नॉर्थ ईस्ट से आज एक बुरी ख़बर आई. अरुणाचल प्रदेश के सियांग ज़िले में सुबह सुबह इंडियन आर्मी का हेलीकॉप्टर रुद्र क्रैश हो गया. पन्द्रह दिनों में ही चॉपर क्रैश की ये दूसरी घटना है. इससे पहले अरुणाचल के तवांग में 5 अक्टूबर को सेना का चीता हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ था, जिसमें एक पायलट शहीद हो गया था. आज ये हादसा टूटिंग हेडक्वार्टर से 25 किमी दूर सिंगिंग गांव के पास हुआ और हेलीकाप्टर में 2 पायलट समेत 5 लोगों के सवार होने की ख़बर है. दुर्घटना के बाद सुबह से शाम तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलता रहा. रेस्क्यू ऑपरेशन में भी दिक़्क़तें आईं क्योंकि इस इलाक़े में रोड कनेक्टिविटी नहीं है. अब तक इस हादसे पर क्या डिटेल्स आ सकी है?
गुजरात में चुनाव का रंग परवान ले रहा है. पार्टियों ने कमर कस लिया है और अपनी गुणा-गणित मजबूत करने में लगे हैं. आम आदमी पार्टी ने तो खैर उम्मीदवार भी उतार दिए हैं और कांग्रेस और बीजेपी भी कभी भी कैंडिडेट्स के नामों का ऐलान कर सकती है. भारत सरकार के टॉप 2 पोज़िशन पर बैठे प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का गृहराज्य गुजरात ही है और यहाँ बीजेपी का विजयरथ पिछले 27 सालों से नहीं रुका है. लेकिन राज्य की 182 में से 7 ऐसी सीटें भी हैं जहाँ बीजेपी को कभी जीत नसीब नहीं हुई है. आज हम इन्हीं सीटों पर बात करेंगे और जानेंगे कि इन पर जीत का परचम लहराने के लिए बीजेपी क्या कर रही है? ये जानने के लिए सुनिए 'दिन भर'
आज पाकिस्तानी सियासत और इमरान खान के पॉलिटिकल करियर में नया मोड़ आया है. गिफ्ट केस में पाकिस्तान के इलेक्शन कमीशन ने इमरान खान को 5 साल के लिए अयोग्य घोषित कर दिया है, मतलब कम से कम पांच साल तक वो कोई भी चुनाव नहीं लड़ सकते. इसके अलावा उनकी संसद की मेंबरशिप भी खत्म कर दी गई है. इलेक्शन कमीशन का फैसला आते ही इमरान के समर्थक और उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीके इंसाफ ने जमकर हंगामा काटा. ये लोग ईसी के ऑफिस के सामने तक जा पहुंचे. शॉर्ट में मामला ये है कि प्रधानमंत्री रहने के दौरान इमरान खान पर विपक्षियों ने आरोप लगाया था कि उन्होंने तोशखाना में जमा गिफ्ट्स को सस्ते में खरीदकर महंगी कीमतों पर बेच दिया था और इससे करीब 6 करोड़ रुपए कमाए. पाकिस्तान में हुए इस घटनाक्रम पर क्या जानकारी जुट पाई है?
और अब बात टी-20 वर्ल्ड कप के सबसे हाईवोल्टेज मुक़ाबले की. सन्डे को इंडिया और पाकिस्तान की टीमें आमने सामने होंगी. दोनों ही टीम जीत के साथ इस टूर्नामेंट में अपने कैम्पेन का आगाज़ करना चाहेगी. पिछले वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के हाथों मिली करारी मात का ज़ख्म अभी तक हरा है. लेकिन आईसीसी इवेंट्स में इंडिया के ख़िलाफ़ पाकिस्तान का रिकॉर्ड भी बेहद ख़राब रहा है. ऐसे में किस टीम के ऊपर ज़्यादा प्रेशर रहने वाला है, किस टीम के जीतने के चांसेज़ ज़्यादा हैं और इंडियन टीम की प्लेइंग एलेवेन कैसी होगी,