scorecardresearch
 

Independence Day 2021: स्वतंत्रता दिवस पर इन प्यार भरे संदेशों से दें अपनों को बधाई

75th Independence Day: 15 अगस्त का दिन भारतवासियों के लिए बेहद खास है. इस साल देश अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. ऐसे में आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को सोशल मीडिया पर देशभक्ति के प्यार भरे संदेश भेज सकते हैं.

Advertisement
X
75th Independence Day
75th Independence Day

Independence Day 2021: देश में आज 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है. इसलिए ये देश के लिए खास मौका है. हमारा तिरंगा आन-बान-शान के साथ लहरा रहा है. 15 अगस्त के मौके को खास बनाने के लिए देशभर में जबरदस्त तैयारी है. आप भी अपने रिश्तेदारों, दोस्तों और परिवार के लोगों को देशभक्ति के संदेश भेजकर बधाई दे सकते हैं. 

                                 आजतक के सभी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

1) दिल हमारे एक हैं, एक ही है हमारी जान,
हिंदुस्तान हमारा है, हम हैं इसकी शान.
जान लुटा देंगे वतन पे हो जाएंगे कुर्बान,
इसलिए हम कहते हैं मेरा भारत महान.
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.

2) आजादी की कभी शाम न होने देंगे
शहीदों की कुर्बानी बदनाम न होने देंगे
बची हो जब तक एक भी बूंद लहू की रगों में
तब तक भारत मां का आंचल नीलाम ना होने देंगे.

3) सुंदर है जग में सबसे, नाम भी न्यारा है
जहां जाती-भाषा से बढ़कर, देश-प्रेम की धारा है
निशचल, पावन, प्रेम पुराना, वो भारत देश हमारा है
Happy Independence Day!


4) मरने के बाद भी जिसके नाम में जान हैं,
ऐसे जबाज सैनिक हमारे भारत की शान हैं.
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं 

Advertisement

5) अपनी धरती अपना है ये वतन, मेरा है.. मेरा है... ये वतन
इस पर जो आंख उठाएगा जिंदा दफना दिया जाएगा
मुझे जान से भी प्यारा है ये वतन
Independence Day 2020: 75वां स्वतंत्रता दिवस 

6) तिरंगा हमारा है शान-ए-जिंदगी
वतन परस्ती है वफा-ए-जमी
देश के लिए मर मिटना कुबूल है हमें
अखंड भारत के स्वपन्न का जुनून है हमें 

7) दुनिया में मिल जाते हैं आशिक कई 
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता
नोटों में लिपट कर, सोने से भी सिमटकर मरे कोई 
लेकिन तिरंगे से खूबसूरत कोई कफन नहीं होता.

8) चलो फिर से खुद को जगाते है, 
अनुसाशन का डंडा फिर घूमाते है, 
सुनहरा रंग है गणतंत्र स्वतंत्रता का,
ऐसे शहीदों को हम सब सर झुकाते है
स्वतंत्रता दिवस 2021 की शुभकामनाएं.

Advertisement
Advertisement