scorecardresearch
 

Halla Bol में बनारस के छात्र ने कांग्रेस प्रवक्ता को बताया लोन मिलने का एक्सपीरियंस, बोले- नौकरी मुश्किल से मिलेगी

बनारस के छात्र ने कांग्रेस प्रवक्ता से सवाल पूछते हुए कहा कि आप बीजेपी के हर एक डेवलपमेंट वर्क पर सवाल उठाते हैं. चाहे वो न्यू एजुकेशन पॉलिसी हो, चाहे वो सड़कें बनाना हो. आपने बैंकों खोली लेकिन उनका सुचारू रूप से काम करना भी जरूरी है. बनारस में आज से 10-15 साल पहले का देखा जाए तो वहां एजुकेशन लोन लेना बहुत मुश्किल था. लेकिन आज मैं अपने यहां छोटे से बैंक गया लोन लेने गया.

Advertisement
X
'हल्ला बोल' में बनारस के छात्र ने कांग्रेस प्रवक्ता को लोन मिलने का एक्सपीरियंस बताया
'हल्ला बोल' में बनारस के छात्र ने कांग्रेस प्रवक्ता को लोन मिलने का एक्सपीरियंस बताया

आजतक के खास शो 'हल्ला बोल' में शुक्रवार को बनारस के एक छात्र ने कांग्रेस प्रवक्ता को 10 साल पहले लोन लेने और आज के समय में लोन लेने का एक्सपीरियंस बताते हुए सवाल पूछा. इस पर कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वहां (वाराणसी) मार्जिनल वोट से यहां जीत पाए हैं. एजुकेशन लोन मिलना तो आसान हो गया होगा लेकिन नौकरी मुश्किल हो गई है.

दरअसल, बनारस के छात्र ने कांग्रेस प्रवक्ता से सवाल पूछते हुए कहा कि आप बीजेपी के हर एक डेवलपमेंट वर्क पर सवाल उठाते हैं. चाहे वो न्यू एजुकेशन पॉलिसी हो, चाहे वो सड़कें बनाना हो. आपने बैंकों खोली लेकिन उनका सुचारू रूप से काम करना भी जरूरी है. बनारस में आज से 10-15 साल पहले का देखा जाए तो वहां एजुकेशन लोन लेना बहुत मुश्किल था. लेकिन आज मैं अपने यहां छोटे से बैंक गया लोन लेने गया. और एक दिन में लोन प्रोसेस औऱ पास हो गया. तो आप बीजेपी के डेवलपमेंट पर बहुत आरोप क्यों लगाते हैं?

इस पर कांग्रेस प्रवक्ता अभय दुबे ने कहा कि प्रधानमंत्री जी बिल्कुल मार्जिनल वोट से बनारस में जीत पाए हैं. एजुकेशन लोन तो मिलना आसान हो गया होगा, मुझे नहीं पता लेकिन नौकरी मिलना मुश्किल हो गया है. आज जितने शिक्षित युवा बेरोजगार घूम रहे हैं, आप कल्पना नहीं कर सकते कि आजाद भारत में ऐसी परिस्थिति नहीं बनी. ये आरबीआई के पूर्व डिप्टी गवर्नर विरल आचार्य का आर्टिकल है, इसमें वो कह रहे हैं कि शीर्ष पांच जो कंपनियां हैं, उन्होंने ऐसी मोनोपोली स्थापित की है. इस मोनोपोली को नहीं तोड़ेंगे तो आपके रोजगार के रास्ते खत्म हो जाएंगे. 

Advertisement

कांग्रेस प्रवक्ता के मोनोपोली नेक्सस की वजह से महंगाई बढ़ने के आरोप पर बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि अडानी जी को पिछले एक साल में सबसे बड़ा पावर प्रोजेक्ट अशोक गहलोत की राजस्थान सरकार में मिला. सबसे बड़ा माइंस का कांट्रॅक्ट भूपेश बघेल की सरकार में ग्छत्तीसगढ़ में मिला. पोर्ट का सबसे बड़ा कांट्रॅक्ट मिला है केरल में, और अभी तेलंगाना में रेवंत रेड्डी जी ने कहा कि आइए अडानी जी. 

यहां देखें आजतक का खास शो 'हल्ला बोल'-

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement