देश में मॉनसून तेजी से आगे बढ़ रहा है. मौसम विभाग (IMD) ने उत्तरी और पश्चिमी भारत के कई क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश और 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाए चलने की संभावना जताई है. वहीं, 26 और 27 जून 2024 को जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली और पश्चिमी राजस्थान में गरज-चमक के साथ बारिश होने के आसार हैं.
इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश
मौसम विभाग का कहना है कि 28 से 30 जून के बीच वर्षा में वृद्धि होगी. वहीं, इन क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा होने का अनुमान है. इसके अलावा 28 से 30 जून तक उत्तराखंड में, 28 और 29 को पूर्वी उत्तर प्रदेश में, 29 और 30 को हरियाणा व पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश हो सकती है.
IMD के मुताबिक, मॉनसून की उत्तरी सीमा वर्तमान में मुंद्रा, मेहसाणा, उदयपुर, शिवपुरी, सिद्धि, ललितपुर, चाईबासा, हल्दिया, पाकुड़, साहिबगंज और रक्सौल से गुजर रही है. दक्षिण-पश्चिम मानसून के उत्तरी अरब सागर के शेष भागों, गुजरात राज्य, मध्य प्रदेश और राजस्थान, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, झारखंड-बिहार के कुछ और भागों में आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल दिखाई दे रही हैं.
पूर्वी व पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद के साथ-साथ उत्तरी पंजाब और हरियाणा में भी अगले 3-4 दिनों में मॉनसून के आगे बढ़ने की उम्मीद है. मॉनसून इसी तरह अन्य क्षेत्रों को भी प्रभावित करेगा.
मौसम विभाग के मुताबिक, कोंकण-गोवा, महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल और माहे, लक्षद्वीप, गुजरात, मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा, तेलंगाना, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में अगले पांच दिनों में छिटपुट बारिश होगी. 26 से 30 जून तक गुजरात, कोंकण-गोवा, मध्य महाराष्ट्र, तटीय कर्नाटक और अन्य क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है. इसके अलावा आज 26 जून को तटीय कर्नाटक में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है.
गुजरात में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों के लिए गुजरात के कई हिस्सों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. मध्य गुजरात में साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश का अनुमान है. वहीं, समुद्र में 45 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है. ऐसे में मौसम विभाग द्वारा मछुआरों को समुद्र में ना जाने की चेतावनी दी गई है.
गुजरात मौसम विभाग के वैज्ञानिक रामाश्रय यादव ने बताया कि 11 जून से गुजरात में मॉनसून का प्रवेश हुआ है, जो आगे बढ़कर अब तक महेसाणा तक पहुंच चुका है. उत्तर गुजरात के सभी हिस्सों में अगले दो से तीन दिनों में बारिश होने का अनुमान है. वहीं, मध्य गुजरात में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से बनासकांठा, पाटन, साबरकांठा, वडोदरा, छोटाउदेपुर, नर्मदा, भरूच, सूरत, गिर सोमनाथ, कच्छ, द्वारिका, भावनगर, अमरेली, जामनगर में सामान्य से भारी बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग ने 27 जून के दिन गुजरात के बनासकांठा, द्वारिका, जामनगर, पोरबंदर, जूनागढ, अमरेली, भावनगर, नवसारी और वलसाड में बारिश का अनुमान जताया है. वहीं 28 जून के दिन सूरत, नवसारी, वलसाड और दमन, दादरा और नगर हवेली में बारिश की संभावना है. इसके अलावा 29 जून को गुजरात के भरुच, सूरत, नवसारी, वलसाड, दादरा और नगर हवेली में बारिश के आसार हैं. 30 जून के दिन गुजरात के नवसारी, वलसाड, दादरा और नगर हवेली में बारिश का अनुमान है.