scorecardresearch
 

'दिल ये मेरा...' IAS पति-डॉक्टर पत्नी का रोमांटिक वीडियो वायरल

वीडियो शेयर करते हुए महरीन ने IAS पति अतहर आमिर के लिए एक प्यार भरा मैसेज भी लिखा. उन्होंने लिखा- जब आप सही व्यक्ति से मिलते हैं तब ये गीत अंततः समझ में आते हैं. इसके साथ उन्होंने लव इमोजी भी शेयर की. वीडियो को अब तक 28 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.

Advertisement
X
IAS अतहर आमिर खान और डॉक्टर महरीन काजी (Pic- Instagram)
IAS अतहर आमिर खान और डॉक्टर महरीन काजी (Pic- Instagram)

IAS अधिकारी अतहर आमिर खान और उनकी पत्नी, डॉक्टर महरीन काजी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. महरीन ने पति अतहर के साथ ये रोमांटिक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

वीडियो में महरीन, सफेद रंग का लहंगा पहने नजर आ रही हैं, जबकि अतहर ने काले रंग की ड्रेस पहन रखी है. बैकग्राउंड में 'दिल ये मेरा तेरे दिल से जा मिला है...' सॉन्ग बज रहा है. 

वीडियो शेयर करते हुए महरीन ने अतहर के लिए एक प्यार भरा मैसेज भी लिखा. उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा- जब आप सही व्यक्ति से मिलते हैं और ये गीत अंततः समझ में आते हैं. इसके साथ उन्होंने लव इमोजी भी शेयर की है. वीडियो को अब तक 28 हजार से ज्यादा लाइक्स और सैकड़ों कमेंट मिल चुके हैं.  

बता दें कि IAS अतहर आमिर और डॉक्टर महरीन ने 1 अक्टूबर को शादी रचाई थी. शादी की सभी रस्में कश्मीर में सम्पन्न हुई थीं. शादी समारोह की तस्वीरें और वीडियोज को उनके फैंस ने खूब पसंद किया था और कपल को शुभकामनाएं दी थीं. हालांकि, शादी से पहले से ही ये जोड़ी सोशल मीडिया पर छाई हुई है. कपल अक्सर अपनी फोटोज और वीडियोज फैंस के साथ साझा करते रहते हैं.

Advertisement

 
अतहर और महरीन दोनों ही कश्मीर के रहने वाले हैं. महरीन पेशे से डॉक्टर हैं और वर्तमान में दिल्ली के एक अस्पताल में कार्यरत हैं. वहीं, IAS अतहर श्रीनगर म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन के कमिश्नर हैं.

पति-पत्नी दोनों ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. महरीन काजी को इंस्टाग्राम पर 3 लाख 70 हजार से अधिक लोग फॉलो करते हैं, जबकि अतहर आमिर के 7 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.

मालूम हो कि IAS अतहर आमिर खान की ये दूसरी शादी है. उनकी पहली शादी आईएएस टीना डाबी (IAS Tina Dabi) से हुई थी. लेकिन IAS Tina Dabi के साथ उनका रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चल सका था. कुछ महीने पहले टीना डाबी ने भी दूसरी शादी कर ली थी.

कचरा बीनने वाली महिला की शख्स ने यूं की मदद, देखें दिल छूने वाला Video

Advertisement
Advertisement