scorecardresearch
 

आज का दिन : 'आंतरिक लोकतंत्र' का संदेश देने में कितनी कामयाब हुई कांग्रेस?

कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव जीते मल्लिकार्जुन खड़गे आज कुर्सी संभालेंगे। आंतरिक लोकतंत्र का संदेश देनें में कितनी कामयाब हुई कांग्रेस? किस इंटरनैशनल रिपोर्ट में कहा गया कि भारत में पब्लिक ट्रांसपोर्ट में ट्रेवल करने वाली 80% महिलाएं सेक्सुअल हरैसमेंट का शिकार होती हैं? बिहार में RJD और JDU के आपस में मर्ज हो जाने की ख़बरों में है कितना दम?

Advertisement
X
f
f

आजतक रेडियो के मॉर्निंग न्यूज़ पॉडकास्ट 'आज का दिन' में सुनेंगे - कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव जीते मल्लिकार्जुन खड़गे आज कुर्सी संभालेंगे। आंतरिक लोकतंत्र का संदेश देनें में कितनी कामयाब हुई कांग्रेस? किस इंटरनैशनल रिपोर्ट में कहा गया कि भारत में पब्लिक ट्रांसपोर्ट में ट्रेवल करने वाली 80% महिलाएं सेक्सुअल हरैसमेंट का शिकार होती हैं? बिहार में RJD और JDU के आपस में मर्ज हो जाने की ख़बरों में है कितना दम?

आजतक रेडियो पर हम रोज़ लाते हैं देश का पहला मॉर्निंग न्यूज़ पॉडकास्ट ‘आज का दिन’ जहां आप हर सुबह अपने काम की शुरुआत करते हुए सुन सकते हैं आपके काम की ख़बरें और उन पर क्विक एनालिसिस. साथ ही, सुबह के अख़बारों की सुर्ख़ियाँ और आज की तारीख में जो घटा, उसका हिसाब किताब. आगे लिंक भी देंगे लेकिन पहले जान लीजिए कि आज के एपिसोड में हमारे पॉडकास्टर जमशेद क़मर सिद्दीक़ी किन ख़बरों पर बात कर रहे हैं?

कांग्रेस में आज टूटेगी 25 साल पुरानी परंपरा
तमाम उलट फेर हुए , सियासी पासे फेंके गए और इनमें कांग्रेस को मलिकार्जुन खड़गे के रूप में अपना नया और गैर-गांधी अध्यक्ष मिला 18 अक्टूबर को. आज खड़गे आधिकारिक रूप से अध्यक्ष पद का कार्यभार संभालेंगे. कांग्रेस पार्टी इस मौके को बड़ा करने की तयारी में है. भारत जोड़ो यात्रा शुरू होने के बाद ये पहला मौका होगा जब राहुल गांधी यात्रा छोड़कर दिल्ली आएंगे. पार्टी के कई दिग्गज नेता भी मौजूद होंगे. तो सुबह दस बजे होने जा रही इस ताजपोशी से पहले क्या तैयारिया है ये बता रही हैं कांग्रेस से जुड़ी खबरों को कवर करने वाली आजतक रेडियो रिपोर्टर सुप्रिया भारद्वाज। 

Advertisement

 

 

अस्सी फीसदी महिलाएं सेक्शुअल हैरेसमेंट की शिकार
वर्ल्ड बैंक की एक रिपोर्ट आई है जो बता रही है कि सुविधाओं से इतर पब्लिक ट्रांसपोर्ट में महिलाओं की सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं है. आंकड़ों के अनुसार पब्लिक ट्रांसपोर्ट में ट्रेवल करने वाली 80 फीसदी महिलाएं किसी न किसी तरह से सेक्सुअल हरैसमेंट का शिकार हैं. इनमें कई बड़े शहर भी शामिल हैं. इंडिया टुडे के डेटा इंटेलिजेंस यूनिट के मेम्बर सम्राट शर्मा इस रिपोर्ट को समझा रहे हैं। 

JDU-RJD मर्ज होने की ख़बरों में कितना दम?
बिहार में एक नई बहस छिड़ गई है. कयास लगाए जा रहे हैं कि आरजेडी और जेडीयू विलय करके एक नई पार्टी के ऐलान कर सकती हैं. हालांकि अभी इस पर आधिकारिक तौर पर किसी नेता का बयान नहीं आया है. ऐसी ही बातें 2015 में शुरू हुई थीं जब लालू और नीतीश ने साथ आ कर चुनाव लड़ा था लेकिन तब से तो नीतिश बीजेपी के साथ सरकार बनाकर वापस भी आ गए. तो इन सुगबुगाहटों में कितना दम है बता रहे हैं पटना में सीनियर जर्नलिस्ट संतोष सिंह। 

इसके अलावा सुनिए आज के अखबार में देश दुनिया की सुर्खियां और इतिहास में आज की तारीख की अहमियत, क्या-क्या हुआ था आज की तारीख में, सुनिए सूरज कुमार से
 

Advertisement
Advertisement