scorecardresearch
 

Janmashtami Wishes: 'माखन चोर जिनका नाम...', कृष्ण जन्माष्टमी पर अपनों को भेजें ये प्यार भरे शुभकामना संदेश

आज यानी 06 सितंबर को देश के कई हिस्सों में कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जा रहा है. इस शुभ मौके पर अगर आप अपनों को बधाई देना चाहते हैं, तो हम आपके लिए लाए हैं कुछ चुनिंदा संदेश. जिनके जरिए आप कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

Advertisement
X
Happy Krishna Janmashtami
Happy Krishna Janmashtami

देश के कई हिस्सों में आज यानी 06 सितंबर को जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जा रहा है. हर साल भाद्रपद मास की कृष्ण पक्ष की अष्टमी को कान्हा का जन्मदिन आता है और इसे भारत में लोग अलग-अलग रीति-रिवाजों के साथ सेलिब्रेट करते हैं. आप इस शुभ मौके पर अपने दोस्तों, परिवारवालों और करीबियों को शुभकामना संदेश भेज सकते हैं. हम आपके लिए लेकर आए हैं कान्हा के जन्मदिवस पर खास संदेश. 

>मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है, 
करते हो तुम कन्हैया, मेरा नाम हो रहा है. 
अपनी कृपा सदैव सब पर बनाए रखना. 
कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई !

>ब्रज के दुलारे, यशोदा मैया की आंखों के तारे, 
राधा और गोपियां उन्हें सखा कहकर पुकारे 
ऐसे मनमोहक हैं श्रीकृष्ण हमारे ! 
कृष्ण जन्माष्टमी 2023 की बधाई !

>कण कण में है उनका वास, गोपियों संग जो रचाये रास, 
देवकी यशोदा हैं जिनकी मइया, वो हैं हमारे कृष्ण कन्हैया. 
कृष्ण जन्माष्टमी 2023 की बधाई !

>राधा की चाहत है कृष्ण, उसके दिल की विरासत है कृष्ण, 
चाहें कितना भी रास रचा ले कृष्ण, दुनिया तो फिर भी कहती है, 
राधे-कृष्ण, राधे-कृष्ण
हैप्पी जन्माष्टमी

>माखन का कटोरा, मिश्री का थाल, मिट्टी की खुशबू,
बारिश की फुहार, राधा की उम्मीदें, कृष्ण का प्यार, 
मुबारक हो आपको, जन्माष्टमी का त्यौहार

Advertisement

>बंसी की धुन पर सब दुख हरने वाला
वो मुरली मनोहर आने वाला है 
कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं !

>चेहरे पर नटखट मुस्कान
गोपियों की वो हैं जान
यशोदा का हैं वो मान
वो है प्यारा कन्हैया
पूरे करता है अपने भक्तों का अरमान !

>राधा संग गोपियों की चाहत है कान्हा,
हमारे हृदय की विरासत है कान्हा !
Happy Janmashtami 2023!

>श्री कृष्ण और माखन चोर जिनका नाम
गोकुल है जिनका धाम, ऐसे सुंदर नैनो वाले
श्री कृष्ण भगवान को हम सब का प्रणाम!
कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं !

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement