scorecardresearch
 

IRCTC: लखनऊ से आज रवाना होगी गुरुकृपा यात्रा स्पेशल ट्रेन, जानें स्टॉपेज और खासियत

भारत गौरव भारतीय रेल की टूरिस्ट सर्किट ट्रेनें हैं. जो भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, ऐतिहासिकता और प्राकृतिक सुन्दरता से भरपूर नगरों के दर्शन कराती हैं. अब तक लगभग 22 राज्यों और चार केंद्रशासित प्रदेशों को कवर करते हुए देश के विभिन्न भागों से 26 भारत गौरव ट्रेनें चलाई जा चुकी हैं.

Advertisement
X
Bharat Gaurav Train
Bharat Gaurav Train

IRCTC Package: आईआरसीटीसी एक तरफ जहां देश-विदेश में स्थित पर्यटक स्थलों के भ्रमण के लिए टूर पैकेज चलाता है. वहीं, दूसरी तरफ देश के धार्मिक स्थलों के भ्रमण के लिए भी स्पेशल टूर पैकेज का संचालन करता है. इसी क्रम में आईआरसीटीसी सिख धर्म के धार्मिक स्थलों के भ्रमण के लिए भारत गौरव ट्रेन द्वारा गुरु कृपा यात्रा का संचालन करने जा रहा है. यह यात्रा आज यानी 5 अप्रैल को लखनऊ से शुरू हो रही है.

इन स्थानों का कराया जाएगा भ्रमण

सिख धर्म के श्रद्धालुओं एवं अन्य पर्यटकों के लिए आनंदपुर साहिब स्थित श्री केसगढ़ साहिब गुरुद्वारा एवं विरासत-ए-खालसा और श्री कीरतपुर साहिब गुरुद्वारा, सरहिन्द में श्री फतेहगढ़ साहिब, बठिंडा में श्री दमदमा साहिब, अमृतसर में श्री अकाल तख्त एवं स्वर्ण मन्दिर, नांदेड़ में तख्त सचखंड श्री हजूर साहिब, बीदर में गुरुद्वारा श्री गुरुनानक झीरा साहिब और पटना में गुरुद्वारा श्री हरमंदिर जी साहिब का भ्रमण कराया जाएगा.

‘गुरुकृपा यात्रा' के लिए भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन दस रात्रि और ग्यारह दिन के लिए 05 अप्रैल, 2023 को लखनऊ जंक्शन से नई दिल्ली के बीच चलाई जाएगी. इस यात्रा का शुभारंभ लखनऊ जंक्शन से 05 अप्रैल, 2023 को दोपहर बाद 17.40 बजे किया जाएगा.

इन रूटों से होकर गुजरेगी भारत गौरव ट्रेन

श्री गुरुकृपा यात्रा ट्रेन (भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन) विभिन्न स्टेशनों पर टूरिस्ट बोर्डिंग ठहराव प्रदान करते हुए 05 अप्रैल, 2023 को लखनऊ जंक्शन से शाम 5.40 बजे प्रस्थान करके सीतापुर से 7.40 बजे, शाहजहांपुर से 9.40 बजे, पीलीभीत से 11.40 बजे, दूसरे दिन 06 अप्रैल, 2023 को बरेली से रात 01.10 बजे, रामपुर से रात  01.45 बजे, मुरादाबाद से रात 02.45 बजे छूटकर टूरिस्ट हाल्ट के लिए आनंदपुर साहिब रात 10.00 बजे पहुंचेगी.

Advertisement

तीसरे दिन 07 अप्रैल, 2023 को यह गाड़ी आनंदपुर साहिब से 12.30 बजे प्रस्थान कर सरहिंद दोपहर 2.30 बजे पहुंचकर टूरिस्ट हाल्ट करते हुए सरहिंद से रात 9.00 बजे छूटकर चौथे दिन 08 अप्रैल, 2023 को बठिंडा सुबह  05.00 बजे पहुंचेगी.

08 अप्रैल, 2023 को 05.00 बजे से रात 9.00 बजे तक बठिंडा में टूरिस्ट हाल्ट देते हुए बठिंडा से रात 9.00 बजे छूटकर पांचवे दिन 09 अप्रैल, 2023 को सुबह 07.00 बजे अमृतसर पहुंचेगी तथा रात 9.00 बजे तक टूरिस्ट हाल्ट देते हुए रात 9.00 बजे प्रस्थान करेगी. 

छठवें दिन 10 अप्रैल, 2023 को दिन/रात्रि यात्रा करते हुए सातवें दिन 11 अप्रैल, 2023 को प्रातः 05.00 बजे नांदेड़ पहुंचकर टूरिस्ट हाल्ट देते हुए  रात 10.00 बजे छूटेगी. आठवें दिन 12 अप्रैल, 2023 को बीदर स्टेशन पर 05.00 बजे पहुंचकर टूरिस्ट हाल्ट देते हुये 14.30 बजे छूटेगी.

नौवें दिन 13 अप्रैल, 2023 को दिन/रात्रि यात्रा करते हुये दसवें दिन 14 अप्रैल, 2023 को 05.00 बजे पटना पहुंचकर टूरिस्ट हाल्ट देते हुए रात 11.00 बजे छूटेगी. यात्रा की समाप्ति पर यात्रियों को उनके गंतव्य पर उतारते हुए ग्वारहवें दिन 15 अप्रैल, 2023 को लखनऊ जंक्शन दोहपर 1.45 बजे पहुंचेगी और यहां से दोपहर 2.15 बजे छूटकर सीतापुर से दोपहर 4.35 बजे, शाहजहांपुर से शाम 6.30 बजे, पीलीभीत से शाम 7.50 बजे, बरेली से रात 9.10 बजे, रामपुर से 22.05 बजे तथा मुरादाबाद से 22.45 बजे छूटकर बारहवें दिन 16 अप्रैल, 2023 को नई दिल्ली 03.30 बजे पहुंचेगी.

Advertisement

ट्रेन में मिलेंगी यह सुविधाएं:

इस गाड़ी में शयनयान श्रेणी के 09, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 01, जनरेटर सह लगेज यान के 02 तथा पेण्ट्रीकार के 01 कोच सहित कुल 14 अत्याधुनिक आरामदायक एल.एच.बी. कोच लगाए गए हैं. इस संदर्भ में पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे को मिलने वाली यह पहली भारत गौरव ट्रेन है, इस ट्रेन से क्षेत्र में धार्मिक, ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. इस ट्रेन के आधुनिक सुविधायुक्त एलएचबी कोचों में अतिरिक्त प्रावधान जैसे कि सभी कोचों में सीसीटीवी कैमरा एवं पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगाया गया है. एक स्लीपर कोच में पूजा घर भी बनाया गया है.सभी कोचों में फायर अलार्म सिस्टम एवं बेहतर राइडिंग कम्फर्ट के लिए एयर स्प्रिंग लगाया गया है.

अब तक कितनी संख्या में संचालित हो चुकी हैं भारत गौरव ट्रेनें?

भारत गौरव ट्रेनें भारतीय रेल की टूरिस्ट सर्किट ट्रेनें हैं. जो भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, ऐतिहासिकता और प्राकृतिक सुन्दरता से भरपूर नगरों के दर्शन कराती हैं. ये अब तक लगभग 22 राज्यों और चार केंद्रशासित प्रदेशों को कवर करते हुए देश के विभिन्न भागों से 26 भारत गौरव ट्रेनें चलाई जा चुकी हैं.

 

 

Advertisement
Advertisement