scorecardresearch
 

ओमिक्रॉन की दस्तक के बीच दिल्ली एयरपोर्ट की भीड़ देख मनीष सिसोदिया बोले- जिम्मेदार इस पर काबू करें

IGI एयरपोर्ट दिल्ली के टर्मिनल 3 की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई. इस तस्वीर में जुटी भीड़ ने कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ा दीं. कोरोना के नए वैरिएंट की दस्तक के बीच इस तस्वीर से हड़कंप मच गया. 

Advertisement
X
एयरपोर्ट पर जांच कराते यात्री   फोटो: आजतक
एयरपोर्ट पर जांच कराते यात्री फोटो: आजतक
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सोशल मीडिया में भीड़ की तस्वीर हो गई थी वायरल
  • कोरोना गाइडलाइंस का नहीं रखा गया था ध्यान

दिल्ली एयरपोर्ट पर उमड़ रही भीड़ को लेकर सोशल मीडिया में तस्वीर वायरल हो रही है. कहा जा रहा है कोरोना के नए वैरिएंट के बीच यह चिंताजनक मामला है. हर्ष गोयनका ने एक तस्वीर ट्वीट की, इसके बाद हड़कंप मच गया. हर्ष ने ट्वीट में लिखा: 'दिल्ली एयरपोर्ट पर कल की तस्वीर'. इसके बाद दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी उसी तस्वीर पर टिप्पणी की.

उन्होंने नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को टैग किया और कहा कि हवाई अड्डे और नागरिक उड्डयन अधिकारियों को ऐसी स्थितियों को और अधिक समझदारी से संभालना चाहिए. हवाई अड्डे पर उमड़ रही बेशुमार भीड़ को संभालने की व्यवस्थाएं होनी चाहिए. जिम्मेदारों को इसमें दिलचस्पी दिखानी होगी.

हवाई अड्डे पर यात्रियों ने इंडिया टुडे को बताया कि हवाई अड्डे पर कतार लंबी थी, लेकिन अधिकारियों ने इसे देखते हुए काउंटर बढ़ा दिए हैं. मालदीव से आए अभय श्रीवास्तव ने इंडिया टुडे को बताया, हमारी फ्लाइट रात 9 बजे लैंड हुई और हम रात 10 बजे तक एयरपोर्ट से बाहर आ गए. हमें एयर सुविधा एप्लिकेशन पर अपना ब्योरा अपलोड करने के लिए कहा गया, जिसमें ज्यादा समय नहीं लगा.

एयरपोर्ट पर कियोस्क की संख्या की गई 20

Advertisement

'ज्यादा जोखिम' वाले देशों से आने वाले यात्रियों की कतारें लंबी हैं. सीईओ-डायल विदेह कुमार जयपुरियार ने कहा कि दिल्ली हवाई अड्डे पर आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्री रैपिड/आरटीपीसीआर जांच की प्री-बुकिंग कर रहे हैं. प्री-बुकिंग की यह संख्या तब से बढ़ रही है, जब से जांच के नए नियम लागू हुए हैं. ये बढ़ाए गए काउंटर प्रक्रिया को आसान बनाने में मदद करेंगे. आरटी-पीसीआर जांच के लिए कियोस्क की संख्या बढ़ाकर 20 कर दी गई है.

अन्य यात्री सिडनी व लंदन से आए थे. उन्होंने इंडिया टुडे को बताया कि जांच के लिए लंबी कतार है, लेकिन ऐसा इसलिए है, क्योंकि उड़ानें नियमित रूप से उतर रही हैं. जांच के रिजल्ट आने में 5-6 घंटे लग रहे हैं. हम एयरपोर्ट पर काफी समय बिता रहे हैं, लेकिन नए दिशा निर्देशों के बीच प्रक्रिया सुचारू है.

इन देशों से आने वालों की जांच जरूरी

सरकार ने दक्षिण अफ्रीका, चीन, बोत्सवाना, यूके और अन्य यूरोपीय देशों, ब्राजील, इज़राइल, मॉरीशस, न्यूजीलैंड, जिम्बाब्वे, सिंगापुर, इज़राइल और 'जोखिम वाले' देशों से आने वालों के लिए कोविड -19 टेस्ट अनिवार्य कर दिया है. इन देशों से आने वाले सभी यात्रियों का अनिवार्य रूप से टेस्ट हो रहा है. इसी वजह से कतारें लग रही हैं. उदाहरण के लिए यदि कोई यूके से भारत सीधी उड़ान से दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरता है, तो सामान्य यात्रा का समय नौ घंटे है, लेकिन जांच और उसका रिजल्ट आने के साथ समय बढ़कर 14-15 घंटे हो जाएगा.

Advertisement

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा: 35 मशीनों से हो रही स्क्रीनिंग और टेस्टिंग

निरीक्षण करने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया

वहीं इस मामले पर स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर कहा कि IGI एयरपोर्ट नई दिल्ली में जोखिम वाले देशों से आने वाले यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर जांच व्यवस्थाओं की समीक्षा की. टर्मिनल -3 के अंदर 35 रैपिड आरटी-पीसीआर परीक्षण मशीनें काम कर रही हैं. इससे यात्रियों की स्क्रीनिंग और टेस्टिंग की जा रही है.

Advertisement
Advertisement