scorecardresearch
 

जयपुर में गणपति प्लाजा के निजी लॉकरों में IT को मिला खजाना, अब तक 7 करोड़ कैश, और 12 Kg गोल्ड जब्त

IT Raid on Ganpati Plaza Jaipur: गणपति प्लाजा में करीब 1100 लॉकर हैं. इनमें से 540 लॉकर एक्टिव नहीं हैं. कुछ लॉकर्स ऐसे भी मिले हैं, जिनके मालिक का नाम और पता ही नहीं मिल रहा. यानी जिनके नाम पर ये लॉकर्स लिए गए हैं, उनका कोई अस्तित्व ही नहीं है.

Advertisement
X
भाजपा के राज्यसभा सांसद किरोणी लाल मीणा ने आरोप लगाया था कि गणपति प्लाजा के लॉकर्स में पेपर लीक से प्राप्त ब्लैक मनी रखी गई है.
भाजपा के राज्यसभा सांसद किरोणी लाल मीणा ने आरोप लगाया था कि गणपति प्लाजा के लॉकर्स में पेपर लीक से प्राप्त ब्लैक मनी रखी गई है.

आयकर विभाग की टीम जयपुर के गणपति प्लाजा में लॉकरों को खोल रही है. पिछले महीने भाजपा के राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने आरोप लगाया था कि इन लॉकरों में पेपर लीक से कमाया गया काला धन रखा गया है. एक लॉकर से 7.5 लाख रुपये की बेहिसाब नकदी बरामद हुई है. जल्द ही कुछ और लॉकर खोले जाएंगे.

किरोणी लाल मीणा के आरोपों के बाद आयकर विभाग की टीम ने गणपति प्लाजा की पहली तलाशी 13 अक्टूबर को ली थी और लॉकर धारकों का डेटा तैयार किया था. 17 अक्टूबर को तीन लॉकरों से 30 लाख रुपये जब्त किए गए थे. फिर 20 अक्टूबर को 80 लॉकर धारकों को नोटिस जारी किया गया था. आईटी टीम ने 21 अक्टूबर को कुछ और लॉकर खोले थे, जिनमें से 2.46 करोड़ रुपये बरामद किए गए थे.

गणपति प्लाजा में करीब 1100 लॉकर, 540 एक्टिव नहीं

गणपति प्लाजा के लॉकरों से अब तक 7 करोड़ रुपये से ज्यादा कैश और 12 किलो से ज्यादा सोना बरामद किया जा चुका है. प्लाजा में करीब 1100 लॉकर हैं. इनमें से 540 लॉकर एक्टिव नहीं हैं. कुछ लॉकर्स ऐसे भी मिले हैं, जिनके मालिक का नाम और पता ही नहीं मिल रहा. यानी जिनके नाम पर ये लॉकर्स लिए गए हैं, उनका कोई अस्तित्व ही नहीं है. रेड के दौरान आयकर विभाग ने कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज भी बरामद किए हैं, जिन्हें जब्त कर लिया गया है.

Advertisement

किरोणी लाल मीणा बोले- जो कहा था आखिर वही हुआ

गणपति प्लाजा के लॉकरों से कैश और गोल्ड बरामद होने के बारे में पूछे जाने पर भाजपा सांसद किरोणी लाल मी​णा ने आजतक से बातचीत में कहा, 'मैंने जो कहा था, आखिरकार वही हुआ.' इन लॉकर्स को खुलवाने के लिए केएल मीणा धरने पर बैठे थे. उनका कहना था कि गणपति प्लाजा के 100 लॉकर्स में 50 किलो सोना और करीब 500 करोड़ रुपये कालाधन छिपाकर रखा गया है. उन्होंने इस संबंध में राजस्थान एंटी करप्शन ब्यूरो, आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय में शिकायत भी दर्ज कराई थी. उनका आरोप है कि ये पैसे राजस्थान में हुए विभिन्न घोटालों और पेपर लीक स्कैम से जमा किए गए हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement