scorecardresearch
 

सरकारी स्कीमों को आधार से जोड़ने पर IIT ने संसदीय पैनल के सामने दी प्रस्तुति

संचार, सूचना प्रौद्योगिकी पर संसदीय स्थायी समिति ने सोमवार को भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के कामकाज की समीक्षा की. सूत्रों के अनुसार, तीन भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों ने संसदीय पैनल के सामने यूआईडीएआई के कामकाज पर अलग-अलग प्रस्तुति दी.

Advertisement
X
Aadhaar
Aadhaar
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आईआईटी ने आधार लिंक होने से आ रहीं समस्याएं बताईं
  • समिति ने समाधान निकाले जाने पर दिया जोर

संचार, सूचना प्रौद्योगिकी पर संसदीय स्थायी समिति ने सोमवार को भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के कामकाज की समीक्षा की. सूत्रों के अनुसार, तीन भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों ने संसदीय पैनल के सामने यूआईडीएआई (UIDAI) के कामकाज पर अलग-अलग प्रस्तुति दी. इस दौरान आधार के साथ सेवाओं को जोड़ने और उसमें आने समस्याओं पर बात की गई.

यह भी पढ़ें: Aadhaar-Voter ID Linking: अब नहीं रख सकेंगे दो वोटर आईडी, आधार से लिंक करने की तैयारी

जानकारी के अनुसार, IIT ने प्रस्तुतिकरण में कहा कि क्यों कुछ सेवाओं को आधार से नहीं जोड़ा जाना चाहिए. समिति को उन योजनाओं की जमीनी हकीकत की रिपोर्ट भी दी, जो पहले से ही आधार से जुड़ी हुई हैं.

IIT ने योजनाओं को आधार से जोड़ने में मुद्दों को भी पेश किया, हालांकि, सूत्रों का कहना है कि भविष्य में एक बार फिर इस बारे में बात की जा सकती है. क्योंकि समस्याओं के समाधान पर चर्चा की जा रही है.

यूआईडीएआई और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के शीर्ष अधिकारी पहले ही कई मौकों पर केंद्र की योजनाओं को और अधिक पारदर्शी बनाने के लिए आधार पर निर्भरता बढ़ाने के संकेत दे चुके हैं.

Advertisement
Advertisement