कृषि कानून के खिलाफ किसानों के देशव्यापी आंदोलन के बीच सरकार की ओर से लगातार किसानों को मनाने की कोशिश की जा रही है. किसानों के मुद्दे पर गृह मंत्री अमित शाह और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की बैठक हो रही है. इस मीटिंग में कैबिनेट सेक्रेटरी राजीव गाबा, गृह सचिव अजय भल्ला भी मौजूद हैं.
इसी कड़ी में हरियाणा के कुछ किसान नेता सोमवार को केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात करेंगे. हरियाणा युवा किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष और पूर्व विधायक नरेश यादव की अगुवाई में आज कृषि मंत्री से मुलाकात होगी, जिसमें ताजा कृषि कानूनों पर चर्चा की जाएगी.
आपको बता दें कि केंद्र सरकार लगातार अलग-अलग राज्यों के किसानों से मुलाकात कर रही है और कृषि कानूनों को लेकर मंथन कर रही है. इससे पहले कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने उत्तराखंड के किसानों से मुलाकात की थी, जिसमें किसानों ने कृषि कानूनों का समर्थन किया था.
सरकार की ओर से लगातार जारी है कोशिश
इससे पहले उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कुछ किसान नेताओं से कृषि मंत्री मुलाकात कर चुके हैं. गौरतलब है कि किसानों और सरकार के बीच कृषि कानून को लेकर कई दौर की चर्चा हो चुकी है, सरकार की ओर से लिखित प्रस्ताव भी दिया गया है लेकिन कोई बात नहीं बनी है.
सरकार की ओर से बीते दिन केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी कुछ किसान संगठनों से मुलाकात की थी. इस मुलाकात के बाद किसानों ने दिल्ली-नोएडा के चिल्ला बॉर्डर को खाली करने का भरोसा दिया था. सोमवार को भी कुछ किसान लखनऊ में राजनाथ सिंह के आवास पर जाएंगे और वहां उन्हें कृषि कानून के मसले पर ज्ञापन देंगे.
सरकार की ओर से बार-बार कहा जा रहा है कि वो हर मसले पर चर्चा को तैयार है, किसान अपने आंदोलन को खत्म करें और संशोधनों को स्वीकार करें. लेकिन किसान अब सिर्फ कानून रद्द करने की मांग पर अड़ गए हैं.