scorecardresearch
 

Teacher's Day को बनाएं खास, इन स्पेशल मैसेज से दें शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं

Teacher's Day wishes in Hindi: देश भर में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस (Teacher's Day) मनाया जाता है. शिक्षक दिवस के मौके पर लोग अपने गुरु, शिक्षक या टीचर्स को गिफ्ट्स एवं उपहार देकर स्पेशल महसूस कराते हैं. इस मौके पर आप अपने गुरु एवं शिक्षक को Facebook, WhatsApp, पर स्पेशल मैसेज भेजकर टीचर्स डे की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

Advertisement
X
Happy Teacher's Day 2023
Happy Teacher's Day 2023

Teacher's Day Wishes in Hindi: बच्चे का पहला गुरु मां-बाप को गुरु माना गया है. इसके बाद जब बच्चा स्कूली शिक्षा के लिए विद्यालय जाता है तो शिक्षक उसे सब्जेक्ट का ज्ञान देने के साथ आगे बढ़ने के लिए मार्गदर्शित करते हैं. अज्ञान से ज्ञान की ओर ले जाने वाले गुरु को भगवान का दर्जा दिया जाता है. देश के पहले उपराष्ट्रपति और पूर्व राष्ट्रपति, दार्शनिक सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के मौके पर 5 सितंबर को हर साल शिक्षक दिवस मनाया जाता है. इस दिन लोग अपने गुरु, शिक्षक या टीचर्स को गिफ्ट्स एवं उपहार देकर स्पेशल महसूस कराते हैं. इस मौके पर आप अपने गुरु एवं शिक्षक को Facebook, WhatsApp, पर स्पेशल मैसेज भेजकर टीचर्स डे की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

> गुरु तेरे उपकार का
कैसे चुकाऊं मैं मोल
लाख कीमती धन भला
गुरु हैं मेरे अनमोल 
Happy Teachers Day 2023

 

> अक्षर-अक्षर हमें सिखाते 
शब्द-शब्द का अर्थ बताते
कभी प्यार से कभी डांट से
जीवन जीना हमें सिखाते 
Happy Teachers Day 

 

> जिसे देता है हर व्यक्ति सम्मान
जो करता है वीरों का निर्माण
जो बनाता है इंसान को इंसान
ऐसे गुरु को हम करते हैं प्रणाम 
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं 

 

> गुरु गोविन्द दोऊ खड़े, काके लागूं पांय
बलिहारी गुरू अपने गोविन्द दियो बताय 
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं 

 

> आप मेरे जीवन की प्रेरणा रहे हैं,
आपने हमेशा मुझे सत्य
और अनुशासन का पाठ पढ़ाया है
Happy Teacher Day 

 

> दिया ज्ञान का भंडार हमें
किया भविष्य के लिए तैयार हमें
हैं आभारी उन गुरुओं के हम
जो किया कृतज्ञ अपार हमें
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं 

Advertisement

 

> गुरु बिना ज्ञान कहां,
उसके ज्ञान का आदि न अंत यहां
गुरु ने दी शिक्षा जहां 
उठी शिष्टाचार की मूरत वहां 
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं 

 

> शिक्षा से बड़ा कोई वरदान नहीं है
गुरु का आशीर्वाद मिले
इससे बड़ा कोई सम्मान नहीं 
Happy Teacher Day 2023

 

> दिया ज्ञान का भंडार मुझे
किया भविष्य के लिए तैयार मुझे
जो किया आपने उस उपकार के लिए
नहीं शब्द मेरे पास आभार के लिए
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं 

 

> जीवन के हर अंधेरे में
रोशनी दिखाते हैं आप
बंद हो जाए सब दरवाजे
नए रास्ते दिखाते हैं आप
सिर्फ किताबी ज्ञान नहीं
जीवन जीना सिखाते हैं आप
Happy Teacher Day 2023

 

> गुमनामी के अंधेरे में था, पहचान बना दिया
दुनिया के गम से मुझे, अनजान बना दिया
उनकी ऐसी कृपा हुई 
गुरु ने मुझे एक अच्छा इंसान बना दिया  
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं 2023

Advertisement
Advertisement