 प्रतिशत तो डेली पॉजिटिविटी रेट 3.75 प्रतिशत है. रिकवरी रेट 98.59 प्रतिशत है. 24 घंटे में 12,783 मरीज ठीक भी हुए हैं. 

बता दें कि इससे पहले शनिवार को देशभर में कोरोना वायरस के 13,272 नए मामले दर्ज किए गए थे जबकि 36 लोगों की मौत हुई थी. कल के मुकाबले आज नए संक्रमित मरीजों की संख्या में 733 की कमी दर्ज की गई है. 

एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने कहा कि हम कोविड मामलों में वृद्धि देख रहे हैं. हमें ध्यान रखना चाहिए और नियत समय पर लोगों को अपना टीकाकरण अवश्य करवाना चाहिए. सभी वायरस की तरह यह भी पूरी तरह खत्म होने वाला नहीं है. हालांकि यह वायरस बदलता रहेगा. 

Advertisement
Advertisement