scorecardresearch
 

अमृत महोत्सव पोस्टर में नेहरू की फोटो ना होने पर भड़की कांग्रेस; ICHR ने दी ये सफाई

कांग्रेस की आपत्ति के बावजूद ICHR की वेबसाइट पर यही पोस्टर अभी भी लगा हुआ है. हालांकि, दावा किया जा रहा है कि महोत्सव से जुड़े 6-7 पोस्टर जारी किए जाने हैं, इनमें से दूसरे पोस्टर्स में जवाहर लाल नेहरू शामिल होंगे.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ICHR के पोस्टर से नेहरू की तस्वीर हटाने पर विवाद
  • ICHR ने कहा- विवाद गैर जरूरी

इंडियन काउंसिल ऑफ हिस्टॉरिकल रिसर्च (ICHR) के पोस्टर से देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू का चित्र हटाने पर कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति जताई है. पी चिदंबरम, शशि थरूर,  गौरव गोगोई, जयराम रमेश समेत कांग्रेस के कई नेताओं ने आजादी के अमृत महोत्सव से जुड़े पोस्टर पर नेहरू की फोटो ना होने पर ICHR और सरकार पर निशाना साधा. कांग्रेस का कहना है कि पोस्टर में महात्मा गांधी, सरदार वल्लभ भाई पटेल, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, राजेंद्र प्रसाद, मदनमोहन मालवीय और सावरकर के चित्र हैं तो नेहरू का क्यों नहीं. 

कांग्रेस की आपत्ति के बावजूद ICHR की वेबसाइट पर यही पोस्टर अभी भी लगा हुआ है. हालांकि, दावा किया जा रहा है कि महोत्सव से जुड़े 6-7 पोस्टर जारी किए जाने हैं, इनमें से दूसरे पोस्टर्स में जवाहर लाल नेहरू शामिल होंगे. 

यह विवाद गैर जरूरी- ICHR 

ICHR के डायरेक्टर डॉ. ओम जी उपाध्याय ने नेहरू की तस्वीर ना होने पर कहा कि इस मुद्दे पर विवाद अनावश्यक है. उन्होंने कहा, आने वाले पोस्टर्स में नेहरू को दिखाया जाएगा. हम आंदोलन में किसी की भूमिका को कम करने की कोशिश नहीं कर रहे हैं, पोस्टर आजादी का अमृत महोत्सव समारोह के हिस्से के रूप में जारी किए गए कई पोस्टर्स में से एक था. 

बाकी पोस्टर्स में होगी नेहरू की तस्वीर

उन्होंने कहा, समारोह के 6-7 पोस्टर्स वेबसाइट पर डाले जाएंगे. स्वतंत्रता संग्राम की सभी धाराओं के अधिकांश प्रतिनिधि व्यक्तित्वों को इसमें शामिल किया गया है. एक दो दिन में यह ठीक हो जाएगा. अमृत महोत्सव देश की आजादी के 75 साल पूरे होने पर मनाया जा रहा है. इंडियन काउंसिल ऑफ हिस्टॉरिकल रिसर्च एक स्वायत्त संगठन है, इसे 1972 में स्थापित किया गया था. आईसीएचआर का गठन इतिहासकारों के साथ एक साहित्यिक और धर्मार्थ समाज के रूप में किया गया था.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement