> इन रंगों से भी सुन्दर हो जिंन्दगी आपकी,
हमेशा महकती रहे यही दुआ हैं हमारी,
कभी न बिगड़ पाए ये रिश्तो के प्यार की होली
ए-मेरे यार आप सबको मुबारक हो होली!
> लाल हो या पीला, हरा हो या नीला, सुखा हो या गीला,
एक बार रंग लग जाए तो हो जाए रंगीला.
> अच्छा हुआ जो गुजर गया फरवरी महीना
ये अंग्रेजी मोहब्बत का महीना था साहब
राधा कृष्ण का प्रेम तो अब चढ़ेगा,
रसिया पर फागुन का रंग जब चढ़ेगा
होली की बधाई!
रंगों के त्योहार पर घोलें खुशी के रंग, अपने करीबियों को इस अंदाज में दें होली की शुभकामनाएं
> रंगों की वर्षा, गुलाल की फुहार
सूरज की किरणें, खुशियों की बौछार
चन्दन की खुशबु, अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको होली का त्योहार
> चली पिचकारी, उड़ा गुलाल
रंग बरसे नीले, हरे, लाल
मुबारक हो आपको होली का त्योहार!
> होली के खूबसूरत रंगों की तरह,
आपको और आपके पूरे परिवार को,
हमारी तरफ से बहुत-बहुत रंगों भरी उमंगो भरी शुभकामनाएं.