scorecardresearch
 

Guru Purnima 2025: आपसे सीखा और जाना, आपको ही गुरु माना... इन मैसेज से विश करें गुरु पूर्णिमा

Guru Purnima Wishes 2025: गुरु पूर्णिमा के अवसर पर अपने शिक्षकों, मेंटर्स और मार्गदर्शकों को मैसेज भेजकर आप अपने सम्मान और कृतज्ञता को भावपूर्ण तरीके से व्यक्त कर सकते हैं.

Advertisement
X
Guru Purnima 2025
Guru Purnima 2025

Guru Purnima 2025: गुरु पूर्णिमा का त्यौहार हमारे जीवन में गुरु की महत्ता को दर्शाता है. यह दिन ज्ञान, मार्गदर्शन और आशीर्वाद का प्रतीक है. अपने गुरुओं को सम्मानित करने और उनकी कृपा के प्रति आभार व्यक्त करने का ये सर्वोत्तम मौका होता है. अगर आप इस गुरु पूर्णिमा पर अपने गुरुओं को खास महसूस कराना चाहते हैं तो यहां कुछ सुंदर मैसेज दिए गए हैं, जिन्हें भेजकर आप अपनी शुभकामनाएं दे सकते हैं. इस साल गुरु पूर्णिमा आज यानी 10 जुलाई को मनाई जा रही है.

 

> गुरु आपके उपकार का
कैसे चुकाऊं मैं मोल
लाख कीमती धन भला
गुरु हैं मेरे अनमोल.

 

>आपसे सीखा और जाना 
आपको ही गुरु माना 
सीखा सब आपसे हमने 
कलम का मतलब भी आपसे जाना 
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं.

 

> जिसे देता हैं हर व्यक्ति सम्मान, जो करता हैं वीरों का निर्माण,
जो बनाता हैं इंसान को इंसान, ऐसे गुरु को हम करते हैं प्रणाम.

 

> सही क्या, गलत क्या, ये सबक पढ़ते है आप
झूठ क्या और सच क्या ये समझाते हैं आप
जब सूझता नहीं कुछ, राह सरल बनाते हैं आप.

 

> गुरु गोबिन्द दोउ खड़े काके लागूं पाएं
बलिहारी गुरु आपने गोबिन्द दियो बताय.

 

> जिसे देता हैं हर व्यक्ति सम्मान, जो करता हैं वीरों का निर्माण,
जो बनाता हैं इंसान को इंसान, ऐसे गुरु को हम करते हैं प्रणाम.

Advertisement

 

> वो नव जीवन देता सबको, नई शक्ति का संचार करे
जो झुक जाए उसके आगे, उसका ही गुरु उद्धार करे.

 

> विद्यालय है मंदिर मेरा, गुरु मेरे भगवान् हैं
हमारे हृदय में नित उनके लिए सम्मान है.

 

> नई राह दिखा कर हमको, सभी संशय मिटाता है
ज्ञान के सागर से भरा, बस वही गुरु कहलाता है.

 

>गुरु की महिम न्यारी है
अज्ञानता को दूर करके
ज्ञान की जोत जलाई है
गुरु की महिमा न्यारी है
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement