Happy Holi 2022 Wishes: होली प्रमुख धार्मिक त्योहारों में से एक है. यह रंगों का त्योहार है. इस साल होली 18 मार्च 2022 को पड़ रही है. ऐसे में बजारों में चारों तरफ रंगों और पिचकारियों से सजी दुकाने नजर आने लगी हैं. इस त्योहार का इंतजार देश में लाखों लोगों बेसब्री से करते हैं. होली का हिंदू धर्म में भी विशेष महत्व है क्योंकि ये प्रहलाद और होलिका की कहानी के माध्यम से बुराई पर अच्छाई की जीत की पुष्टि करता है. इस मौके पर हम आपके लिए कुछ खास संदेश लेकर आए जिन्हें भेजकर आप अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को होली की शुभकामनाएं दे सकते हैं....
>खुशियों से भर दे सबकी झोली
आपके जीवन को रंग दे ये होली!
>सभी रंगों का रास है होली,
मन का उल्लास है होली
जीवन में खुशियां भर देती है,
बस इसीलिए तो खास है होली.
हैप्पी होली
>रंगों से भी रंगीन जिंदगी है हमारी,
रंगीली रहे यह बंदगी हमारी,
कभी न बिगड़े या प्यार की रंगोली।
ऐ मेरे यार हैप्पी होली!
>पूर्णिमा का चाँद, रंगो की डोली,
चाँद से उसकी, चांदनी बोली,
खुशियों से भरे, आपकी झोली,
मुबारक हो आपको, रंग-बिरंगी होली !!
>निकलो गलियों में बना कर टोली
भिगा दो आज हर एक की झोली
कोई मुस्कुरा दे तो उसे गले लगा लो
वरना निकल लो, लगा के रंग कह के हैप्पी होली
>इस से पहले होली की शाम हो जाए,
बधाइयों का सिलसिला आम हो जाए,
भीड़ मे शामिल हमारा नाम हो जाए
क्यू ना होली की अभी से राम राम हो जाए
>नेचर का हर रंग आप पे बरसे
हर कोई आपसे होली खेलने को तरसे
रंग दे आपको मिल के सारे इतना
की आप वो रंग उतारने को तरसे
ये भी पढ़ें -