scorecardresearch
 

Rain Alert: इन 8 राज्यों में 20 जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी, IMD ने जारी किया ये अलर्ट

मौसम विभाग ने 20 जुलाई तक कई राज्यों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसमें मध्य महाराष्ट्र, तेलंगाना, तटीय कर्नाटक, आंतरिक दक्षिणी कर्नाटक और तटीय आंध्र प्रदेश और यनम शामिल हैं.

Advertisement
X
Weather Update
Weather Update

आधे से ज्यादा हिंदुस्तान में बारिश कम हो रही है लेकिन इसके बाद भी सैलाब ही सैलाब है क्योंकि कहीं बारिश नहीं भी हो रही है तो नदियों में ऊपर से आने वाली बाढ़ पूरे इलाके को डुबो रही है. जहां बारिश हो रही है, वहां चंद मिनटों के अंदर सैलाब आ रहा है. अब मौसम विभाग ने एक बार फिर कुछ राज्यों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है.

कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक

मौसम विभाग ने 20 जुलाई तक कई राज्यों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसमें मध्य महाराष्ट्र, तेलंगाना, तटीय कर्नाटक, आंतरिक दक्षिणी कर्नाटक और तटीय आंध्र प्रदेश और यनम शामिल हैं. वहीं, 18 जुलाई को सौराष्ट्र और कच्छ, गुजरात, उत्तराखंड और पूर्वी राजस्थान में तेज बारिश का अलर्ट है और 18 और 19 जुलाई को कोंकण और गोवा, केरल और माहे में बारिश का अलर्ट है.

कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट

कल 8 राज्यों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट

दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का क्या है हाल, देखें खास कवरेज

इसके अलावा 19 जुलाई और 20 जुलाई को छत्तीसगढ, विदर्भ  ओडिशा में व 20 जुलाई को कोंकण और गोवा, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, असम और मेघालय में व 19-20 जुलाई को ओडिशा में बारिश का अलर्ट है. आज यानी 17 जुलाई की बात करें तो आज भी दक्षिणी कर्नाटक, सौराष्ट्र और कच्छ, केरल और माहे, गुजरात, कोंकण और गोवा, पश्चिमी मध्य प्रदेश, उत्तराखंड और पूर्वी राजस्थान में बारिश का ऑरेंज अलर्ट है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement