scorecardresearch
 

Happy Teddy day 2022: 'कुछ एहसासों के साये दिल को छू जाते हैं', इन मैसेजेस के जरिए अपने पार्टनर को करें टेडी डे विश

Teddy day wishes: टेडी-डे के दिन आप अपनी गर्लफ्रेंड को सॉफ्ट टॉय गिफ्ट कर अपने दिल की बात बता सकते हैं. अगर आप भी आज ऐसा कुछ करने जा रहे हैं. तो हम आपके लिए कुछ शायरियां और मैसेज लेकर आए हैं. इनकी मदद से आप अपने दिल की बात आसानी से कह सकते हैं. 

Advertisement
X
Happy Teddy day Wishes Images 2022
Happy Teddy day Wishes Images 2022

Happy Valentine Teddy day Wishes 2022, 10 Feb 2022: वैलेंटाइन वीक का आज चौथा दिन है. इस दिन को टेडी डे (Teddy Day 2022) के रूप में मनाया जाता है. वैसे तो पूरे वैलेंटाइन वीक में ही लोग अपने पार्टनर से प्यार का इजहार करते हैं, लेकिन टेडी डे के दिन आप अपनी गर्लफ्रेंड को सॉफ्ट टॉय गिफ्ट कर अपने दिल की बात बता सकते हैं. अगर आप भी आज ऐसा कुछ करने जा रहे हैं. तो हम आपके लिए कुछ शायरियां और मैसेज लेकर आए हैं. इनकी मदद से आप अपने दिल की बात आसानी से कह सकते हैं. 

Teddy Day Wishes 2022

> तेरी मेरी दोस्ती का अफसाना भी है, 
इस में प्यार का खज़ाना भी है, 
इसलिए चाहते हैं आपसे टेडी बियर मांगना, 
और आज तो मांगने का बहाना भी है.
Happy Teddy Day

> कुछ एहसासों के साये दिल को छु जाते हैं, 
कुछ मंज़र दिल में उतर जाते हैं, 
बेजान गुलशन में भी फूल खिल जाते हैं, 
जब ज़िन्दगी में आप जैसे दोस्त मिल जाते है.
Happy Teddy Day 2022

> आज मिले तो लब पर शिकवे आ गये.. 
फिर खामोशी हमारे बीच आ गयी.. 
हम खड़े रहे बहुत देर तक और वो चले गये..  
हम ख़फा खफा से यों उलझे रहे और वो प्यारा से टेडी ले कर आ गये.
Happy Teddy Day 2022

> दिल करता है तुम्हें अपनी
बाहों में भर लूं 
तुझे टेडी बियर बनाकर
हमेशा अपने पास रखलूं 
Happy Teddy day My Dear!!

Advertisement


सब तेरे मोहब्बत की इनायत है वरना !!
मैं क्या.. मेरा दिल क्या.. मेरा टेडी क्या.. मेरी शायरी क्या !!
Happy Teddy Day

वो प्यारी सी हंसी वो उसका खिलखिलाना,
बड़ी मासूमियत से यूं नज़रें मिलाना,
जो देखूं मैं उसको, तो उसका शरमाना,
मेरे दिल में हज़ारों उमंगें जगाना. 
Happy Teddy Day

ये भी पढ़ें - 

Advertisement
Advertisement