Happy New Year 2022 Happy New Year 2022 Messages, quotes, wishes, sms, images, whatsapp status Live: नए साल के मौके पर लोग जश्न में डूब गए हैं. हालांकि, इस बार कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट के खतरे के बीच नया साल का जश्न मनाया जा रहा है. कई सरकारों ने कोविड पाबंदियों को लागू कर रखा है. इस बीच लोग Messages, Quotes, Hindi Wishes, SMS, Whatsapp Status के रजए से एक-दूसरे को नए साल 2022 की शुभकामनाएं दे रहे हैं. तो आइए आपको बताते हैं कुछ ऐसे ही मैसेजेस के बारे में.
पढ़ें, Happy New Year Wishes, Quotes, Messages Live Updates:
New Year 2022 Wishes:
हर साल आता है,
हर साल जाता है
इस नए साल में आपको वह सबकुछ मिले
जो आपका दिल चाहता है.
Happy New Year 2022
Happy New Year 2022: दिल से निकली दुआ है हमारी,
जिंदगी में मिलें आपको खुशियां सारी,
गम ना दे खुदा आपको कभी,
चाहे तो एक खुशी कम कर दे हमारी.
Happy New Year 2022
न कोई रंज का लम्हा किसी के पास आए
खुदा करे कि नया साल सब को रास आए
दस्तक दी, किसी ने कहा सपने लाया हूं,
खुश रहो आप हमेशा, इतनी दुआ लाया हूं.
Happy New Year 2022
Happy New Year Wishes: हम दुआ करते हैं कि इस नए साल की हर सुबह आपकी उम्मीद जगाए
हर दोपहर विश्वास दिलाए, हर शाम खुशिया लाए, और हर रात सुकून से भरी हो.
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं.
Happy New Year 2022
सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार;
आने वाला हर दिन लाए खुशियों का त्यौहार,
इस उम्मीद के साथ आओ भूलके सारे गम,
न्यू इयर 2022 को हम सब करें वेलकम.
हैप्पी न्यू इयर..”
हर साल आता है हर साल जाता है,
इस साल आपको वो सब मिले,
जो आपका दिल चाहता है,
नव वर्ष 2022 की मंगलकामनाएं
रोशनी को अंधेरे से पहले,
दिलों को धड़कने से पहले,
प्यार को मुहोब्बत से पहले,
खुशी को गम से पहले,
आपको और आपके परिवार के,
हैप्पी न्यू ईयर 2022 सबसे पहले…
दिल से निकली दुआ है हमारी,
जिंदगी में मिलें आपको खुशियां सारी,
गम ना दे खुदा आपको कभी,
चाहे तो एक खुशी कम कर दे हमारी.
Happy New Year 2022
इस नए साल में आओ हम हर पुरानी ग़लती सुधार कर
नए उम्मीद के साथ अपनी ज़िन्दगी को बेहतर बनाये
हमारी तरफ से आपको नया साल Advance में मुबारक
हम दुआ करते हैं कि इस नए साल कि हर सुबह आपकी उम्मीद जगायें,
हर दोपहर विश्वास दिलाये,
हर शाम खुशिया लाये,
और हर रात सुकून से भरी हो.
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं.
आई हैं बहारे, नाचे हम और तुम,
पास आये खुशियाँ और दूर जाए ग़म
चारो तरफ नव बरस की खुशियाँ हैं छाई
नव वर्ष 2022 की Advance में शुभकामनाएं.
नए रंग हों नयी उमंगें आंखों में उल्लास नया
नए गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नया
नए वर्ष में चलो पुराने मौसम का हम बदलें रंग
नई बहारें लेकर आये जीवन में मधुमास नया
नए वर्ष की Advance में शुभकामनाएं.
आपकी आंखों में सजे हैं जो भी सपने,
और दिल में छुपी हैं जो भी अभिलाषाएं,
यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए,
आपके लिए यही है हमारी शुभकामनाएं!
नव वर्ष की शुभकामनाएं!