हिन्दुस्तान से लेकर पाकिस्तान तक इस वक्त सीमा हैदर और ग्रेटर नोएडा के सचिन की लव स्टोरी सुर्खियों में है. ऐसे में आज तक की टीम जकोबाबाद में उस घर तक पहुंची जहां सीमा हैदर का ससुराल है. वहां स्थानीय लोगों ने सीमा हैदर को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं. सीमा के एक पड़ोसी ने तो उस पर इंडियन एजेंट होने का भी आरोप लगाया है.
वहां एक पड़ोसी ने AajTak को बताया, ''सीमा हैदर पहले अपने परिवार के साथ हमारे यहां रहती थी. बहुत अच्छी लड़की थी. आना-जाना लगा रहता था, हमें नहीं पता था कि ऐसे चली जाएगी. वो यहीं पीछे गली में रहती थी. उसका पति सऊदी चला गया था.''
उस पड़ोसी ने कहा, ''मुझे उसके पति गुलाम हैदर के लिए बुरा लगता है, वो उसे हर महीने एक लाख रुपये भेजता था.' उस व्यक्ति ने कहा, 'यहां मोबाइल नहीं था. जब वो कराची गई तब गुलाम हैदर ने उसको मोबाइल खरीदकर दिया ताकि वो सऊदी में उससे बात कर सके. सीमा हैदर निकाह के बाद कुछ दिन ही यहां रही थी.''
वहीं, एक अन्य पड़ोसी इमरान ने कहा, ''गुलाम हैदर के माता-पिता यहां रहते हैं. हमारी मुलाक़ात सीमा से नहीं हुई कभी. लेकिन जब भी गुलाम गांव आता था तो फोन पर सीमा हैदर की फोटो दिखाता था.' '
उसने कहा, 'सीमा हैदर पहले यहां घूमती-फिरती थी. लोगों को यही पता था कि उसका शौहर बाहर दुबई में रहता है. जब खबर मीडिया में आई कि सीमा हैदर पाकिस्तान से हिंदुस्तान पहुंच चुकी है, तब हम यह देख कर चौंक गए. हमें लगा की सीमा पाकिस्तान से हिन्दुस्तान क्यों चली गई.'
इमरान ने बताया कि सीमा का शौहर 4 साल से बाहर रहता है और मुझे तो उस पर दया आती है. उसे सीमा को परिवार वालों के साथ रखना चाहिए था. उन्होंने कहा कि लोगों को तो यह भी शक है कि वो इंडियन एजेंट है क्योंकि 2019 से ही इस इलाके में नजर आई है. इसके पहले वो कहां थी यह बात किसी को नहीं पता.